How toWhatsApp

WhatsApp Me Privacy Checkup Kaise Kare | WhatsApp Privacy Checkup Update | WhatsApp Privacy Checkup Screen ?

WhatsApp Me Privacy Checkup Kaise Kare: व्हाट्सएप में प्राइवेसी चेकअप करने के लिए settings में जाये फिर privacy इसके बाद प्राइवेसी चेकअप करे.

WhatsApp Me Privacy Checkup Kaise Kare – अभी हाल में ही WhatsApp Privacy Checkup Screen अपडेट आया है, जहाँ पर अपको एक साथ आपके WhatsApp की सभी सेटिंग देखने को मिल जाती है. ऐसे में आपको कही इधर-उधर जाने की जरुरत नही बल्कि आप एक ही जगह से अपने पुरे WhatsApp Privacy Settings को कण्ट्रोल कर सकते हो.

ये तो आप सभी को पता ही है की Whatsapp अपने users के लिए अपने Whatsapp में कई सारे बदलाव लाता जा रहा है, जिससे की सभी Whatsapp User को पहले से कही बेहतर Experience मिल सके. क्युकी बहुत से Whatsapp User को अलग अलग सेटिंग के लिए whatsapp के अलग – अलग जगह पर जाना पड़ता था जोकि user के लिए बहुत ही मुश्किल साबित होता था. इसी समस्या को देखते हुए whatsapp ने WhatsApp Privacy Checkup का नया अपडेट लांच किया.

Whatsapp Me Privacy Checkup Kaise Kare
Whatsapp Me Privacy Checkup Kaise Kare

जिससे की किसी भी user को किसी भी प्रकार की कोई भी सेटिंग के लिए इधर उधर भटकना न पड़े. ऐसे में अगर आप भी एक Whatsapp User हो तो ऐसे में आपके लिए privacy checkup बहुत कारगार साबित होने वाला है. जोकि अभी के समय सभी whatsapp में मौजूद है. ऐसे में अगर आपको नही पता है की WhatsApp Privacy Checkup क्या है और WhatsApp Privacy Checkup सेटिंग्स कहां है, जिस कारन आप गूगल पर privacy checkup व्हाट्सएप की सेटिंग पर कैसे जाएं या फिर व्हाट्सएप पर ज्यादा ऑप्शन कहां पर है? आदि लिख कर सर्च कर रहे हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको whatsapp privacy setting के बारे में डिटेल्स के साथ जानकारी प्रदान करेगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

WhatsApp Privacy Checkup Screen क्या है ?

व्हाट्सएप में अभी हाल में ही privacy checkup का नया अपडेट आया है, जिसमे आपको एक ही जगह आपके whatsapp की सभी settings देखने को मिल जाएगी. ऐसे में आप एक ही जगह से अपने पुरे whatsapp की पूरी प्राइवेसी सेटिंग को एक ही जगह से कण्ट्रोल कर सकते हो. जिसको हम प्राइवेसी चेक-अप के नाम से जानते है.

Whatsapp Privacy Checkup Update कैसे चेक करे और इस्तेमाल करे ?

यदि आप भी Whatsapp को पूरी तरह से सिक्योर रखना चाहते हो तो ऐसे में आपको whatsapp privacy chekup update के बारे में अच्छे से जानकारी होनी जरुरी है. ऐसे में अगर आपको नही पता है की Whatsapp privacy checkup update कैसे देखे तो ऐसे में आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने Whatsapp privacy checkup settings के बारे में बारीकी से बताया है और इस्तेमाल कैसे करते है इसके बारे में भी बताया है.

Note – अभी हाल में ही WhatsApp Privacy Checkup Screen का नया अपडेट आया है. जोकि आपके whatsapp की settings के अंदर प्राइवेसी वाले सेक्शन में देखने को मिलेगा. ये अपडेट आपके लिए बहुत ही जरुरी साबित हो सकता है, जहाँ पर आपको एक साथ आपके whatsapp की सभी security फीचर देखने को मिल जाते है और आपको इधर उधर ढूंढने की भी जरुरत नही होगी.

