हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की qr code kaise banaye, ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय सभी लोग अपने bussiness व् किसी चीज़ को प्रमोट करने के लिए barcode आदि का उपयोग करते है जिससे की जिसको भी आपका barcode मिले वो उसको scan करके आसानी से आपके product व् services तक पहुच सको और दूसरी तरफ company अपने product के रेट के लिए भी barcode का इस्तेमाल करते है, जिससे की वो इस barcode से product का price पता किया जा सके
ऐसे में यदि आप भी अपनी कोई services start कर रहे हो जिसके चलते आप अपने product व् bussiness के लिए barcode बनाना चाहते हो जिससे की कोई भी व्यक्ति उस barcode को scan करके आपके product या bussiness से जुडी जानकारी प्राप्त कर सके, ऐसे में यदि आप भी barcode बनाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की qr code kya hai और qr code kaise banaye, इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की bar code kaise banaye.
Topic List
QR Code kya hota hai ?
qr code का मतलब quick responder code होता है जोकि इसकी full form है, इस qr code को जापान में develop किया गया था, जिसके चलते इसका उपयोग पूरी दुनिया में किया जाने लगा, इसका बस एक ही कारन था की ये हमारे data को safe और secure रखने के साथ ही साथ हमारा समय भी बचने में मदद करता है ! यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो ये एक Machine Readable Labels होते है, जिससे की जिसको हम बस एक scan करके बिना किसी mistake के पूरी details निकल सकते है !
Scanner kya hota hai ?
यदि आपको नही पता तो हम आपको बता दे scanner एक ऐसा tool है जिसकी मदद से आप आसानी से कोई भी digital इनफार्मेशन को QR Code में save की हुई चीजों को आसानी से scan कर लेता है ! ऐसे में कुछ लोग इस tool से जुडी जानकारी से कंफ्यूज हो जाते है जिसके चलते उनको barcode reader kya hai और scanner kya hota hai इसके बिच का अंतर ही नही पता होता है तो हम आपको बता दे की barcode और scanner एक ही चीज़ होती है, बस ये अलग अलग नामों से बुलाया जाता है !
Read More: YouTube Par Video Kaise Upload Kare?
Read More: Photo Se Kisi Ka Details Kaise Nikale ?
QR Code kaise banaye ?
यदि आप qr code बनाना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की barcode kaise banaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित step को step by step follow कर सकते है, जहाँ पर हम आपको bar code kaise banaye के बारे में अच्छे से समझ आ जायेगा
- सबसे पहले आपको अपने ms word में आ जाना है और उसके बाद आपको top bar में दिखाई दे रहे insert tab के उपर click करना है, insert tab पर click करते ही आपको My Add-insका option दिखा देगा ! अब आपको My Add-ins वाले option पर click करना होगा,
- My Add-ins पर click करते ही आपके सामने एक popup screen खुलेगी ! इसके बाद आपको My Add-ins के साथ ही साथ आपको एक store का option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click कर देना है !
- store पर click करते ही आपके सामने एक store खुल जायेगा, जहाँ पर आपको एक search bar दिखाई देगा, अब आपको search bar में QR Code search करना है, QR Code search करते ही आपके सामने कई सारे QR Code आ जायेगे ! अब आपको QR Code के right side में दिखाई दे रहे add button पर click कर देना है,
- add पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर continue button पर click कर देना है !
- continue button पर click करते ही हम वापस से MS Word के main page पर आ जायेगे और side में आपको QR Code भी दिखाई देगा !
- अब आपको right side में bar code के उपर click करना है, जहाँ पर आपको कुछ option दिए जायेगे यानि की आपको suggest किया जायेगा की आप किस चीज़ का bar code बनाना चाहते है, जैसे की हम चाहते है कोई भी व्यक्ति हमारे बार code को scan करे तो वो side हमारी website और पहुच जाये ! अब आपको अपनी website के लिंक को copy करके ms word में आकर खाली जगह पर pest कर देना है !
- यदि आप चाहे तो आप अपने barcode का colour भी change कर सकते है ! इसके लिए आपको simple colour कर उपर click करना है और उसके बाद अपने मन पसंद का colour चुन सकते है !
- यदि इसके अलावा यदि आप अपने website को न add कर कोई massage को add करना चाहते है तो इसके लिए आपको simple dropdown वाले option पर click करना है और उसके बाद आपको custom वाले option को choose कर लेना है ! costom को choose करते ही costom के सामने आपको अपने massage को लिखना है
- उसके बाद insert वाले button पर click कर देना है ! insert button पर click करते ही आपके ms word की home page में वो बार code आ जायेगा !
- इसके बाद अब आप इसको save करने के लिए CTRL + S वाली button दबानी है और उसके बाद आपको save button पे click करके अपने barcode को save कर लेना है !
- अब आप जिस भी व्यक्ति को ये barcode send करोगे, ऐसे में अगर वो आपके इस barcode को scan करता है तो वो इधे आपकी website या आपके द्वारा उस barcode में add की हुई जानकारी उस तक बहुत ही आसानी से पहुँच जाएगी !
QR Code kaise scan kare ?
यदि आपके पास किसी company का या फिर किसी के wifi का bar code है, जिसको आपको अपने mobile से scan करना है लेकिन आपको नही पता की barcode mobile se scan kaise kiya jata hai तो हम आपको आपकी जानकारी के के लिए बता दे, यदि आपको कोई भी barcode scan करना है तो इसके लिए सबसे पहले आपके mobile में barcode reader का होना बहुत जरुरी है ! यदि आपके पास barcode reader है तो आपको simple अपने barcode reader को open करना है और उसके बाद आपको वही barcode reader में open camera को barcode के सामने कर देना है ! जैसे ही आप barcode reader के सामने barcode को लेकर जाओगे तो उस barcode में जुडी सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी ! इस प्रकार आप किसी भी barcode को आसानी से read कर सकते हो !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को qr code kya hai व् qr code kaise banaye अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है, हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है