How to

Meesho Par Order Cancel Kaise kare | How to Order Cancel on Meesho ?

परिचय:-

Meesho Par Order Cancel Kaise kare:- क्या आप भी Online Shoping करते है. इंटरनेट पर ऐसी हजारों sites है जहां पर आपको Online shoping करने का मौका दिया जाता है. आप घर बैठे-बैठे ही बाजार मे जाए बिना ही. सभी चीजों को अपने घर पर मँगवा सकते है. इंटरनेट पर हर समान के लिए अलग-अलग site है जहां से आप अपने घर का छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा समान online order कर सकते है. मगर दोस्तों यदि आप Meesho App का इस्तेमाल करके Shoping करते है. और किसी कारण से आप अपने से कीया हुआ order बाद मे cancel करना चाहते है. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है.

आज के इस खास लेख मे हम आपको Meesho Par Order Cancel Kaise kare या How to Order Cancel on Meesho के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. क्यूंकी कुछ यूजर्स messho पर order तो कर देते है मगर बाद मे उन्हे अपना order cancel करना होता है. लेकिन उन्हे इसके process के बारे मे नहीं पता होता है. तो आइए अब आपको इसके प्रोसेस के बारे मे जानकारी देते है.

Meesho Par Order Cancel Kaise kare

Meesho Par Order Cancel Kaise kare
Meesho Par Order Cancel Kaise kare

यदि आपने भी Meesho app पर कुछ गलत order कर दिया है या फिर आपका मन उसे order करने के बाद बदल गया है. और अब आप उस order को cancel करना चाहते है. तो ऐसा करने के लिए आपको ध्यान रखना होगा. की यदि आपका order Shipped हो चुका है तब आप इसे Cancel नहीं कर सकते है. कोई भी order यदि Shipped हो चुका है तो उसे Cancel करने के विकल्प आपको नहीं मिलता है, जबकि आप उसे Return कर सकते है. वह process कुछ अलग तरह से होता है. आइए पहले आपको बताते है की यदि आपका Order Shipped नहीं हुआ है तब आप उसे कैसे Cancel कर सकते है.

WhatsApp Block Number ka Msg Kaise Dekhe 

How to Order Cancel on Meesho

1- सबसे पहले फोन मे Meesho App को ओपन करके उस Product पर जाए जो आपने Order किया है.

2- यह आपको Product list मे देखने को मिल जाता है, इस Product के सामने बने Arrow पर क्लिक करे.

3- अब आपको यहाँ पर Show More के नीचे एक Cancel Order का बटन मिलता है, क्लिक करे.

4- अब आपसे यहाँ पर इसे Cancel करने का Reason पूछा जाता है, कोई भी एक Reason चुने.

5- अब आपको यहाँ पर Tell us More का बॉक्स मिलता है, जिसमे आप उस Product के बारे मे लिख सकते है.

6- इसके बाद आप नीचे दिए गए कैन्सल ऑर्डर के बटन पर क्लिक करे.

7- अब आपका यह Order cancel हो जाएगा.

तो कुछ इस तरह से आप अपने Meesho par order को cancel कर सकते है. लेकिन यदि आपका order shipped मे चला गया है. तो उसके बाद आप इसे कैसे कैन्सल करेंगे, आइए जानते है.

 ‘WhatsApp par ladki se kaise baat kare

Meesho par Shipped order cancel kaise kare

कई बार ऐसा होता है की जो आपको order cancel करना है वह Shipped मे चला जाता है. जिसके बाद से उसे cancel करने का विकल्प आपको नहीं मिलता है. तो ऐसे मे आपको यह order यदि नहीं चाहिए तो आप इसे रिटर्न कैसे करेंगे, आइए आपको बताते है.

1- सबसे पहले फोन मे Meesho App को ओपन करके उस Product पर जाए जो आपने Order किया है.

2- यह आपको Product list मे देखने को मिल जाता है, यहाँ पर आपको एक Help Center का बटन मिलता है, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Can i Cancel my order पर क्लिक कर देना है.

4- अब आपके पास 2 विकल्प होते है या तो आप call के माध्यम से अपने order को cancel कर सकते है या फिर chat करने के माध्यम से.

5- आप जिस भी तरीके से चाहे इनके customer care मे बात कर सकते है. और अपने order को cancel करवा सकते है.

तो कुछ इस तरह से आप Shipped हुए order को cancel कर सकते है.

Block WhatsApp Number ka Online and Last Seen kaise dekhe

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप Meesho App पर कीये गए Order को cancel कर सकते है. साथ ही आपको यह भी बताया है की आप किस तरह से Shipped हुए order को भी cancel करवा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button