Khadi Organic Prasad | Ayodhya Ram Mandir Prasad Online | Khadi Organic Prasad Fake or Real?
Khadi Organic Prasad: खादी आर्गेनिक एक वेबसाइट है, जोकि एक प्राइवेट कंपनी है और ये सच में सभी को राम मंदिर के प्रसाद को प्रदान कर रही है लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन आर्डर करना होगा और ये डिलीवरी आपको 22 जनवरी के बाद ही मिलेगी.
अभी के समय पुरे भारतदेश में श्री राम मंदिर को लेकर लोग बहुत ही उत्साहित है, क्युकी जिसका बरसो से इंतज़ार था वो आज पूरा हो चूका है और अब राम मंदिर की पहली पूजा यानि की हवन 22 जनवरी को होगा. ऐसे में जोभी व्यक्ति अयोध्या जा सकेगा वो श्री राम का प्रसाद ग्रहण कर सकेगा. लेकिन इसी बिच एक खादी आर्गेनिक कंपनी सामने आकर ये दावा करती है की वो सभी लोगो तक घर बैठे ऑनलाइन ही प्रसाद पंहुचा देगी.
जिसके लिए आपको प्रसाद उनकी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आर्डर करना होगा, जिस कारन सभी लोग Khadi Organic Prasad को लेकर बहुत ही उत्साहित हो चुके है लेकिन उनके मन में ये सवाल भी आ रहा है की आखिर ये कौन सी कंपनी है और Khadi Organic Prasad Fake or Real जैसे सवाल उनके दिमाग में घूम रहे है.
अगर आप भी उन्ही लोगो में से हो, जोकि Khadi Organic Ram Mandir Prasad से जुड़ी पूरी जानकारी डिटेल्स के साथ चाहते हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको खादी आर्गेनिक क्या है और Ram Mandir Prasad Order करने का क्या प्रोसेस है इन सभी सवालों के बारे में बारीकी से जनागें, तो आते है सीधे मुद्दे पर और डालते है एक नज़र खादी आर्गेनिक कंपनी के उपर और जानने की कोशिश करते है इसका पूरा सच.
Topic List
Khadi Organic Prasad Short Summary
जैसा की आप सभी को पता ही है की हमारा भारत देश एक हिंदुत्व धार्मिक देश है, जहाँ पर आपको कट्टरता हिंदुत्व देखने को मिल जाती है जोकि हमारे हिन्दू धर्म की देन है और सभी लोग अपने प्रभु श्री राम के मंदिर बनने का बरसो से इंतज़ार कर रहे थे, जोकि अब साकार हो ही चूका है और इस ख़ुशी में राम मंदिर के अंदर एक समारोह आयोजित किया जाएगा और पूजा के ख़तम होते ही प्रसाद वितरित किया जायेगा.
और इस राम समारोह के उत्सव की वजह से लोगो के अंदर एक नयी उमंग जाग चुकी है और सबका मानना है की अगर हम राम मंदिर नहीं जा सकते है तो कम से कम हम प्रसाद तो ग्रहण कर सकते है, जिससे की उनके उपर भी श्री राम जी की कृपा बनी रहे.
जिस कारन सभी लोग इस राम प्रसाद को लेकर बहुत ही उत्सुक है और घर बैठे ऑनलाइन राम मंदिर का प्रसाद मंगवाना चाहते है और इस ऑनलाइन आर्डर की journey में खादी आर्गेनिक कंपनी का ही सारा contribution है, क्युकी इसी कंपनी ने सभी को एक नयी उम्मीद दिखाई है की वो कंपनी ऑनलाइन ही सभी तक प्रसाद पहुंचा देगी.
Khadi Organic Prasad क्या है?
खादी आर्गेनिक एक वेबसाइट है, जोकि ये दावा करती है की राम मंदिर का प्रसाद आप तक पहुचायेगी, जोकि अभी हाल में ही राम मंदिर बना है. लेकिन हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये कोई government organization नहीं है बल्कि ये एक प्राइवेट कंपनी है, जोकि डोर टू डोर राम मंदिर के प्रसाद को डिलीवर करने का दावा कर रही है.
सबसे पहले Khadi Organic कंपनी के कर्मचारी प्रसाद को लेकर राम मंदिर जायेगें और प्रसाद चढ़ावा करने के बाद आपके घर भेजा दिया जाएगा. जिसके लिए आपको पहले इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्रसाद को आर्डर करना होगा. उसके बाद आपके घर खादी आर्गेनिक प्रसाद को डिलीवर किया जायेगा.
खादी आर्गेनिक प्रसाद आर्डर करने वालो का रिव्यु
For prasad you can buy from khadi organic @KhadiOrganic_
— Kumarjeet⚕️ (@Chakrabarti27) January 12, 2024
Looks like its totally authentic
Jai shree Ram ♥️ pic.twitter.com/R7dejGlQBw
Hi @iamGakul Sir
— Khadi Organic (@KhadiOrganic_) January 7, 2024
Sir, we are providing free prasad on the inauguration day of Ram Mandir Puja in Ayodhya! Just visit https://t.co/UlxUmbS1gV to be a part of this divine celebration! ??? #KhadiOrganic #FreeRamPrasad #JaiShreeRam #ShareFreePrasad
Khadi Organic Ram Mandir Prasad ऑनलाइन कैसे आर्डर करे?
