AppsHow to

Mobile Me App Icon Size Bada Kaise Kare

Mobile Me App Icon Size Bada Kaise Kare - किसी भी ऐप्प के ऊपर लॉन्ग प्रेस करना है फिर आपको पहला ऑप्शन साइज increase वाले option पर क्लिक करना है. फिर आपका वो एप्प का साइज बड़ा हो जायेगा.

Mobile Me App Icon Size Bada Kaise Kare, अपने Smartphone में App के Icon की Size बढ़ाने के लिए आजमाएं ये ट्रिक्स

आज तक हम सभी अपने मोबाइल फोन को यूज करते आ रहे है. तो मोबाइल फोन के अंदर जो ऐप का आइकन होता है. उसका साइज एकदम रेगुलर होता है, मतलब जो सभी के फोन में है. वैसा ही रहता है. लेकिन आज मैं आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसे App के बारे में बताने वाला हूं. एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताने वाला हूं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल के किसी भी ऐप के आइकॉन की साइज को बढ़ा सकते हैं. और अपनी इच्छा अनुसार उसे छोटा-बड़ा भी कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं. होम स्क्रीन ऐप को बड़ा कैसे करें?

किसी भी फोन में ऐप आइकॉन्स को बड़ा ऐसे करें

मोबाइल कि आपकी आइकन को साइज बढ़ाने के लिए किसी-किसी फोन में ही ऑप्शन मिलता है जैसे कि मेरे पास एक नथिंग फोन है. उसमें यह ऑप्शन बाय डिफॉल्ट मिला है. कि आप अपने App के आइकॉन पर थोड़ी देर के लिए लॉन्ग प्रेस करके रखेंगे तो आपको एक ऑप्शन मिलेगा इंक्रीज एप आईकॉन साइज तो उस पर क्लिक करते ही आपका उस App का आइकन का साइज होम स्क्रीन पर बड़ा हो जाएगा लेकिन अगर आपके पास नथिंग फोन (1) नहीं है. तो आप यह तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Mobile Me App Icon Size Bada Kaise Kare

स्टेप 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से फ्री ऐप Giganticon Big Icons को फोन में डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है.

स्टेप 2. उस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें. इसमें आपको OK पर क्लिक करें.

स्टेप 3. अपने मोबाइल के Home screen में खली जगह पर थोड़ी देर के लिए दबा के रखे फिर Widgets के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 4. इसके बाद विजेट में जाकर Giganticon के लोगो पर क्लिक करें. इसे पकड़ कर अपने उस जगह पर लार छोड़े जहा अपने अप्पके icon साइज को बड़ा करके रखना चाहते है.

स्टेप 5. अब आपको आइकॉन का चुनाव करने का ऑप्शन आएगा. यहां किसी भी आइकॉन को सेलेक्ट कर सकते हैं। जैसे WhatsApp, Facebook Instagram या फिर Chrome जिसे भी आप बड़ा करना चाहते है उसे सेलेक्ट करेंगे उसका आइकॉन बड़ा होकर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

Mobile Me App Icon Size Bada Kaise Kare

तो यही तरीका है. जिससे आप किसी भी mobile के आइकॉन की साइज बढ़ा सकते है. एक और तरीका है अगर आपके पास Nothing Phone (1) है. तब आप ये काम बिना किसी ऐप्प को डाउनलोड किये ही ऐप आइकॉन्स को बड़ा कर सकते है.

Nothing Phone (1) में ऐप आइकॉन्स को बड़ा कैसे करें.

इसके लिए आपको अपने मोबाइल के किसी भी ऐप्प के ऊपर लॉन्ग प्रेस करना है फिर आपको पहला ऑप्शन साइज increase वाले option पर क्लिक करना है. फिर आपका वो एप्प का साइज बड़ा हो जायेगा. ऐसे ही करके आप अपने मोबाइल के किसी भी app का size बड़ा करके इस्तेमाल कर सकते है.

यह पोस्ट भी पढ़े – App Ko Kaise Chupaye Vivo, App Hide kaise kare Bina Kisi App Ke ?

होम स्क्रीन ऐप को बड़ा कैसे करें?

किसी भी ऐप्प के ऊपर लॉन्ग प्रेस करना है फिर आपको पहला ऑप्शन साइज increase वाले option पर क्लिक करना है. फिर आपका वो एप्प का साइज बड़ा हो जायेगा. अगर आपके पास Nothing Phone (1) है तब. और यह फोन आपके पास नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से फ्री ऐप Giganticon Big Icons को फोन में डाउनलोड कर आप कर सकते है.

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button