 नया Whatsapp Privacy Checkup

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करके settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Whatsapp Privacy Checkup Screen
Whatsapp Privacy Checkup Screen
  • अब इसके बाद आपको privacy वाले आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको privacy checkup update देखने को मिलेगा.
  • अब आपको start checkup वाले आप्शन पर क्लिक करके आप अपने whatsapp की सभी security updates features को एक साथ पा सकते है.
Whatsapp Privacy Checkup Update
Whatsapp Privacy Checkup Update

Choose who can contact you –

आप यहाँ ये choose कर सकते है की आपको कौन कौन कांटेक्ट कर सकता है, क्युकी बहुत से लोगो के whatsapp पर कई unknown msg या कॉल आदि आते रहते है, जिनको वे जानते भी नही है. ऐसे में आप इसको कण्ट्रोल कर सकते हो.

  • आपको प्राइवेसी चेकअप पर क्लिक करके choose who can contact you के सामने एरो पर क्लिक करना है.
  • अब आपको 2 आप्शन देखने को मिलेगें, पहला group और दूसरा blocked contacts.
  • यहाँ पर आपको ये decide करना है की आपको कौन कौन whatsapp group में ऐड कर सकता है. इसके लिए आपको group के सामने दिए गये एरो पर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपके सामने कुछ आप्शन आ जायेगें. यदि आप चाहते हो आपको group में सिर्फ वही लोग ऐड कर सकते है, जिनका नंबर आपके contact list में save है या जिनके contact list में आपका नंबर save है, तो ऐसे में आपको My Contacts वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Whatsapp Me Privacy Checkup Kaise Kare
Whatsapp Me Privacy Checkup Kaise Kare
  • इसके अलावा यदि आप चाहते हो की कुछ ही स्पेसिफिक लोग ही आपको किसी भी group में ऐड कर सके तो ऐसे में आपको my contact excpt… वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको contact list में उन लोगो को सेलेक्ट करना है, जोकि आपको किसी भी group में ऐड कर सकते है और उसके बाद आपको बेक हो जाना है.
privacy checkup व्हाट्सएप की सेटिंग पर कैसे जाएं
privacy checkup व्हाट्सएप की सेटिंग पर कैसे जाएं

Blocked Contacts

आपने किस किस व्यक्ति को ब्लाक किया है इसको जानने के लिए आपको सीधे blocked contact वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने blocked list आ जाएगी. जितने भी आपने अपने whatsapp पर लोगो को ब्लाक करके रखा हुआ है.

इसके आलवा यदि आप किसी को ब्लाक भी करना चाहते हो तो ऐसे में आपको उपर person icon पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको जिस भी व्यक्ति को ब्लाक करना है आपको उसके उपर क्लिक करना है. इसके बाद वो व्यक्ति ब्लाक हो जायेगा.

Whatsapp Privacy Checkup Screen

Control your personal info

Control your personal info की मदद से आप अपने whatsapp की पूरी profile को कण्ट्रोल कर सकते हो. अगर आप भी अपनी whatsapp profile को एक ही जगह से कण्ट्रोल करना चाहते हो, तो ऐसे में आप निचे दिए गये पॉइंट्स को पढ़ सकते हो.

Profile photo

  • यदि आप चाहते हो की आपके whatsapp की profile सिर्फ कुछ लोगो को ही दिखे या किसी को भी न दिखे तो ऐसे में आपको profile photo वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको सबसे पहले ये decide करना होगा की आप कुछ लोगो को ही whatsapp profile photo दिखाना चाहते हो या किसी को भी नही.
  • यदि आप चाहते हो की सिर्फ आपके contact list वाले ही आपके whatsapp की profile photo देख सके, तो ऐसे में आपको My Contacts वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Whatsapp Privacy Checkup Update

Note: ऐसे में अगर सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल में आपका नंबर save नही होगा तो उसको आपकी whatsapp profile नही दिखाई देगी और अगर उसके मोबाइल में आपका नंबर save है लेकिन आपके मोबाइल में उस व्यक्ति का नंबर save नही है तो भी ऐसे में सामने वाले को आपकी Whatsapp Profile Photo नही दिखाई देगी.

  • यदि आप चाहते हो की कुछ specific लोग ही आपके whatsapp profile को देख सके, जिसको आप दिखाना चाहते हो तो ऐसे में आपको My Contact Except… वाले आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको उन contact को सेलेक्ट करना है, जिसको आप अपनी whatsapp profile फोटो दिखाना चाहते हो. और उसके बाद वापस बेक आ जाना है.
  • अगर आप नही चाहते की कोई भी व्यक्ति आपके whatsapp की profile photo को देख सके तो ऐसे में आपको Nobody वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
privacy checkup व्हाट्सएप की सेटिंग पर कैसे जाएं

Last seen and online

यदि आप अपना लास्ट सीन छुपना चाहते हो या फिर आप चाहते हो की आप ऑनलाइन होकर भी किसी को online दिखाई भी न दे, तो ऐसे में आप निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर समझ सकते हो.

  • आपको last seen and online के सामने दिए गये एरो पर क्लिक करना है और उसके बाद सबसे पहले ये क्लियर करना होगा की आप लास्ट सीन किस किस को दिखाना चाहते हो, जैसे की मैं लास्ट सीन सिर्फ अपने फ़ोन में save contact list को ही दिखाना चाहते हो, जिसका नंबर मेरे फ़ोन में save है या फिर सामने वाले के फ़ोन में हमारा नंबर save है तो ऐसे में हम my contact वाले आप्शन पर क्लिक करना है और यदि आप चाहते हो की आपके contact list वालो को आप ऑनलाइन न दिखाई दे तो ऐसे में आपको same as last seen वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अगर आप चाहते हो की आपके द्वारा select किये गये कुछ specific लोगो को ही आपका लास्ट seen दिखाई दे तो ऐसे में आपको My Contact Expect… वाले आप्शन पर क्लिक करना है और online छुपाने के लिए same as last seen वाले आप्शन को select करना है.

Same As Last Seen

Whatsapp Me Privacy Checkup Kaise Kare
  • यदि आप चाहते हो की आपका लास्ट सीन किसी को भी न दिखाई दे तो ऐसे में आपको सीधे Nobody वाले आप्शन पर क्लिक करना है और अगर आप चाहते हो की आप जब भी ऑनलाइन आओ तो भी किसी को ये न पता चले की आप अभी ऑनलाइन हो, इसके लिए आपको same as last seen वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Note – Who can see my last seen आपके whatsapp के लास्ट सीन को छुपाने के लिए है और अपना online status छुपाने के लिए आपको who can see when I’m online वाले आप्शन में same as last seen को ही सेलेक्ट करना है.

Read Receipts

Read Receipts आपके तभी काम आता है जब आप किसी का whatsapp status देखना चाहते हो और आप ये भी चाहते हो की सामने वाले को पता न चले की आपने उसका whatsapp status देखा है तो ऐसे में आपको read receipts को ऑफ कर देना है फिर उसके बाद status को देखना है, ऐसे में सामने वाले को नही पता चलेगा की आपने उसका whatsapp status देखा है और दूसरी तरफ read receipts ऑफ होने पर यदि आप खुद के whatsapp में status लगाते हो तो ऐसे में आपके whatsapp status में भी कोई view count नही होगा, लेकिन आपका whatsapp status दुसरे लोग देख सकेगें. अगर आप चाहते हो की आपका whatsapp status जो भी लोग देखे उनका view आपके whatsapp status में view count हो तो ऐसे में आपको read receipts हो on करके रखना होगा.

whatsapp massage blue tick

यदि आपको किसी ने massage किया है और आप नही चाहते हो की सामने वाले को पता चले की आपने उसका whatsapp massage देखा है तो ऐसे में आपको read receipts को ऑफ कर देना है और उसके बाद आप उसके whatsapp massage को देख सकते हो. ऐसे में सामने वाले को पता भी नही चलेगा की आपने उसके whatsapp massage को सीन किया है, क्युकी read receipts off होने के कारन सामने वाले को blue tick show ही नही करेगा.

इसके अलवा यदि आप read receipts ऑफ कर देते हो और ऐसे में आप किसी को massage करते हो तो ऐसे में आपको भी कोई blue tick नही देखने को मिलेगा लेकिन सामने वाला आपके whatsapp massage को आसानी से पढ़ लेगा. इसलिए यदि आप चाहते हो की आपका whatsapp massage सामने वाले के पढ़ते ही आपको blue tick दिखाई दे तो ऐसे में आपको read receipts को on रखना होगा.

Whatsapp Privacy Checkup Update

Add more privacy to your chats

हर एक Whatsapp User के लिए Add more privacy to your chats वाला आप्शन सबसे बेहतरीन फीचर है, जिससे की आप अपनी whatsapp chats को पूरी तरह से सिक्योर रख सकते हो. जिसके लिए आपको Add more privacy to your chats के सामने दिए गये एरो पर क्लिक करना है.

  • अब आपको 2 आप्शन देखने को मिलेगें, जिसमे से पहला आप्शन disappearing massages और दूसरा end to end encrypted backups.
  • यदि आप चाहते हो की आप जिसके साथ भी chat करो वो एक specific time पर अपने आप डिलीट हो जाये तो ऐसे में आपको  disappearing massages के सामने दिए गये एरो पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपना समय चुनना है की आप कितने समय के अन्तराल चाहते हो की आपके और आपके सामने वाले व्यक्ति के बिच में हुई chats automatic delete हो जाये. जैसे की हम चाहते है की 24 घंटे के अन्तराल की गयी सभी chats automatic delete हो जाये तो ऐसे में हम 24 hours वाले आप्शन को सेलेक्ट कर लेते है और उसके बाद वापस से बेक आ जाना है.
Whatsapp Privacy Checkup Screen
  • End-to-end encrypted backups की मदद से आप अपने whatsapp chats को अपने google drive में बैकअप कर सकते हो, जोकि full encrypted होगा. जोकि आपके सिवा कोई और आपके Whatsapp Backup को नही पढ़ सकता है. ऐसे में यदि आप security key यानि की encryption key भूल जाते हो तो इसमें whatsapp भी आपकी मदद नही कर सकता है और न ही वो आपकी encrypted chats को देख सकता है.
privacy checkup व्हाट्सएप की सेटिंग पर कैसे जाएं

Add more protection to your account

एक Whatsapp User के लिए इससे बेहतरीन फीचर और कोई नही हो सकता है, ऐसे में यदि आप चाहते हो की कोई और व्यक्ति आपके whatsapp को ओपन न कर सके या फिर इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति आपके whatsapp को अपने डिवाइस में लॉग-इन भी करता है तो ऐसे में उसको two step verification को कम्पलीट करना होगा. जिसके बिना कोई भी व्यक्ति आपके whatsapp को अपने मोबाइल में ओपन नही कर सकता है.

Fingerprint

  • Fingerprint लगाने के लिए आपको fingerprint lock के सामने दिए गये एरो पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको unlock with fingerprint वाले आप्शन को इनेबल करना है. अब आपको अपना फिंगरप्रिंट लगाना है. इसके बाद आपके whatsapp में फिंगरप्रिंट लॉक लग जायेगा.

Two step verification

  • सबसे पहले आपको tow step verification के सामने दिए गये एरो पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको turn on पर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपको अपना password ऐड करना है और next button पर क्लिक करना है. अब आपको फिर से पासवर्ड ऐड करके कन्फर्म करने के लिए next button पर क्लिक करना है.
Whatsapp Me Privacy Checkup Kaise Kare
  • इसके बाद आपको अपना mail ऐड करना है और उसके बाद next पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको एक बार फिर से mail ऐड करके कन्फर्म करना है और उसके बाद save पर क्लिक करना है.
  • अब आपको done पर क्लिक करना है और आपका two step verification on जायेगा और आपका whatsapp पूरी तरफ से सुरक्षित हो चूका है.
Whatsapp Privacy Checkup Update

निष्कर्ष: WhatsApp Me Privacy Checkup Kaise Kare

व्हाट्सएप में प्राइवेसी चेकअप करने के लिए सबसे पहले तीन डॉट में जाये. settings पर टैप करें. अब privacy के ऑप्शन में क्लिक करें. इसके बाद आपको प्राइवेसी चेकअप का ऑप्शन मिल जाएगा और ऊपर बताये हुवे स्टेप्स को फॉलो करके आप WhatsApp Me Privacy Checkup कर सकते है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को whatsapp me privacy checkup kaise kare या फिर Whatsapp privacy checkup update के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button