Topic List
परिचय:-
Hide WhatsApp DP:- इंटरनेट और online chating से भरे इस दौर मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल कीये जाने वाला App है WhatsApp जिससे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य किसी भी व्यक्ति से online chating कर सकते है. साथ ही whatsapp पर आप Videos, Photos, किसी भी तरह की अन्य जानकारी एक दूसरे को साझा कर सकते है. यहाँ पर आपको विडिओ कॉल और औडियो कॉल का भी विकल्प दिया जाता है. आज के समय का whatsapp पिछले कुछ सालों के whatsapp से बेहतर हुआ है. whatsapp मे कीये गए यूजर्स की Privacy को लेकर बदलाव, यूजर्स को अपनी और आकर्षित करते है. ऐसे मे सभी जाना चाहते है की हम किसी एक व्यक्ति से अपनी whatsapp dp को कैसे छुपा सकते है या ‘How to Hide WhatsApp DP for One Person’.
आज के इस लेख मे हम आपको whatsapp की सभी Profile से जुड़ी सेटिंग्स के बारे मे चर्चा करने जा रहे है. क्यूंकी बहुत से यूजर्स को profile सेटिंग की दी हुई सभी सेटिंग समझ मे नहीं आ रही है. तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.
WhatsApp DP Hide kaise kare?
क्या दोस्तों आपका भी यही सवाल है ‘WhatsApp DP Hide kaise kare’ या ‘How to Hide whatsapp dp’ तो आगे हम आपको इसके बारे मे ही बताने जा रहे है. आपको अपनी dp को किसी से hide करना या छुपना है तो उसके आपके पास कई तरह के कारण हो सकते है. कारण जो भी हो मगर आप इस पोस्ट को ध्यान से यदि पढ़ते है. और whatsapp profile privacy settings को अच्छे से समझ लेते है. तो आप किसी से भी अपने dp या profile को छुपा सकते है. अब whatsapp मे profile की privacy को लेकर update कीये गए है. जिसके कारण यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है की वह अपनी whatsapp dp hide kaise kare. तो आइए चलिए अब आपको इसके बारे मे जानकारी देते है.
यह भी जाने:–
WhatsApp par ladki se kaise baat kare | 2024 मे अपनाएं ये तरीके?
How to Hide WhatsApp DP for One Person
कई बार ऐसा होता है की आप किसी खास व्यक्ति से अपनी dp को hide करना चाहते है. आप चाहते है की बाकी सबको मेरी dp या profile दिखे और इसे एक को नहीं. तो ऐसा अब आप कर सकते है. पहले आपको ऐसा करने का विकल्प whatsapp नहीं देता था. मगर हालही मे आए whatsapp के कुछ updates के बाद इसमे कुछ बदलाव कीये गए, जिससे अब आप किसी एक व्यक्ति से भी अपनी dp को hide कर सकते है. अब यदि आप भी चाहते है How to Hide WhatsApp DP for One Person तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- whatsapp की dp को किसी एक व्यक्ति से छुपाने के लिए आप अपना whatsapp ओपन करे, और सेटिंग्स मे जाए.
2- अब यहाँ आपको एक Privacy सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.
3- अब आपको यहाँ पर Profile photo पर क्लिक करना है, करे.
4- इसके बाद आपको यहाँ पर 4 सेटिंग्स मिलती है.
- Everyone
- My contacts
- My contacts except…
- Nobody
5- आपको इनमे से 3 नंबर वाली सेटिंग पर क्लिक करना है.
6- अब आपको यहाँ पर आपके फोन मे मोजूद सभी ऐसे नंबर जो whatsapp यूज करते है, आ जाएंगे.
7- अब आप यहाँ पर उस व्यक्ति के नाम को सर्च करे, जिससे आप अपनी dp hide करना चाहते है.
8- इसके बाद उस नाम पर क्लिक करे, और नीचे दिए गए Right बटन पर क्लिक करे.
9- इसके बाद यह सेटिंग सेट हो जाएगी, अब आपकी Dp उस व्यक्ति से हाइड हो जाएगी.
10- यहाँ पर आप कितने भी नाम Add कर सकते है, जीतने नाम आप यहाँ पर add करते है उतने ही आपकी dp नहीं देख सकते है.
तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप इन स्टेप्स को मदद से अपनी profile dp को किसी एक व्यक्ति से हाइड कर सकते है. अब यदि आप चाहते है की जिसके नंबर आपने सेव कीये हुए है सिर्फ उन्हे ही आपकी dp दिखे, तो इसके लिए आपको आगे जानकारी देते है.
फोन मे नंबर सेव वालों को ही DP दिखे ?
यदि आप चाहते है की आपकी Profile photo या Dp सिर्फ उन्ही व्यक्तियों को दिखाई दे, जिनके नंबर आपने save कीये हुए है. तो इसके लिए आपको My Contacts की setting को चुनना होगा.
मेरी Dp किसी को भी नहीं दिखे?
यदि आप चाहते है की मेरी whatsapp dp किसी भी व्यक्ति को न दिखे, चाहे वह save है या नहीं, तो उसके लिए आपको Nobody setting पर क्लिक करना होगा.
मेरी Dp सभी को दिखाई दे?
यदि आप चाहते है की मेरी whatsapp profile photo सभी को दिखाई दे, चाहे उसने नंबर सेव किया हो या न किया हो. तब आपको Everyone की सेटिंग को चुनना होगा.
WhatsApp Dp Privacy kaise lagaye?
अब आप अपने whatsapp dp पर privacy को सेट कर सकते है. यदि आप whatsapp की सेटिंग मे जाकर, Privacy सेटिंग मे जाते है. और यहाँ पर यदि Profile Photo पर क्लिक करते है. तब आपको यहाँ पर Everyone, My contacts, My contacts except और Nobody जैसे चार विकल्प मिलते है. जिनके माध्यम से आप अपनी Dp की प्राइवसी को सेट कर सकते है.
1- यदि आप यहाँ पर Everyone करते है तब आपकी dp हर कोई देख सकता है, चाहे आपने उसका नंबर सेव किया है या नहीं.
2- यदि आप My contacts की सेटिंग को करते है. तब आपकी dp को सिर्फ वहीं यूजर्स देख सकते है जिसने आपका नंबर और आपने उसका नंबर सेव किया हुआ हो.
3- यदि आप यहाँ पर My contacts except पर क्लिक करते है. तब आप यह चुन सकते है की आपकी Dp कौन-कौन नहीं देख सकता है. इसमे आपको नाम add करने का विकल्प मिलता है. आप किसी एक व्यक्ति से अपनी dp को इसी सेटिंग के माध्यम से छुपा सकते है.
4- यदि आप यहाँ पर Nobody की सेटिंग को चुनते है, तब आप किसी भी dp नहीं देख सकते है, साथ ही आपकी dp भी कोई नहीं देख सकता है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको whatsapp hide dp के बारे मे जानकारी दी है. साथ ही आपको whatsapp profile Privacy की सभी सेटिंग्स के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.