How toInstagram

How to see instagram password ? | Instagram Password kaise dekhe?

आप अपने instagram के password को सिर्फ एक ही तरह से देख सकते है. क्यूंकी instagram App मे कोई ऐसा विकल्प नहीं है जिससे आपके password का पता चल सके. मगर Google का एक Feature है Google smart lock जिसकी मदद से आप अपने Password को उसमे save करके रख सकते है.

परिचय:-

See instagram password:- यदि दोस्तों आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर है, और आप अपने instagram ke password को भूल गए है. जिसके बाद आपका password क्या है, जानना चाहते है. तो आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. आपको बता दे की कुछ यूजर्स किसी कारण से अपने instagram को डिलीट कर देते है. और जब वह बहुत दिनों के बाद उसी account से login होना चाहते है. तब तक वह अपने password को भूल चुके होते है. अब आपके पास उस Account को ओपन करने के दो रास्ते है. या तो आप अपना असली Password कहीं से देख ले, और या फिर आपको अपना Password forgot करना होगा.

अब इन्ही दोनों रास्तों पर चलना उतना आसान भी नहीं है. इसके लिए आपको इसके बारे मे सीखना होता है. जिसके लिए आप इंटरनेट पर ‘How to see instagram password’ या ‘Instagram Password kaise dekhe’ सर्च करते है. यदि आप भी इन्ही मे से एक है, तो आइए बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है और आपको आपका instagram password दिखाते है.

How to See Unsend Messages on Instagram ?

Instagram Password kaise dekhe

How to see instagram password
How to see instagram password

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Instagram Password kaise dekhe’ या ‘How to see instagram password’ तो हम आपको बता दे की आप अपने instagram के password को सिर्फ एक ही तरह से देख सकते है. क्यूंकी instagram App मे कोई ऐसा विकल्प नहीं है जिससे आपके password का पता चल सके. मगर Google का एक Feature है Google smart lock जिसकी मदद से आप अपने Password को उसमे save करके रख सकते है.

ध्यान रहे इस setting से अपने password को देखने के लिए आपको अपना password उसमे save करना रहता है. तभी आप देख सकते है. अब आपने save किया है या फिर नहीं भी किया है. आपको एक बार तो check जरूर से करना है. क्या पता आपका काम यहीं से बन जाए. चलिए इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

How to see instagram password

अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को देखने के लिए नीचे दिए गये इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन मे Chrome Browser को ओपन करे.

2- अब आपको यहाँ पर दिए गए राइट साइड 3 डॉट पर क्लिक करना है.

3- इसके बाद यहाँ से आप Settings पर क्लिक करे.

4- अब आपको यहाँ पर Password Manager का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

5- अब यहाँ पर आपको instagram.com से एक option मिलता है, क्लिक करे.

6- अब यहाँ पर आप आँख वाले icon पर क्लिक करके अपने Account का Password देख सकते है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को देख सकते है. लेकिन यदि आपको आपका पासवर्ड यहाँ पर नहीं दिखता है, तब आपने अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको आपके instagram के password को forgot करना होगा. यह काम आप कैसे करेंगे, आइए आपको बताते है.

Instagram Password Forgot kaise kare

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Instagram Password Forgot kaise kare’ या ‘How to forgot instagram password’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1- फोन मे instagram App को ओपन करे.

2- अब यहाँ पर अपना Username डाले. यदि आपको अपना Username नहीं पता है, तो आप अपने account को किसी दूसरे के फोन मे देख कर अपना Username Check कर सकते है.

3- इसके बाद आपके password तो याद नहीं है तो इस Box को खाली छोड़ दें.

4- अब आपको यहाँ पर इसके नीचे Login with help का लिंक मिलता है, क्लिक करे.

5- अब आपको यहाँ पर SMS का विकल्प मिलता है, जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है. आपके उसी नंबर पर एक link आता है.

6- आपको अपने फोन की Text Messages App मे जाना है और उस लिंक को Chrome मे ओपन करना है.

7- इसके बाद आपको यहाँ पर अपना Password Forgot करने का विकल्प मिल जाता है.

8- आप यहाँ पर अपना एक New Password बना सकते है.

यदि आपका वह number अब खो चुका है, तो अब आप अपने account को भी खो चुके है, account मे नंबर इसी वजह से दिया जाता है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया है, की आप अपने instagram password को कैसे देखें और साथ ही आपको instagram password forgot कैसे करे के बारे मे भी जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button