Mobile Screen Par Bar Bar Ads Ko Band Kaise Kare – अगर आपके मोबाइल में बार बार ऐड आती है तो ऐड आने पर सबसे पहले आपको मोबाइल के मेनू के उपर क्लिक करके देख लेना है की कौन सा app है और उसके बाद आपको अपने मोबाइल की setting में आकर App Management के अंदर आ जाना है और अपने उसी app को डिलीट कर देना है, जिसकी वजह से बार बार ऐड आ रही है. इसके बाद आपके फ़ोन में ads आने बंद हो जायेगें.
जैसा की आप सभी को पता है की लोगो की सुविधाओं के लिए मार्किट में कई सारे tools व् एप्लीकेशन आ चुके है, जोकि लोगो के काम को और भी आसान बना देते है. लेकिन उनमे से बहुत से एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलते है. जिसके चलते आपको उन एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए गूगल का सहारा लेना पड़ता है. जिस कारन आपके मोबाइल में कुछ unwanted application आपकी परमिशन के बिना इनस्टॉल हो जाते है और आपके मोबाइल में बार बार ads देने लगते है.
Bar Bar Add Aane SE Kaise Roke
अगर आपके मोबाइल में भी बार बार ads आ रही है और आप जानना चाहते हो की अपने मोबाइल में Baar Baar Add Ko Kaise Band Kare तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको बारीकी से Screen Par Bar Bar Add Aana Kaise Band Kare उसके बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की कैसे अपने मोबाइल में एड्स रोके.
Mobile Screen Par Bar Bar Ads Ko Band Kaise Kare ?
अगर आप Bar Bar Add Aane Se Kaise Roke के बारे में जानना चाहते हो तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़कर फोलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने step by step guide किया है.
Step 1. अगर आप भी अपने फ़ोन में ऐड बंद करना चाहते हो, तो उसके लिए सबसे पहले आपको ऐड आने का इंतज़ार करना होगा. उसके बाद अपने मोबाइल के Menu Icon पर क्लिक करना है.
Step 2. जिससे आपको पता लग जायेगा की आपके फ़ोन में किस app से ads आ रही है.
Step 3. आपको अपने मोबाइल की setting में आ जाना है और उसके बाद App Management के उपर क्लिक करना है.
Step 4. फिर आपको app list के उपर क्लिक करना है.
Step 5. इसके बाद आपको उसी app को ढूंढना है, जोकि आपने ads को ओपन होते समय देखा था. अब उसी app के उपर क्लिक करना है.
यह भी पढ़े – Desh Ki Pahli Relgadi Kab or Kaha Chali Gayi Thi
यह भी पढ़े – Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte hai | Cricket Meaning in Hindi ?
Step 6. अब आपको Storage Usage के उपर क्लिक करना है.
Step 7. अब Clear Cache पर क्लिक करके अपना cache क्लियर कर लेना है और फिर Clear Data के उपर क्लिक करना है.
Step 8. फिर ok पर क्लिक कर देना है और app को Uninstall पर क्लिक कर देना है.
नोट – यदि आप अपने cache और data क्लियर नहीं करते हो, तो वो थर्ड पार्टी एप्लीकेशन आपके फ़ोन से आपका डाटा एक्सेस कर सकता है.
निष्कर्ष – Mobile Screen Par Bar Bar Ads Ko Band Kaise Kare
हमे उम्मीद है की आपको Screen Par Bar Bar Add Aana Kaise Band Kare के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.