अगर आपको Ram Mandir Free Prasad चाहिए है और आपको नहीं पता है की Ram Mandir Prasad Order ऑनलाइन कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स Step by Step follow कर सकते हो और घर बैठे Khadi Organic प्रसाद ऑनलाइन मंगवा सकते हो.
Step 1. Ram Mandir Prasad Order करने के लिए आपको Khadi Organic की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है.
Step 1. इसके बाद आपको Get Your Free Prasad वाले बटन पर क्लिक करना है.
Step 1. और आपको अपना contact number या mail ऐड करना है.
Step 1. उसके बाद आपको Delivery Method में Delivery to your doorstep for just वाले आप्शन को choose करना है.
Step 1. फिर आपको अपनी पूरी डिटेल्स ऐड करनी है, जैसे की नाम, एड्रेस, फ़ोन नंबर आदि.
Step 1. और उसी के निचे आपको 2 आप्शन देखने को मिलेगें, जिसमे से पहला आप्शन है Door to Door Delivery. जिसके लिए आपको 51 रूपये पहले ही देने होंगे.
Step 1. अगर आप Cash on Delivery प्रसाद चाहते हो, तो आपको दुसरे आप्शन को सेलेक्ट करना है, लेकिन इसके लिए आपको 101 रूपये देने होंगे.
Step 1. जैसे की मै ऑनलाइन पेमेंट करूँगा, तो मैं सीधे Pay now पर क्लिक करूगां.
Step 1. अब आपको अपने पेमेंट मोड को सेलेक्ट करके पेमेंट कर लेना है.
Step 1. फिर आपको Confirm Order पर क्लिक कर देना है और आपका आर्डर कम्पलीट हो जायेगा.
खादी आर्गेनिक कंपनी के मालिक कौन है और ये कहाँ की है?
खादी आर्गेनिक कंपनी के मालिक का नाम आशीष सिंह है और इनकी कंपनी का पूरा नाम DrillMaps India Private Limited है जोकि भारत की ही है, ये एक टेक कंपनी है और भारत में बने हुए प्रोडक्ट को Out of India इम्पोर्ट एक्सपोर्ट करती है.
इसके साथ ही साथ हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये कंपनी अभी के समय ये facebook meta कंपनी की सॉफ्टवेर डेवलपर भी है, जोकि अपने आप में ही एक बड़ी बात है. जिसे चलते इस कंपनी के उपर और भी ट्रस्ट बढ़ जाता है.
यह भी पढ़े – Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte hai | Cricket Meaning in Hindi ?
यह भी पढ़े – Live Followers Count Instagram, Facebook, Youtube ?
Khadi Organic Prasad Fake or Real
हमे बताते हुए बहुत ख़ुशी होती है की ये Khadi Organic Prasad वाली न्यूज़ बिलकुल सच है. इसमें कोई भी scam नहीं है.आप इनकी अधिकारिकी वेबसाइट से अपने लिए Free Ram Mandir Prasad मंगवा सकते हो. जोकि इन्होने खुद अपने ट्विटर हेंडल के उपर ट्विट करके हुआ कहा है.
Hi @iamGakul Sir
— Khadi Organic (@KhadiOrganic_) January 7, 2024
Sir, we are providing free prasad on the inauguration day of Ram Mandir Puja in Ayodhya! Just visit https://t.co/UlxUmbS1gV to be a part of this divine celebration! ??? #KhadiOrganic #FreeRamPrasad #JaiShreeRam #ShareFreePrasad
Hello @51tankarv Sir Big Announcement! ? Get ready for divine blessings! #KhadiOrganic is giving away free Prasad from Ram Mandir Ayodhya. Claim yours now at https://t.co/tFWnITLicr ?#RamMandir #FreePrasad #AyodhyaJanmBhoomi #हर_मन_में_राम
— Khadi Organic (@KhadiOrganic_) January 7, 2024
नोट – अभी तक राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ किसी भी प्रकार का कोई भी अपडेट नहीं मिला है, जिससे की हम 100% दावा नहीं कर सकते है की ये कितना सही है और कितना झूठ.
Free Ram Mandir Prasad Contact Info-
अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या है या आपको लगता है की ये scam है तो आप निचे दिए गये कांटेक्ट डिटेल्स की मदद वेरीफाई कर सकते हो.
Contact Number | 0120 445 7415 |
customerhelpkhadiorganic@gmail.com | |
Website | khadiorganic.com |
खादी आर्गेनिक प्रसाद कहाँ और कैसे मंगवा सकते हो
खादी आर्गेनिक प्रसाद को आप भारत के किसी भी कोने से मंगवा सकते हो, अगर आप इंडिया से बाहर रहते है तो भी आप इस प्रसाद को ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा सकते हो. जिसके लिए आपको 11 डॉलर डिलीवर चार्जेज देने होंगे लेकिन अगर भारत के अंदर ही रहते हो तो आपको मात्र 51 रूपये ही देनें होंगे.
हमे उम्मीद है की आपको Khadi Organic Prasad क्या है और Ayodhya Ram Mandir Prasad Online आर्डर कैसे करे के साथ ही Khadi Organic Real or Fake के बारे में भी अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.