How toTech News

Aayushman Card Download | आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे | आयुष्मान कार्ड लिस्ट ?

Aayushman Card Download: आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको pmjay की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है और उसके Beneficiary के नंबर से लॉग इन करके उसके आधार कार्ड को वेरीफाई करना है और फिर उसके बाद आपके सामने आपके घर के सभी मेमेबेर्स की list आ जाएगी. आपको जिसका भी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना है, आपको उसी कार्ड के कार्नर पर क्लिक करके आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकोगे.

जैसा की आप सभी को पता ही है बीमारी हमे अनियमित काल आकर घेर लेती है, जिसके चलते हमारा कमाया हुआ सारा धन ख़त्म हो जाता है. जिस कारन भारत सरकार ने लोगो के हित के लिए pmjay.gov .in के जरिये इस Ayushman Card की योजना की शुरुआत है, जिससे की लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा कर इस आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सके और घर बैठे 5 लाख तक मुफ्त में इलाज करवा सके.

Aayushman Card Download
Aayushman Card Download

लेकिन समस्या तो उन लोगो के लिए है, जिन्होंने अपने अपना आयुष्मान कार्ड तो बनवा लिया है लेकिन अब उनको ये नहीं पता है की Pmjay Card Download कैसे करे, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में आयुष्मान कार्ड लिस्ट Up चेक कैसे करे और Pmjay Card Download कैसे करे इन सभी सवालों के बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

आयुष्मान कार्ड क्या है ?

आयुष्मान कार्ड एक ऐसा डाक्यूमेंट् है, जिसकी मदद से आप फ्री में अपना इलाज करवा सकते हो. इस योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा लोगो की समस्याओं को देखते हुए की गयी है. जिससे की गरीबी रेखा में आने वाले लोगो को इस योजना का लाभ मिल सके या फिर वो लोग जोकि दिव्यांग है और कमा नहीं सकते है. उन सभी के लिए इस योजना को जारी किया गया है. जिसके लिए सबसे पहले आपको अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा. उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ ले सकोगे.

Aayushman Card Download ?

Step 1. आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको beneficiary.nha.gov.in के ऑफिसियल पेज पर आ जाना है.

Step 2. फिर आपको beneficiary वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Step 3. और उसके बाद उसी के निचे Mobile Number वाले section में मोबाइल नंबर ऐड करना है.

Step 4. और Verify पर क्लिक कर देना है.

आयुष्मान कार्ड लिस्ट
आयुष्मान कार्ड लिस्ट

Step 5. आपको Auth Mode वाले section में Mobile OTP का आप्शन देखने को मिलेगा.

Step 6. और उसी के निचे OTP Section में अपना OTP Add कर देना है.

Step 7. फिर Captcha वाले section में Captcha Code ऐड करना है.

Step 8. उसके बाद Login Button पर क्लिक कर देना है.

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड

Address

Step 9. अब आपको State वाले section में अपना स्टेट ऐड करना है.

Step 10. और Scheme वाले section में PMJAY वाले आप्शन को choose करना है.

Step 11. District वाले आप्शन में अपने जिले को ऐड कर लेना है.

Step 12. अब इसके बाद Search by वाले आप्शन में आपको उस आप्शन को choose करना है, जिसकी मदद से आप अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हो.

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट

नोट – हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका आधार कार्ड ही है, इसलिए हम आधार कार्ड वाले आप्शन को ही choose करेगें.

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड डाउनलोड कैसे करे

Step 13. आधार कार्ड का चयन करने के बाद आपको Aadhar Number वाले section में अपना आधार नंबर डालना है.

Step 14. उसके बाद search icon पर क्लिक करना है.

Aayushman Card Download
Aayushman Card Download

Step 15. इसके बाद आपके सामने आपके सभी members की list आ जाएगी.

Step 16. अब आपको जिस भी व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना है उसके नाम के सामने डाउनलोड वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड

Verification

Step 17. अब फिर से आपको आपका आधार नंबर दिखाई देगा, आपको verify वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.

Pmjay Card Download
Pmjay Card Download

यह भी पढ़े – Live Followers Count Instagram, Facebook, Youtube ?

यह भी पढ़े – Google Voice Typing Kya Hai | Google Voice Typing Off Kaise Kare ?

Step 18. अब Check Box पर टिक करके allow पर क्लिक करना है.

Pmjay Card Download
Pmjay Card Download

Aayushman Card Download

Step 19. और फिर उसके बाद Allow Button पर क्लिक कर देना है.

Step 20. इसके बाद Authentication Mode वाले आप्शन पर क्लिक करके Aadhar OTP को सेलेक्ट करना है.

Step 21. अब आपके Aadhar Card से Regesterd Mobile Number पर OTP Send किया जायेगा. जिसको Beneficiary’s Aadhar OTP वाले section में अपना OTP ऐड करना है.

Step 22. और Beneficiary’s Mobile OTP वाले में भी अपना OTP Add करना है, जोकि Beneficiary के मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा.

नोट – ध्यान रहे, आवेदक के आधार कार्ड वाला नंबर और उसने अपना आयुष्मान कार्ड जिस नंबर से अप्लाई किया है, दोनों नंबर उसके पास होने जरुरी है. अगर आपने एक ही नंबर से अपने आधर कार्ड और आयुष्मान कार्ड का रजिस्ट्रेशन किया है तो भी आपको दोनों section को वेरीफाई करना होगा.

Step 23. उसके बाद Authenticate पर क्लिक कर देना है.

Ayushman Card List
Ayushman Card List

Download

Step 24. अब आपके सामने आपका आयुष्मान कार्ड आ जायेगा.

Step 25. आपको आयुष्मान कार्ड के कार्नर में एक डाउनलोड आइकॉन दिखाई देगा. आपको उसके उपर क्लिक करना है.

Download Ayushman Card
Download Ayushman Card

Step 26. इसके बाद आपके आयुष्मान कार्ड का PreView दिखाई देगा और उसी के सामने download बटन पर क्लिक करना है और आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.

Aayushman Card Download
Aayushman Card Download

F&Q in Hindi

आयुष्मान कार्ड में क्या क्या फ्री है?

इसमें आपको 5 लाख तक का इलाज बिलकुल फ्री प्रदान किया जाता है.

आयुष्मान के लिए कौन पात्र है?

जिसकी उम्र 16 से 59 साल तक की हो और दिव्यांग है या फिर वो महिला जिसका इस दुनिया में कोई भी सहारा नहीं है, वो सभी व्यक्ति इस आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है.

आयुष्मान कार्ड की जांच कैसे करें?

आपको आयुष्मान कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आकर अपने नंबर के साथ लॉग इन करना होगा, उसके बाद अपना आधार कार्ड भी वेरीफाई करना है और उसके बाद आपके सामने आपका आयुष्मान कार्ड आ जायेगा. जिसको आप चाहे तो डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.

अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आपको अपने मोबाइल में PMJAY की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है और beneficiary वाले आप्शन पर क्लिक करके अपना नंबर टाइप करके वेरीफाई करना है और फिर अपना आधार वेरिफिकेशन करना है. उसके बाद आपके सामने आपका आयुष्मान कार्ड आ जायेगा. आपको डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करके अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लेना है.

निष्कर्ष – Aayushman Card Download

हमे उम्मीद है की आपको आयुष्मान कार्ड लिस्ट यानि की Aayushman Card Download कैसे करे के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button