How to

How to delete GPay Transaction history in my mobile ?

Google pay transaction history को डिलीट करने के 2 तरीके आज हम आपको इस लेख मे बताने वाले है. लेकिन इसी बीच आपसे एक सवाल है. कौन-कौन फ्री फायर गेम मे टॉप अप करने के बाद अब gpay transaction history को डिलीट करना चाहता है, एक बार कमेन्ट मे जरूर बताए, चलिए अब आगे बढ़ते है.

परिचय:-

Delete GPay Transaction history:- जैसा की आप सभी जानते है की आज के समय मे सभी online ही payment करते है. अब चाहे वह paytm, phonepe या फिर google pay ही क्यूँ न हो. अब जो Google pay या फिर gpay से online payment करते है. उनके लिए आज का यह लेख बेहद खास होने वाला है. क्यूंकी आज के इस लेख मे हम आपको Google pay se transaction history delete kaise kare के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. क्यूंकी कुछ यूजर्स अपने google pay से की गई कुछ या फिर सभी online transaction history को डिलीट करना चाहते है.

यदि आप भी इन्ही मे से एक है तो आइए आपको इसके बारे मे जानकारी देते है. जानने के लिए बस लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.

How to delete all promotion emails in gmail ?

Google pay se transaction history delete kaise kare

यदि बात करे पिछले कुछ सालों की तो Google pay से किसी भी तरह की transaction को delete करने का कोई भी तरीका नहीं था. क्यूंकी यह सभी आपके बैंक खाते से जुड़े रहते है. मगर हाल ही मे आए google pay के update के बाद अब आप अपने सभी online transaction history को आसानी से डिलीट कर सकते है. Google pay transaction history को डिलीट करने के 2 तरीके आज हम आपको इस लेख मे बताने वाले है. लेकिन इसी बीच आपसे एक सवाल है. कौन-कौन फ्री फायर गेम मे टॉप अप करने के बाद अब gpay transaction history को डिलीट करना चाहता है, एक बार कमेन्ट मे जरूर बताए, चलिए अब आगे बढ़ते है.

पहला तरीका:- How to delete GPay Transaction history in my mobile

1- सबसे पहले आपको अपने फोन मे Google pay या Gpay app को ओपन करना होगा, करे.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर दिए गए अपने profile लोगों पर क्लिक कर देना है, करे.

3- अब आपको यहाँ पर नीचे आने पर एक settings का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे.

4- इसके बाद आपको यहाँ पर Privacy & security का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

Privacy & security

5- अब आपको यहाँ पर Data and personalisation का विकल्प मिलेगा, क्लिक करे.

Data and personalisation

6- इसके बाद आपको आपको यहाँ पर एक Google account का लिंक मिलता है, क्लिक करे.

Google account

7- सब यह आपके Chrome मे ओपन होगा, यहाँ पर आपको अपनी उसी email से login कर लेना है जिससे आपने अपना gpay चलाया हुआ है.

8- अब आपको यहाँ नीचे आने पर आपकी सभी Transaction history देखने को मिल जाती है, आप चाहे तो उस हिस्ट्री के समाने बने क्रॉस बटन पर क्लिक करके भी एक-एक को डिलीट कर सकते है.

gpay transaction history delete

9- यदि आप सभी हिस्ट्री को एक साथ डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए आप यहाँ पर दिए गए delete बटन पर क्लिक करके All पर सेट करे आपके सभी gpay transaction history delete हो जाएगी.

तो कुछ इस तरह से आप अपने Google pay se transaction history को डिलीट कर सकते है. यदि आपसे यह प्रोसेस नहीं हो रहा है तो अब आपको एक और तरीके के बारे मे बताने वाले है.

दूसरा तरीका- How to delete GPay Transaction history in my mobile

यदि आपको ऊपर बताए गए तरीके मे समस्या हो रही है तो चलिए अब आपको ऐसा करने के दूसरा तरीका बताते है, मगर ध्यान रहे इस तरीके मे आपकी सभी online transaction history हट जाती है. इसलिए इस प्रोसेस को तभी करे जब आपको सभी हिस्ट्री को हटाना हो. वैसे वापस भी आ जाती है, आइए आपको बताते है.

1- इसके लिए फोन मे Gpay app को ओपन करे.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर दिए गए profile लोगों पर क्लिक करके settings मे जाए.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे एक Sign out का बटन मिलता है, क्लिक करे.

4- इसके बाद इसे फिर से login करे.

5- लॉगिन करते समय जब यह आपसे आपका email id माँगता है तब आपको पुराने email की जगह कोई नया email दे देना है.

6- इसके बाद आप अपने gpay को चला लीजिए.

7- यदि आप देखें तो आप history मे जाकर देख सकते है वह बिल्कुल खाली है, क्यूंकी आपने email id बदल दिया है. यदि आप फिर से पुराने email से login करेंगे तो वह history आपकी फिर से वापस आ जाती है.

यह भी एक अच्छा तरीका है gpay transaction history को डिलीट करने का. तो कुछ इसी तरह से भी आप ऐसा काम कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको Gpay या Google pay से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है. जिसमे हमने आपको Google pay transaction history delete करना बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button