How to

How to Recover Deleted Audio Recording from phone?

चाहे वह photo, video, apk, files या कोई audio भी हो सकती है. आप इन सभी चीजों को रिकवर कर सकते है. इसके लिए आपको अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा, जिससे आप यह काम कर सकते है.

परिचय:-

Recover Deleted Audio Recording:- यदि आप भी अपने फोन मे बहुत सारी Recordings Audio रखते है. और गलती से या फिर जाने अनजाने मे वह आपसे Delete हो चुकी है. लेकिन वह बहुत ही जरूरी है जिसे आप किसी भी कीमत पर वापिस लाना चाहते है. तो आज एक इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको ‘How to Recover Deleted Audio Recording from phone’ या ‘Phone se Delete audio recording ko recover kaise kare’ के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे, चलिए अब बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

How to Recover Deleted Audio Recording from phone
How to Recover Deleted Audio Recording from phone

How to delete GPay Transaction history in my mobile ?

Phone se Delete audio recording ko recover kaise kare

अब यदि आपको भी जानना है की ‘Phone se Delete audio recording ko recover kaise kare’ या ‘How to Recover Deleted Audio Recording from phone’ तो हम आपको बता दे की ऐसा करने के लिए आपके पास दो तरीके हो सकते है. पहला की सभी एंड्रॉयड स्मार्ट फोन मे आज कल Recycle bin का विकल्प होता है. जहां पर आप अपने फोन से डिलीट हुए किसी भी तरह के data को 30 दिन के अंदर अंदर recover कर सकते है. लेकिन यदि आपके द्वारा डिलीट कीये गए डेटा को 30 से ज्यादा दिन हो चुके है. तब यह तरीका आपके किसी काम का नहीं है.

अब आपके डेटा को डिलीट हुए चाहे 30 दिन हुए है या नहीं हुए है. यदि आप उसे फिर से recover करना चाहते है. चाहे वह photo, video, apk, files या कोई audio भी हो सकती है. आप इन सभी चीजों को रिकवर कर सकते है. इसके लिए आपको अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा, जिससे आप यह काम कर सकते है. इस app को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. अब app को डाउनलोड करने के बाद किस तरह से आप audio recording recover करेंगे आइए आपको बताते है.

How to delete all promotion emails in gmail ?

How to Recover Deleted Audio Recording from phone

1- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन मे इस App को डाउनलोड करे.

2- अब आपको यहाँ पर इसे सभी permission को allow करके ओपन कर लेना है.

3- इसके बाद आपके सामने यहाँ पर Photo, video, apk, files और Audio के विकल्प मिलते है.

4- आपको इनमे से जो भी वापस लाना है क्लिक करे.

5- इसके बाद आपके फोन पर एक प्रोसेस होगा, उसे पूरा 100% होने दे.

6- इसके बाद आपकी वह recording recover हो जाएगी.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने फोन से डिलीट हुई audio recording को recover कर सकते है.

निष्कर्ष:-

कभी कभाक जाने अनजाने मे अपने फोन से आप कोई जरूरी recording या फिर कोई audio delete कर देते है. जिसके बाद आप उसे वापस लाने की कोशिश करते है. लेकिन यदि आप हमारे द्वारा बताए गए इस app को इस्तेमाल करते है तो आप इसे जरूर से वापस ला सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button