How to

How to Delete Twitter Account Permanently ? – 2024

यदि आप किसी कारण से अपने Twitter Account को Delete करना चाहते है तो आप उसे बाहर से Twitter App को डिलीट करके कर देते है. मगर उसके बाद आपके पास Twitter की तरफ से Email, SMS और Notifications आने लगते है. जिनसे आपको बहुत ज्यादा परेशानी होती है.

परिचय:-

Delete Twitter Account Permanently:- यदि आपका भी अपना एक Twitter Account है. जहां पर दुनिया भर के लोग आपसे जुड़े और आप उनसे जुड़े रहते है. बड़े-बड़े स्टार सिलेब्रिटी यहाँ पर एक दूसरे को Tweet करते है, साथ ही आप यहाँ पर देश विदेश की खबरों की जानकारी भी रख सकते है. ऐसे मे यदि आप किसी कारण से अपने Twitter Account को Delete करना चाहते है तो आप उसे बाहर से Twitter App को डिलीट करके कर देते है. मगर उसके बाद आपके पास Twitter की तरफ से Email, SMS और Notifications आने लगते है. जिनसे आपको बहुत ज्यादा परेशानी होती है.

आप यह सोचते है की जब मेने Twitter App को ही डिलीट कर दिया है तब भी यह क्यूँ हो रहा है. ऐसा होने का एक ही कारण है की आपने अपना Twitter Account Permanently Delete नहीं किया है. जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है. आज के इस लेख मे हम आपको Twitter Account Permanently Delete kaise kare के बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. आइए अब इस लेख को शुरू करते है.

How to see instagram password ?

Twitter Account Permanently Delete kaise kare

How to Delete Twitter Account Permanently
How to Delete Twitter Account Permanently

अब यदि आपका भी यही सवाल है की ‘Twitter Account Permanently Delete kaise kare’ या ‘How to Delete Twitter Account Permanently ? – 2024 तो अब हम आपको इसके बारे मे ही बताने जा रहे है. आपको बता दे की आप अपने twitter account को बड़ी ही आसानी से डिलीट कर सकते है. मगर उसके लिए आपके पास आपका twitter account का password होना जरूरी है. Password के बिना आप अपने Twitter Account को डिलीट नहीं कर सकते है. आइए यदि आपको password पता है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

How to Delete Twitter Account Permanently ? – 2024

1- सबसे पहले फोन मे Twitter App को ओपन करे.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर अपने Profile logo पर क्लिक करना होगा.

3- आपको यहाँ पर सबसे मीचे Settings & privacy का option मिलता है, क्लिक करे.

4- अब आपको यहाँ पर Your Account का option मिलता है, क्लिक करे.

5- इसके बाद आपको यहाँ पर Deactivate Account का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे.

6- अब आपको यहाँ पर नीचे की तरफ एक Red कलर मे Deactivate का बटन मिलता है, क्लिक करे.

7- इसके बाद आपको यहाँ पर अपने Twitter Account का password देना होगा.

8- Password डालने के बाद नीचे दिए गए Deactivate बटन पर क्लिक करे.

अब आपका Twitter Account हमेशा के लिए डिलीट किया जा चुका है. यह प्रोसेस करने के बाद आपको ध्यान रखना होगा की आप इसे 30 दिन के अंदर फिर से Login करने की कोशिश ना करे, नहीं तो यह अकाउंट फिर से activate हो जाएगा.

निष्कर्ष:-

कुछ यूजर्स अपने Twitter Account को Delete तो कर देते है मगर वह Delete प्रोसेस को करने के बाद बीच मे उसे फिर से login करके देखने लगते है. जबकि 30 दिन से पहले आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. आज के इस लेख मे हमने आपको इसके बारे मे ही जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button