Techfelts Voice Changer | टेकफेल्ट्स वॉयस चेंजर ?
Techfelts Voice Changer – Voice Change करने के लिए आपको Magic Call app को ओपन करना है और उसके बाद 2 Option देखने को मिलेगें. आप अपने हिसाब से किसी भी आप्शन को choose करके Number के साथ वेरीफाई कर लेना है और फिर Go to the Home Page पर क्लिक करना है. अब आपको कैरक्टर वौइस् को सेलेक्ट करना है, आप अपने हिसाब से जोभी voice रखना चाहते हो, रख सकते हो और फिर जिस भी व्यक्ति के साथ voice चेंज करके प्रेंक करना है उसका नंबर dail कर लेना है. आपकी voice चेंज हो जायेगी.
जैसा की आप सभी को पता ही है अक्सर हम सभी अपने दोस्तों के साथ मजाक मस्ती करते रहते है, जिसमे से तो कुछ लोग अपनी voice को चेंज करके अपने दोस्तों के साथ प्रेंक कर देते है. अगर आप भी अपनी voice चेंज करके अपने दोस्तों के साथ प्रेंक करना चाहते हो.
लेकिन आपको नहीं पता है की टेकफेल्ट्स वॉयस चेंजर क्या है और आप इससे अपनी voice को कैसे बदल सकते हो, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको बारीकी से voice change करने के तरीके के बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप भी voice change करना सिख सको.
Topic List
टेकफेल्ट्स वॉयस चेंजर क्या है ?
सबसे पहले हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की टेकफेल्ट्स कोई Voice Changer ऐप नहीं है बल्कि ये एक वेबसाइट है. जहाँ पर आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी देखने को मिलती है और रही बात voice changer की तो वौइस् चेंजर एक ऐसा टूल या यूँ कह सकते हो की एक ऐप है जोकि आपकी voice को लड़का या लड़की किसी भी कैरक्टर में बदल सकता है. जिस कारन से इसको voice changer के नाम से जाना जाता है.
Techfelts Voice Changer ?
अगर आप भी टेकफेल्ट्स वॉयस चेंजर की मदद से अपनी voice चेंज करना चाहते हो तो उसके लिए आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने कॉल पर voice change कैसे करते है इसके बारे में बताया है.
Step 1. आपको अपने मोबाइल में Magic Call app को ओपन करना है, जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो. यदि आप चाहो तो आप निचे दिए गये बटन पर क्लिक भी इस app को डाउनलोड कर सकते हो.
Step 2. आपको ऐप को ओपन करना है और अपने मुताबिक किसी भी एक आप्शन को choose कर सकते हो. हम Login with WhatApp वाले आप्शन पर क्लिक करेगें.
Step 3. अब Whatsapp icon पर क्लिक करना है.
Step 4. आपको फिर से अपने व्हात्सप्प को सेलेक्ट करना है.
नोट – अगर आपके पास एक से अधिक whatsapp है तो आपको अपने उस व्हात्सप्प को सेलेक्ट करना है, जिससे आप otp वेरीफाई करवाना चाहते हो.
Step 5. अब आपके सामने एक चैट section ओपन हो जायेगा, जहाँ पर आपको आपके व्हात्सप्प में ही Auto Type Text मिलेगा, जिसको आप वैसे ही सेंड कर देंगे.
Step 6. इसके बाद एक massage आएगा. जहाँ पर आपको Approve वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
Step 7. आपको गूगल में redirect कर दिया जायेगा और आपको allow पर क्लिक कर देना है.
2rd Process
Step 8. आपको फिर से व्हात्सप्प आइकॉन पर क्लिक करना है.
Step 9. और उसके बाद allow पर क्लिक कर देना है.
3rd Process
Step 10. अब आपको पुनः Login with Whatsapp वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 11. WhatsApp icon पर क्लिक करना है.
Step 12. आपका Whatsapp Number दिखने लगेगा, आपको उसी के उपर क्लिक कर देना है.
Step 13. अब Go to the Home Page वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
यह भी पढ़े – भाव पल्लवन की तीन विशेषताएं लिखिए? | Bhav Pallavan Ki Tin Visestaye Likhiye?
यह भी पढ़े – Live Followers Count Instagram, Facebook, Youtube ?
आवाज चेंज करना:
Step 14. आपको लड़की वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
नोट: आप अपने हिसाब से किसी भी कैरक्टर की voice को choose कर सकते हो. फिर वो उसी कैरक्टर के रूप में आवाज निकालेगा.
Step 15. हम Female पर क्लिक कर लेते है और फिर Call वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 16. Allow पर क्लिक करना है.
Step 17. आपके सामने आपकी फ़ोन बुक आ जाएगी. जहाँ से आप उस व्यक्ति का नंबर चुन सकते हो, जिसको आप कॉल करना चाहते हो.
Step 18. अगर नंबर टाइप करना चाहते हो तो उसके लिए Keypad icon पर क्लिक करे.
Step 19. फिर नंबर टाइप करके Call Icon (Green Phone Button) पर क्लिक कर देना है.
Note: याद रहे, आपको कॉल करने के लिए क्रेडिट की जरूरत होगी, बिना क्रेडिट के आप कॉल नहीं कर सकते हो. जिसके लिए आप चाहे तो इनका Packeg Buy कर सकते हो या फिर Games खेल कर क्रेडिट कलेक्ट कर सकते हो. जोकि सभी गेम्स आपको इसी ऐप के अंदर मिल जायेगी. जिसके लिए कोई भी Entry Fees नहीं है.
निष्कर्ष – Techfelts Voice Changer
हमे उम्मीद है की आपको टेकफेल्ट्स वॉयस चेंजर क्या है और Techfelts Voice Changer से वौइस् कॉल कैसे चेंज करे के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते हो. हम आपके सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.