How to Delete Gmail Search History | Gmail Search History Delete kaise kare ?
Topic List
परिचय:-
Delete Gmail Search History:- यदि आप एक Android फोन यूज करते है तब आप यदि Google की किसी भी App मे कुछ भी Search करते है तो उसकी एक History बन जाती है. जिसके बाद जब भी आप Search बार पर क्लिक करते है तब आप उस Save हुई history की मदद से जल्दी सर्च कर सकते है. कई बार यह Search history मुसीबत भी खडी कर देती है. जब आपका फोन कोई अन्य पर्सन यूज करता है. तो उसको भी पता चल जाता है आपने क्या-क्या सर्च किया हुआ है.
ऐसे मे यदि इस समस्या को Gmail App पर Face कर रहे है. और Gmail सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहते है. तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. क्यूंकी आज के इस लेख मे हम आपको ‘How to Delete Gmail Search History’ या ‘Gmail Search History Delete kaise kare के बारे मे ही बताने वाले है. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे.
How to Close all tabs in chrome
Gmail Search History Delete kaise kare
यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Gmail Search History Delete kaise kare’ या ‘How to Delete Gmail Search History’ तो हम आपको बता दे की ऐसा करना बेहद आसान है. मगर इसके लिए आपको नीचे बताई गई settings को अच्छे से समझना होगा, क्यूंकी आप सीधा ही Gmail सर्च हिस्ट्री डिलीट नहीं कर सकते है. इसके लिए आपको Gmail App मे अंदर settings मे जाना होगा, आइए चलिए अब आपको बताते है. इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
How to Delete Gmail Search History
1- सबसे पहले फोन मे Gmail App को ओपन करे.
2- अब आपको यहाँ पर ऊपर लेफ्ट साइड दी गई 3 लाइन पर क्लिक करना होगा.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर Settings मे चले जाना है.
4- Settings मे जाने के बाद आपको यहाँ पर General settings मिलती है, क्लिक करे.
5- इसके बाद आपको यहाँ पर राइट साइड दी गई 3 डॉट पर क्लिक कर देना है, करे.
6- अब यहाँ पर आपको Clear search history का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
7- इसके बाद आपके द्वारा की गई सभी Searching delete हो जाएगी.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने Gmail App की Search History को delete कर सकते है.
निष्कर्ष:-
वैसे तो आमतौर पर भी Gmail App मे कोई ज्यादा search नहीं करता है. मगर फिर भी कुछ यूजर्स इसके बारे मे जानना चाहते थे, इसीलिए हमने आपको आज के इस लेख मे Gmail सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.