WhatsApp

WhatsApp par kisi ka last seen nahi dikh raha hai ?

यदि आपको भी whatsapp पर किसी का लास्ट सीन नहीं दिख रहा है. तब आपके whatsapp की कुछ ऐसी सेटिंग जोकी गलत हो गई है. आपको उन्हे ठीक करना होगा. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

परिचय:-

WhatsApp par kisi ka last seen nahi dikh raha hai:- WhatsApp आज के समय का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कीये जाने वाला मैसेंजर App है जिसका इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. WhatsApp की मदद से आप अपने दोस्तों पर Audio Call, Video call कर सकते है. साथ ही आप यहाँ पर एक दूसरे को अपने फ़ोटोज़, वीडियोज़ या अन्य तरह का कोई भी डॉक्युमेंट्स एक दूसरे के साथ साझा कर सकते है. मगर अक्सर देखा गया है. की जब आप whatsapp पर लगातार किसी से बाते करते है. तब आपको उसका last seen देखने की आदत सी हो जाती है. आप जब भी whatsapp पर आते है, चाहे आप कुछ करे या न करे मगर आप उसका लास्ट सीन जरूर से देखते है. ऐसा अक्सर Relationship मे आने के बाद होता है.

लेकिन यदि कभी ऐसा हो की उसका लास्ट सीन आपको नहीं दिखा है तो आप परेशान हो जाते है. और इंटरनेट पर सर्च करते है. Whatsapp pe last seen nahi dikh raha hai या whatsapp last seen kaise dekhe. तो आज के इस खास लेख मे हम आपको कुछ इसी तरह की जानकारी प्रदान करने जा रहे है.

सबसे पहले हम आपको बता दे की इससे पहले हमने आपको Block WhatsApp Number ka Online and Last Seen kaise dekhe के बारे मे बताया था. कई बार आपका पार्टनर आपको ब्लॉक कर देता है. जिसके बाद आप उसका कुछ भी नहीं देख पाते है , वह कब अनलाइन था कब ऑफलाइन हुआ, ऐसे मे आप इस लेख को पढ़ सकते है.

आज हम आपको जानकारी देंगे की जब आपको किसी का भी लास्ट सीन नहीं दिख रहा है. तो वह क्या-क्या समस्या आपके whatsapp मे हो सकती है, जिससे यह हुआ है. आइए इसके बारे मे विस्तार से जानते है.

WhatsApp par kisi ka last seen nahi dikh raha hai

WhatsApp par kisi ka last seen nahi dikh raha hai ?
WhatsApp par kisi ka last seen nahi dikh raha hai ?

यदि आपको भी whatsapp पर किसी का लास्ट सीन नहीं दिख रहा है. तब आपके whatsapp की कुछ ऐसी सेटिंग जोकी गलत हो गई है. आपको उन्हे ठीक करना होगा. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन मे whatsapp को ओपन करे और सेटिंग्स मे जाए.

2- यहाँ पर आपको एक Privacy का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

3- अब आपको यहाँ पर Last Seen की सेटिंग्स पर क्लिक कर देना है. यहाँ आपको यह कुछ 4 विकल्प मिलते है.

  1. Everyone
  2. My Contacts
  3. My Contacts Except..
  4. Nobody

4- आपको यहाँ पर My Contacts पर क्लिक कर देना है.

इससे होगा यह की आपका लास्ट सीन वह सभी देख सकते है, जिनका नंबर आपने अपने फोन मे सेव किया है. ठीक वैसे ही आप भी उन सबका लास्ट सीन देख सकते है जिनका नंबर आपने सेव किया है. कई बार यह सेटिंग Nobody हो जाती है ऐसी स्थिति मे आपको किसी का भी last seen नहीं दिखाई देता, साथ ही आपका भी लास्ट सीन कोई नहीं देख पाता.

WhatsApp pe last seen nahi dikha raha hai

यदि आपको कुछ ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जैसे की आप सभी का लास्ट सीन देख पा रहे है. मगर किसी खास कान्टैक्ट का Last seen आप नहीं देख पा रहे है. ऐसे मे हो सकता है की सामने वाले ने आपसे अपना लास्ट सीन छुपाया हो. इस बारे मे आप सामने वाले से बोलकर इन सेटिंग्स जो हमने आपको ऊपर बताई है चेक कर सकते है. यदि उसने My Contact Except मे जाकर आपके Number को लिस्ट किया है तब आपको उसका लास्ट सीन नहीं दिखाई देगा.

Kisi ka last seen na dikhe to kya kare

यदि आपको whatsapp पर किसी का भी लास्ट सीन नहीं दिख रहा है तो ऐसे मे अपनी Last seen की सेटिंग्स को चेक करे की वह Nobody पर तो नहीं है. उसके बाद चेक करे की My Contacts Except पर तो आपने उनका नाम लिस्ट नहीं किया है. यदि यह सब सही है, उसके बाद आपको अपने फोन को एक बार Restart करना होगा, कुछ buggs आने के कारण ऐसा हो सकता है की आपको किसी का भी लास्ट सीन नहीं दिख रहा है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की यदि आपको किसी का लास्ट सीन नहीं दिख रहा है. तब आपको क्या-क्या करना चाहिए जिससे की यह समस्या ठीक हो सके. साथ ही आपको एक बात और भी बता दे की, कई बार whatsapp मे ही कुछ problem हो जाती है जिसके कारण आपको किसी का लास्ट सीन या फिर अन्य कोई समस्या कुछ घंटों के लिए होती है. ऐसे मे आपको घबराना नहीं है यह जल्द से जल्द ठीक हो जाती है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button