IPL ka baap kaun hai | ये है IPL के असली बाप ?

Topic List
Introduction:-
IPL ka baap kaun hai:- क्रिकेट आज से ही नहीं बल्कि कई दशक से सबका पसंदीदा खेल है. जिसका समय आने पर सभी अपना काम छोड़ छाड़ करके मैच देखने बैठ जाते है. 2008 मे हुई IPL की शुरुवात ने तो जैसे की चार चाँद ही लगा दिए. जैसे ही ipl की शुरुआत हुई वैसे ही इसे देखने वालों को संख्या भी बड़ी तेजी से बढ़ने लगी. शुरुआती दौर मे इसे TV चैनल Set Max पर दिखाया जाता था. मगर अब आप इसे jio cinema पर फ्री मे देख सकते है. आईपीएल मे आए हर बदलाव ने लोगों को अपनी और आकर्षित किया है, जिनमे से एक है हरियाणवी भाषा मे कॉममेंट्री. लेकिन इसी बीच पूरे इंटरनेट पर एक ही सवाल गूंज रहा है. की आखिर IPL ka baap kaun hai या who is the father of ipl जिसके बारे मे बहुत ही कम लोग जानते है. इसलिए हमने आपको आज के इस लेख मे IPL ka baap kaun hai के बारे मे जानकारी दी है.
इससे पहले हमने आपको Girl WhatsApp Number List ( 100% Working ) के बारे मे बताया था. यदि आपको भी अपने आस-पास की लड़कियों के नंबर चाहिए जिससे आप बात करना चाहते है तो आप ऊपर दी गई इस पोस्ट को पढ़ सकते है. चलिए अब आपको बताते है भारत मे आईपीएल का बाप कौन है.

IPL ka baap kaun hai | who is the father of ipl
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है “IPL ka baap kaun hai” या “who is the father of ipl” तो हम आपको इसके जवाब मे बता देना चाहते है की. जो भी किसी चीज की शुरुआत करता है याने की जो उस चीज का निर्माता होता है. उसे ही उसका बाप कहा जाता है. ऐसे मे हमने जब इसे इंटरनेट पर सर्च किया की “IPL ka baap kaun hai” तो हमे कई तरह की रिजल्ट मिले, जैसे की सचिन, धोनी, कोहली, कपिल देव , रोहित शर्मा, अन्य क्रीकेटरों के नाम मिले. जबकि कपिल देव तो पहले ही सन्यास ले चुके थे. तो अब सवाल यह उठता है की आखिर आईपीएल का असली बाप है कौन. चलिए आपको बताते है.
सबसे पहले आपको बता दे की 2008 मे BCCI ( Board of Control for Cricket in India ) और ललित मोदी जी ने साथ मे मिलकर IPL की घोषणा की साथ ललित मोदी जी को इसका अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया. ऐसे मे यदि देखे तो आईपीएल के निर्माता यह दोनों ही हुए, और इसी वजह से इन्हे ही ipl ka baap कहा जाता है. उम्मीद करते है यह आपको किलयर हो गया होगा. अब आइए आपको बताते है IPL Team का बाप कौन है.
Team मे ipl ka baap kaun hai
यदि आप आईपीएल देखते है तो आपको पता होगा की आईपीएल मे टोटल 10 टीम है. जिनके आपस मे मैच होते रहते है. ऐसे मे हम यहाँ पर उस टीम को आईपीएल का बाप कह सकते है जिसने सबसे ज्यादा बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपना बनाया है. ऐसे मे 2 टीम सामने आती है, जिन्होंने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी को जीता है, पहली CSK ( Chennai Super Kings ) और दूसरी MI ( Mumbai Indians ). अब मुंबई इंडियंस ने बाद मे जीत दर्ज की है जबकि उससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 बार जीत दर्ज कर ली थी. इसी वजह से टीम मे आईपीएल का बाप CSK ( Chennai Super Kings ) को माना जाता है.
Cricket ka baap kaun hai
क्रिकेट के इतिहास मे कई बड़े बल्लेबाज और धुरंदर गेंदबाज हुए है, जिन्होंने अपने प्रदसन से दुनिया को चोंकाया है. भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव, पूरी दुनिया मे अपना रिकार्ड दर्ज करने वाले सचिन तेंदुलकर, कप्तानी और विकेट कीपिंग के बादशाह महेंद्र सिंह धोनी और भी कुछ महान हस्तियाँ है जिन्होंने अपना जलवा क्रिकेट की दुनिया पर बिखेरा है. मगर जब बात क्रिकेट का बाप कौन है की आती है, तब सबकी जुबान पर एक ही नाम होता है और वह है सचिन तेंदुलकर , जिन्हे भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है. और साथ ही इन्हे क्रिकेट का भगवान भी कहा जाने लगा. तो असली मे क्रिकेट के बाप सचिन हुए.
( Chennai Super Kings ) CSK ka baap kaun hai
चेन्नई सुपर किंग्स CSK का बाप कौन है यह बड़ा अच्छा सवाल है. क्यूंकी आईपीएल की सभी टीम के अलग-अलग बाप है. जैसा की हमने आपको ऊपर भी जानकारी देते हुए बताया है. की आईपीएल मे टोटल 10 टीम है और उनके सभी एक अलग-अलग मालिक है जिन्होंने उन्हे खरीदा हुआ है. वही अपने पसंद के प्लेयर चुनते है और एक टीम तैयार करते है. ऐसे मे यदि बात करे CSK ka baap kaun hai तो वह है एन. श्रीनिवासन. एन. श्रीनिवासन ही csk के ओनर है और यही इस टीम के बाप भी है. और इस साल 2024 मे इस टीम के कप्तान है Ruturaj Gaikwad.
( Mumbai Indians ) MI ka baap kaun hai
मुंबई इंडियन के ओनर का नाम मुकेश अम्बानी, नीता अम्बानी है और यही इस टीम के बाप है. और इस साल 2024 मे इस टीम के कप्तान है Hardik Pandya.
( Kolkata Knight Riders ) KKR ka baap kaun hai
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओनर का नाम शाहरुख खान, जूही चावला, जय मेहता है और यही इस टीम के बाप है. और इस साल 2024 मे इस टीम के कप्तान है Shreyas Iyer.
( Sunrisers Hyderabad ) SRH ka baap kaun hai
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओनर का नाम कलानिधि मारन, सन टीवी नेटवर्क है और यही इस टीम के बाप है. और इस साल 2024 मे इस टीम के कप्तान है Pat Cummins.
( Rajasthan Royals ) RR ka baap kaun hai
राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओनर का नाम मनोज बडाले लचलान मर्डोक है और यही इस टीम के बाप है. और इस साल 2024 मे इस टीम के कप्तान है Sanju Samson.
( Royal Challengers Bengaluru ) RCB ka baap kaun hai
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ओनर का नाम यूनाइटेड स्पिरिट्स है और यही इस टीम के बाप है. और इस साल 2024 मे इस टीम के कप्तान है Faf du Plessis.
( Gujarat Titans ) GT ka baap kaun hai
गुजरात टाइटन्स (GT) के ओनर का नाम सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स है और यही इस टीम के बाप है. और इस साल 2024 मे इस टीम के कप्तान है Shubman Gill.
( Lucknow Super Giants ) LSG ka baap kaun hai
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के ओनर का नाम संजीव गोयनका है और यही इस टीम के बाप है. और इस साल 2024 मे इस टीम के कप्तान है KL Rahul.
( Punjab Kings ) PBKS ka baap kaun hai
पंजाब किंग्स (PBKS) के ओनर का नाम प्रीति जिंटा, मोहित बर्मन, नेस्स वडिआ, कारन पॉल है और यहीं इस टीम के बाप है. और इस साल 2024 मे इस टीम के कप्तान है Shikhar Dhawan.
( Delhi Capitals ) DC ka baap kaun hai
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओनर का नाम JSW ग्रुप और GMR ग्रुप है और यही इस टीम के बाप है. और इस साल 2024 मे इस टीम के कप्तान है Rishabh Pant.
IPL Winner Team Name List ( 2008 to 2024 )
नीचे हमने आपको एक टेबल के जरिए बताया है की किस वर्ष मे किस टीम ने आईपीएल का खिताब जीता है या ट्रॉफी जीती है.
S. No. | ( Years ) | ( IPL Team Winner Name ) |
1. | 2008 | Rajasthan Royals ( RR ) |
2. | 2009 | Deccan Chargers ( DC ) |
3. | 2010 | Chennai Super Kings ( CSK ) |
4. | 2011 | Chennai Super Kings ( CSK ) |
5. | 2012 | Kolkata Knight Riders ( KKR ) |
6. | 2013 | Mumbai Indians ( MI ) |
7. | 2014 | Kolkata Knight Riders ( KKR ) |
8. | 2015 | Mumbai Indians ( MI ) |
9. | 2016 | Sunrisers Hyderabad ( SRH ) |
10. | 2017 | Mumbai Indians ( MI ) |
11. | 2018 | Chennai Super Kings ( CSK ) |
12. | 2019 | Mumbai Indians ( MI ) |
13. | 2020 | Mumbai Indians ( MI ) |
14. | 2021 | Chennai Super Kings ( CSK ) |
15. | 2022 | Gujarat Titans ( GT ) |
16. | 2023 | Chennai Super Kings ( CSK ) |
17. | 2024 | Not Decided ? |
IPL से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
CSK कितनी बार विजेता हुआ ?
Chennai Super Kings ( CSK ) ने अभी तक 2008 से लेकर 2023 तक के सफर मे टोटल 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी को जीता है.
आईपीएल की शुरुआत कब और किसने की?
साल 2008 मे BCCI ( Board of Control for Cricket in India ) और ललित मोदी जी ने साथ मे मिलकर IPL की घोषणा की साथ ललित मोदी जी को इसका अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया.
आईपीएल मे सबसे ज्यादा बार कौन सी टीम जीती है?
बता दे की आईपीएल के इतिहास मे अभी 2 ऐसी टीम है जिन्होंने पाँच-पाँच बार आईपीएल की ट्रॉफी को हासिल किया है. और वह है CSK ( Chennai Super Kings ) और Mumbai Indians ( MI ).
आईपीएल का बाप कीसे कहा जाता है?
2008 मे BCCI ( Board of Control for Cricket in India ) और ललित मोदी जी ने साथ मे मिलकर IPL की घोषणा की साथ ललित मोदी जी को इसका अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया. ऐसे मे यदि देखे तो आईपीएल के निर्माता यह दोनों ही हुए, और इसी वजह से इन्हे ही ipl ka baap कहा जाता है.
IPL से पैसे कैसे कमाए?
यदि आप आईपीएल से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए इंटरनेट पर कई सारी Apps और Websites है जहां पर आप अपनी एक टीम बना करके पैसे कमा सकते है, जैसे की:- MPL, Dream 11, My 11 Circule.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको इंटरनेट पर पूरी तरह से वाइरल हुए एक सवाल IPL ka baap kaun hai के बारे मे जानकारी दी है. साथ ही हमने आपको आईपीएल से संबंधित अन्य तरह की जानकारी भी प्रदान की है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment