How to

How to Create Collage in Phone? | Phone me Collage Create kaise kare?

Collage photo का इस्तेमाल ज्यादा तर यूजर अपने कुछ स्पेशल फ़ोटोज़ का एक साथ जोड़ने या फिर अपने दोस्तों के फ़ोटोज़ को एक साथ जोड़ने के लिए करते है. वैसे तो सभी फोन मे photo collage create करने का विकल्प होता है. मगर इसके बारे मे सही तरह से पता न होने के कारण कुछ यूजर्स इसके लिए कुछ Apps का भी इस्तेमाल करते है.

परिचय:-

Create Collage in Phone:- क्या आप भी अपने फोन की गॅलरी मे से कुछ फोटो को Collage photos मे बदलना चाहते है, या फिर बनाना चाहते है. तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है क्यूंकी आज के इस लेख मे हम आपको ‘Phone me Collage Create kaise kare’ या ‘How to Create Collage in Phone’ के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. Collage photo का इस्तेमाल ज्यादा तर यूजर अपने कुछ स्पेशल फ़ोटोज़ का एक साथ जोड़ने या फिर अपने दोस्तों के फ़ोटोज़ को एक साथ जोड़ने के लिए करते है.

वैसे तो सभी फोन मे photo collage create करने का विकल्प होता है. मगर इसके बारे मे सही तरह से पता न होने के कारण कुछ यूजर्स इसके लिए कुछ Apps का भी इस्तेमाल करते है. तो यदि आपको आपके फोन मे Collage फीचर नहीं मिल रहा है तो हम आपको एक Best Collage App के बारे मे भी जानकारी देंगे साथ ही कोशिश यही रहेगी, की आपको इसके लिए किसी app की जरूरत न पड़े.

50KB Photo kaise banaye online?

Phone me Collage Create kaise kare

आपको अपने फोन से Collage Create करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और देखना होगा की क्या आपके फोन मे ऐसा कोई फीचर है भी या नहीं. आइए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन की Gallery या फिर Photos App को ओपन करे.

2- अब आपको यहाँ पर अपने उन फ़ोटोज़ के Folder को ओपन कर लेना है जिसमे से आप photos को collage मे add करना चाहते है.

Phone me Collage Create kaise kare
Phone me Collage Create kaise kare

3- इसके बाद अब आपके पास 2 तरीके होते है, जिससे Collage create होता है. पहला की आप Photos को Select कीजिए तो नीचे ही Collage का बटन मिलता है. दूसरा यह की आप जब फ़ोटोज़ को select करते है तो आपको More बटन मिलता है, जिसे क्लिक करने से GIF और Collage के दो विकल्प निकल कर सामने आते है. आप इन दोनों ही तरीकों से देखे और Collage पर क्लिक करे.

Create Collage in Phone
Create Collage in Phone

4- इसके बाद आपके सामने कुछ Collage Templates आती है जो की आपके द्वारा चुने गए फ़ोटोज़ के अनुसार होती है. यदि आपने 2 फ़ोटोज़ चुने है तो 2 बॉक्स की template मिलेगी और यदि ज्यादा तो ज्यादा ही बॉक्स की टेम्पलेट मिलेगी.

5- आपको जो पसंद हो क्लिक करे और अपने उन फ़ोटोज़ को सही तरह से collage मे fit करे.

6- इसके बाद आप उन्हे save करके उनका इस्तेमाल कर सकते है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने फोन की मदद से collage create कर सकते है. मगर आपको बता दे की इसमे आपको कुछ ही templates दिखाई देती है, यदि आप बहुत ही जबरदस्त collage create करना चाहते है तो उसके लिए आपको इस App की जरूरत होगी, देखिए.

Best Collage Maker App

यदि दोस्तों बात करे Best Collage Maker app की तो यदि आप google play store पर जायेगे तो आपको बहुत सारी ऐसी apps देखने को मिल जाती है. मगर जो हमे पसंद आई है और हम आपको उसे ही डाउनलोड करने की सल्हा देते है. तो उस app का नाम है. Collage Maker | Photo Editor इसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

इस App को डाउनलोड कीजिए और एक से एक जबरदस्त Collage अपने फ़ोटोज़ का रेडी कीजिए.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने फोन की मदद से अपने फ़ोटोज़ के collage बना सकते है. साथ ही आपको एक best collage maker app के बारे मे भी बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button