Techfelts Photo Recovery App Download – फोटो रिकवर करने के लिए आप गूगल फोटो और diskdigger इन दोनों में से किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो. जोकि बिलकुल फ्री है. इसके लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरुरत नहीं है, लेकिन इनकी कुछ लिमिट्स निर्धारित की गयी है. जोकि वो सब हम इस पोस्ट में अंत तक जान जाएगें.
आज के समय सभी लोगो के पास मोबाइल फ़ोन है और उसके अंदर उनके पर्सनल फोटो आदि भी सेव होते है. जिसको लोग अक्सर जरुरत पड़ने पर कही भी इस्तेमाल कर लेते है. लेकिन कई बार हमसे हमारी फोटो गलती से डिलीट हो जाती है जिसके चलते हमे अपनी फोटो को पुनः रिकवर करना पड़ता है. ऐसे में जिनको फोटो रिकवर करना आता है वो तो आसानी से अपनी फोटो रिकवर कर लेते है, लेकिन समस्या तो उन लोगो के लिए है, जिनको ये नहीं पता होता है की फोटो को रिकवर कैसे करे.
अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक हो और आप भी जानना चाहते हो की फोटो रिकवर कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने 2 तरीके बताये है. जिसमे से आप कोई भी तरीके का इस्तेमाल करके अपनी डिलीट फोटो को रिकवर कर सकते हो.
Topic List
फोटो रिकवरी में क्या होता है?
फोटो रिकवरी में आप अपनी फोटो को रिकवर करने के लिए कई सारे tools व् तरीके का इस्तेमाल करते हो. जिससे की आपकी डिलीट की हुई फोटो आपको पुनः प्राप्त हो सके. इसमें इससे फर्क नहीं पड़ता है की आपकी फोटो को डिलीट किये हुए कितना समय हो चूका है आप फिर भी फोटो रिकवरी tools की मदद से अपनी फोटो रिकवर कर सकते हो.
यदि हम बिलकुल आसान शब्दों में कहे तो फोटो रिकवरी में आप अपनी डिलीट की हुई फोटो को पुनः प्राप्त कर सकते हो. जिसके चलत हम इसको फोटो रिकवर के नाम से जानते है.
Techfelts Photo Recovery App Download
Techfelts कोई फोटो रिकवर करने का ऐप नहीं है बल्कि ये एक ब्लॉग है. जहाँ पर आपको टेक्निकल, मोबाइल और इन्टरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है. लेकिन आप फोटो रिकवर करने के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो. जोकि हमने निचे सब विस्तार से बताया है. जिसको आप ध्यानपूर्वक फॉलो करे.
फ़ोन में डिलीट फोटो रिकवर कैसे करे ?
अगर आप फोटो रिकवर करना चाहते हो तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोटो का google photo में बैकअप लेना होगा, अगर आपको नहीं पता है की फोटो को बैकअप कैसे करते है और डिलीट हुई फोटो वापस कैसे लाये तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े और फॉलो करे.
Google Photo में अपनी फोटो बैकअप करने का तरीका:
Step 1. आपको अपने मोबाइल में गूगल फोटो ऐप को ओपन कर लेना है और उसके बाद Turn on Backup वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 2. अब आपको next करते जाना है और फिर done पर क्लिक कर देना है.
Step 3. अब आपको प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है.
Step 4. और फिर Waiting for Wi-Fi वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
Note: आपको यहाँ पर कोई भी आप्शन देखने को मिल सकता है, जैसे की Waiting for Wi-Fi या फिर Backup is On. आपको इसी के उपर क्लिक कर देना है.
Step 5. Waiting for Wi-Fi पर क्लिक करने के बाद Use Data वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 6. अब Unlimited को सेलेक्ट करना है.
Step 7. इसके बाद Back up Videos over data और Back up while roaming को इनेबल कर देना है और back आ जाना है.
Techfelts Photo Recovery App Download
Setting
Step 8. अब setting icon पर क्लिक करना है.
Step 9. और Backup आप्शन को इनेबल कर देना है.
Step 10. इसके बाद backup quality के उपर क्लिक करना है.
Step 11. और फिर Orignal Quality वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 12. इसके आलवा आपको Back up device folder पर क्लिक करना है.
Step 13. और जो भी फोल्डर चाहते हो की बैकअप हो उनको इनेबल कर देना है और बाकि disable रहने देना है.
Step 14. आपको वापस बेक आ जाना है और आपके फ़ोन में फोटो का बैकअप होना शुरू हो जायेगा.
यह भी पढ़े – Phone Free Call Techfelts | Techfelts Phone Number ?
यह भी पढ़े – Permanent Education Number Kya Hota Hai | स्थाई शिक्षा नंबर क्या होता है ?
Google Photo से फोटो रिकवर करने का तरीका
अगर आपके फ़ोन में आपकी फोटो डिलीट हो गयी है तो आपको अपने फ़ोन में Google Photo को ओपन कर लेना है. जोकि सभी फ़ोन में by default ही आता है. अगर फिर भी ये ऐप आपके पास नहीं है तो आप इसको गूगल play store से डाउनलोड कर सकते हो.
Step 1. आपको गूगल फ़ोन में आ जाना है और याद रहे आपको उसी मेल से लॉग इन होगा. जिसकी मदद से अपने अपनी फोटो का बैकअप लिया था.
Step 2. कुछ देर लोडिंग होने के बाद आपके सामने सभी फोटो आ जाएगी, जो आपके फ़ोन में है और जो डिलीट हो गये है. वो सभी फोटो आपको मिल जाएगी.
Step 3. अब आप अपनी डिलीट फोटो को पुनः डाउनलोड करने के लिए उसी फोटो के उपर क्लिक करे, जो डाउनलोड करना चाहते हो.
Step 4. फिर 3 डॉट पर क्लिक करना है.
Step 5. और download पर क्लिक कर देना है. आपकी फोटो वापस रिकवर हो जाएगी.
Diskdigger App से फोटो रिकवर कैसे करे ?
Step 1. आपको अपने फ़ोन में diskdigger ऐप को ओपन कर लेना है और फिर Search for Lost Photos वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 2. इसके बाद Go to Settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3. और disable आप्शन को इनेबल कर देना है.
Step 4. इसके बाद आपके फ़ोन में अंदर के सभी photo को fatch करेगा.
Step 5. और डिलीट की हुई सभी फोटो आपके सामने आ जाएगी.
Step 6. अब आपको जिस भी फोटो को रिकवर करना है, उसको सेलेक्ट करना है.
Step 7. उसके बाद Recover वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
Step 8. फिर उसके बाद Save the files to a custom loaction वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step 9. आपको File Manager में redirect कर दिया जायेगा.
Step 10. आपको जिस भी फोल्डर में अपनी फोटो सेव करनी है. उस फोल्डर को choose करना है.
Step 11. यदि आप चाहे तो Create New Folder के उपर क्लिक करके new फोल्डर भी बना सकते हो.
Step 12. Use this Folder वाले आप्शन पर क्लिक करे.
Step 13. और allow पर क्लिक करे, उसके बाद आपकी फोटो सेव हो जाएगी.
नोट – याद रहे आप अपनी सभी फोटो को एक साथ रिकवर नहीं कर सकते हो, अगर आप ऐसा करना चाहते हो तो आपको उसके लिए पैसे देने होंगे.
निष्कर्ष – Techfelts Photo Recovery App Download
हमे उम्मीद है की आपको Techfelts Photo Recovery App Download कैसे करे या फिर अपने फ़ोन में डिलीट की हुई फोटो को पुनः कैसे प्राप्त करे से जुड़ी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment