WhatsApp Green Color Change to Blue? | New WhatsApp Appearance Update?
WhatsApp Appearance Update जिसके माध्यम से अब आप अपने WhatsApp पर उसके buttons के रंग को अपनी पसंद के अनुसार Black, Blue, Green, Pink, Violet कर सकते है. आपको यही कुछ 5 तरह के कलर इस update मे देखने को मिलते है.
Topic List
परिचय:-
WhatsApp Green Color Change to Blue:- यदि आप एक iPhone यूजर्स है तो आपको पता होगा की iPhone मे WhatsApp पर इस्तेमाल किये जाने वाले बटन या टैब Blue Color की होती थी. मगर आए हाल ही के एक update के बाद यह पूरी तरह से Green मे बदल चुके है. जिसके बाद सभी यूजर्स बेहद ज्यादा परेशान हो रहे है. वह सोच रहे है, कहीं उनका WhatsApp खराब या फिर हैक तो नहीं हो गया है. जबकि इसमे घबराने वाले कोई बात नहीं है. आज के इस लेख मे हम आपको New WhatsApp Appearance Update के बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जिसकी वजह से iPhone यूजर्स का WhatsApp green color मे बदल गया है.
iPhone Charging Hold Problem Solved? | iPhone Charging Problem ?
New WhatsApp Appearance Update
सबसे पहले आपको बता दे की WhatsApp अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए updates लाता रहता है. जिनमे से एक है WhatsApp Appearance Update जिसके माध्यम से अब आप अपने WhatsApp पर उसके buttons के रंग को अपनी पसंद के अनुसार Black, Blue, Green, Pink, Violet कर सकते है. आपको यही कुछ 5 तरह के कलर इस update मे देखने को मिलते है.
आपको बता दे की यह Update सिर्फ और सिर्फ अभी के लिए iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. यदि आप एक Android यूजर है तो अभी आपको यह Update आपके फोन मे नहीं देखने को मिलेगा. आप इसे iPhone पर WhatsApp को update करके इस feature को ला सकते है. आइए आपको बताते है यह आपको कहा देखने मे मिलता है.
How to Activate Truecaller on iPhone ?
WhatsApp Green Color Change to Blue?
यदि आप अपने iphone पर whatsapp के green color को blue मे बदलना चाहते है तो हम आपको बता दे की ऐसा करने के लिए आपको कुछ 15 से 20 दिन का इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए क्यूंकी अभी यह Feature सिर्फ WhatsApp beta यूजर्स को ही मिला है. कुछ दिन बाद यह Public WhatsApp मे भी आपको देखने को मिल जाता है. यदि आपने WhatsApp Beta पहले से ही जॉइन किया हुआ है और आपको यह सेटिंग नहीं मिल रही है. तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले अपने iPhone मे WhatsApp को ओपन करे.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे राइट साइड दिए गए settings लोगों पर क्लिक करे.
3- इसके बाद यहाँ पर आपके सामने बहुत सारी सेटिंग्स निकल कर आती है, इसमे से Chat सेटिंग पर क्लिक करे.
4- अब आपको यहाँ पर ही Appearance Setting देखने को मिल जाती है.
यहाँ पर आपको कुछ अच्छे अच्छे कलर मिलते है, जिन्हे आप अपनी पसंद के अनुसार अप्लाइ कर सकते है.
How to See WhatsApp Deleted Messages by sender without any app on iPhone ?
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है WhatsApp Appearance Update के बारे मे जो अभी सिर्फ Beta यूजर्स को मिला है. जल्द ही यह आपको आपके नॉर्मल whatsapp पर भी देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है की जल्द ही यह Android यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा. आप इस update से कितने खुश है कमेन्ट मे जरूर बताते. आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment