How to

How to Create Hotmail Account 2024?

जैसे आपको android फोन को इस्तेमाल करने के लिए एक email की जरूरत होती है, उसमे आपको gmail.com देखने को मिलता है और यहाँ पर आपको outlook.com या फिर hotmail.com देखने को मिल जाता है. चलिए अब आप अपना hotmail account kaise बना सकते है, आइए जानते है.

परिचय:-

Create Hotmail Account:- क्या दोस्तों आप भी अपना एक Hotmail account create करना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता है की ‘Hotmail Account kaise banaye’ या ‘How to Create Hotmail Account’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. क्यूंकी कुछ यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है की वह अपना hotmail account कैसे बना सकते है. आइए इसके बारे मे जानना के लिए लेख मे शुरू से लेकर अंत तक जरूर बने रहे, चलिए अब बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

How to Create Hotmail Account
How to Create Hotmail Account

How to Create Amazon Prime Account | Amazon Prime Account kaise banaye?

Hotmail Account kaise banaye

यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Hotmail Account kaise banaye’ या ‘How to Create Hotmail Account’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले आपको बता दे की Hotmail account की जरूरत आपने लैपटॉप या फिर Microsoft मे login करने के लिए होती है. जैसे आपको android फोन को इस्तेमाल करने के लिए एक email की जरूरत होती है, उसमे आपको gmail.com देखने को मिलता है और यहाँ पर आपको outlook.com या फिर hotmail.com देखने को मिल जाता है. चलिए अब आप अपना hotmail account kaise बना सकते है, आइए जानते है.

How to Create Collage in Phone? | Phone me Collage Create kaise kare?

How to Create Hotmail Account

1- सबसे पहले अपने फोन या फिर लैपटॉप मे Chrome को ओपन करके Outlook सर्च करे.

2- इसके बाद आपके सामने Microsoft की पहली साइट आती है, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Create free account पर क्लिक कर देना है.

4- इसके बाद आपके सामने एक नया टैब ओपन होगा जहां पर आपको अपनी एक hotmail id बनानी होती है.

5- यहाँ पर आपको अपना एक username जैसा की एक email मे होता है. आप यहाँ पर कुछ इस तरह से कर सकते है sikheallinhindi@hotmail.com

6- इसके बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है.

7- अब आपको यहाँ पर अपना एक Password Create करना होगा, करे और Next पर क्लिक करे.

8- इसके बाद यहाँ पर आपसे आपका First name और Last name पूछा जाता है, भरे और आगे बढ़े.

9- अब आपसे यहाँ पर आपका Religion और Date of Birth पूछी जाती है, दर्ज करे और आगे बढ़े.

10- अब आपके सामने एक security Captcha आता है, जिसे आपने फिल कर देना है, ध्यान से देखकर फिर आगे बढ़े.

11- बस इतना सब करने के बाद अब आपका एक Hotmail account बन चुका है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपना एक Hotmail अकाउंट क्रीऐट कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपना एक hotmail अकाउंट क्रीऐट कर सकते है और भी बडी ही आसानी के साथ. आपको हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना है, और आपका अकाउंट बन जाएगा. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button