How to

How to create AI image for free | Free me AI image kaise banaye ?

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे tools है जहां से आप ai images create कर सकते है, मगर वह सभी tools कुछ limited time के लिए काम करते है और बाद मे उन्हे purchase करना होता है. लेकिन यदि आपको बिल्कुल फ्री मे ही ai image को create करना है तो आइए आपको इसके बारे मे जानकारी देते है.

परिचय:-

Create AI image for free:- इस समय AI याने की Artificial Intelligence का बहुत तकड़ा क्रेज चल रहा है. हर कोई AI की मदद से content भी लिखता है, Voice over भी करता है, Animated videos भी बनाता है और इसके साथ वह AI image को भी इस्तेमाल करता है. इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Tools है जहां पर आप यदि किसी image को बनाने के लिए अकके prompts का इस्तेमाल करते है तो आपको वैसे ही image ai बनाकर देता है. मगर इसमे एक समस्या है की यह tools फ्री नहीं है. जिसके लिए आप इंटरनेट पर सर्च करते है ‘How to create AI image for free’ या ‘Free me AI image kaise banaye’.

तो यदि आप भी इन्ही मे से एक है जो फ्री मे ai images बनाना चाहते है तो आज के इस लेख मे हम 2 ऐसे तरीके बताने जा रहे है. जहां से आप फ्री मे बहुत सारी ai images बना सकते है और उनका इस्तेमाल अपने videos मे कर सकते है. अंत मे हम आपको एक और ai image create tool के बारे मे जानकारी देंगे जिसमे आप हर दिन 15 images free मे create कर सकते है, उसे भी जरूर देखे. चलिए अब शुरू करते है.

Free me AI image kaise banaye

अब यदि आपको भी नहीं पता की ‘Free me AI image kaise banaye’ या ‘How to create AI image for free’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. इसके लिए हम आपको बता दे की वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे tools है जहां से आप ai images create कर सकते है, मगर वह सभी tools कुछ limited time के लिए काम करते है और बाद मे उन्हे purchase करना होता है. लेकिन यदि आपको बिल्कुल फ्री मे ही ai image को create करना है तो आइए आपको इसके बारे मे जानकारी देते है.

पहला टूल जहां से बनाए फ्री मे ai image

फिलहाल के समय मे सभी एक ऐसा tool चाहते है जहां से उन्हे free मे ही बहुत सारी ai image मिल जाए. जिसके लिए हमने भी इसके बारे मे बहु ढूंढा तब जाके हमे एक बहुत ही जबरदस्त website मिली, जहां से आप unlimited ai images डाउनलोड भी कर सकते है, और बना भी सकते है. जी हाँ इस Website का नाम है Lexica जो एक ai tool है.

How to create AI image for free
How to create AI image for free

यदि आप गूगल मे Lexica लिख कर सर्च करते है या फिर हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करते है, तो आप इस वेबसाईट पर जा सकते है. यहाँ पर आपको एक सर्च बार मिलता है, जहां से आप अपनी पसंद के अनुसार images search कर सकते है. साथ ही यदि आपके पास कोई image है और आपको उसे कैसे सर्च करना है पता नहीं है, तो आप उस इमेज को यहाँ पर अपलोड करके भी वैसी ही images डाउनलोड कर सकते है. तो यदि आपको एक free ai images tools की तलाश है तो Lexica एक बेहतरीन विकल्प है.

दूसरा टूल जहां से डाउनलोड कर सकते है फ्री मे ai images

आइए अब आपको ऐसी ही एक दूसरे tool के बारे मे बताते है. सबसे पहले हम आपको बता दे की यह कोई specific ai tool नहीं है. दरअसल यह एक Google का ही Image search app है जहां पर यदि आप किसी word के आगे ai image लगाकर सर्च करते है तब आपको वैसी ही बहुत सारी ai images देखने को मिल जाती है, और आप उन्हे डाउनलोड करके अपने videos मे इस्तेमाल कर सकते है. आप इस Tool को Google Play store से डाउनलोड कर सकते है. इस tool का नाम है Images Search या फिर आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है.

तीसरा टूल जहां पर मिलते है आपको एक से एक ai images

इस tool के बारे मे जानने से पहले हम आपको बता दे की यहाँ पर आप Daily की 15 images ही बना सकते है. बनाने से मतलब यह है की जो आपके मन मे चल रहा है, वैसी images create कर सकते है. यहाँ पर आपको कोई भी image को create करने के लिए उसके prompts की जरूरत होती है. जो हमने आपको पहले भी एक पोस्ट मे दिए थे. आप नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके इस गजब के tool के बारे मे जान सकते है. और आपको वही पर बहुत सारे गजब के Prompts भी देखने को मिल जाएंगे.

image create prompts copy and paste

जैसा आप इस इमेज मे देख सकते है, एक लड़का और एक लड़की की इमेज है जिसमे दो नाम लिखे हुए है, ऐसी ही images आप अपने नाम के साथ भी बना सकते है. जिसके लिए आपको नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करना होगा.

Bing Image Create Prompts copy and paste | Name wale viral photo ?

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको कुछ free ai tools के बारे मे जानकारी दी है. जिनकी मदद से आप free मे बहुत सारी ai images बना सकते है. साथ मे हमने आपको कुछ prompts भी दिए है, जो की बहुत गजब की images create कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button