How to create WhatsApp link for my number?
सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को Update करना होगा, क्यूंकी WhatsApp के पुराने वर्ज़न मे आप ऐसा नहीं कर सकते है, इसके लिए आपको अपने WhatsApp को नए वर्ज़न मे लाना होगा, जिसके लिए google play store से आप ऐसा कर सकते है. अपने WhatsApp को update करने के बाद अब आपको अपने नंबर का Whatsapp link बनने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Topic List
परिचय:-
Create WhatsApp link for my number:- क्या दोस्तों आप भी अपने WhatsApp नंबर का link create करना चाहते है जिससे की यदि आपसे कोई contact करना चाहे WhatsApp के माध्यम से तो वह Direct ही उस लिंक के जरिए आपके पास messages कर सके. ऐसा ज्यादातर YouTube पर Creators करते है, और कई ऐसी Businessmen भी और दुकानदार भी ऐसा करते है. लेकिन WhatsApp पर अपने नंबर का लिंक बनाना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको हमारी आज की इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा.
क्यूंकी आप WhatsApp पर WhatsApp call का लिंक तो फट से बना सकते है, मगर जब बात अपने खुद के WhatsApp number लिंक की आती है, तो यह काम उतना आसान नहीं होता है. खेर चलिए कोई नहीं आज के इस लेख मे हम आपको ‘Apne Number ka whatsapp link kaise banaye’ या ‘How to create WhatsApp link for my number’ के बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे.
How to create broadcast group in WhatsApp ?
Apne Number ka whatsapp link kaise banaye
अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Apne Number ka whatsapp link kaise banaye’ या ‘How to create WhatsApp link for my number’ तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को Update करना होगा, क्यूंकी WhatsApp के पुराने वर्ज़न मे आप ऐसा नहीं कर सकते है, इसके लिए आपको अपने WhatsApp को नए वर्ज़न मे लाना होगा, जिसके लिए google play store से आप ऐसा कर सकते है. अपने WhatsApp को update करने के बाद अब आपको अपने नंबर का Whatsapp link बनने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
How to create WhatsApp link for my number
1- सबसे पहले फोन मे WhatsApp App को ओपन करके Settings मे जाए.
2 – अब आपको यहाँ पर आपके profile photo के सामने एक QR Code जैसा बना हुआ दिखा है, क्लिक करे.
3- इसके बाद यहाँ पर आपको आपके WhatsApp number का QR Code देखने को मिल जाएगा, जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है.
4- यही पर आपको ऊपर की तरफ एक Share icon मिलता है, इसे क्लिक करे.
5- अब यहाँ पर आपको इसे Share करने के कई option मिलते है, आपको यहाँ पर WhatsApp ही select करना है.
6- WhatsApp चुन लेने के बाद आपको इसे अपने किसी दूसरे नंबर या फिर Message yourself पर भेज देना है.
7- इसके बाद यह एक लिंक के साथ शेयर होगा.
8- यही लिंक आपके WhatsApp number का लिंक होता है.
9- अब आप इसे Copy करके इसका इस्तेमाल कर सकते है.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने WhatsApp number के link को बना सकते है. मगर जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया है, की इसके लिए आपको इसे Update करना होता है.
How to upload HD video in WhatsApp status
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको WhatsApp के बारे मे एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया है की कैसे आप अपने WhatsApp number के link को बनाकर किसी के पास share कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
2 Comments