Topic List
परिचय:-
See Call History in iPhone:- यदि दोस्तों आप एक Apple iPhone का इस्तेमाल करते है. और किसी भी विशेष नंबर की call history को देखना या फिर निकालना चाहते है. जिसके लिए आप इंटरनेट पर ‘How to See Call History in iPhone for a particular number’ या ‘iPhone me kisi ki call history kaise dekhe’ सर्च कर रहे है. तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है. आज हम आपको इस लेख मे iphone ki call history kaise niakle के बारे मे जानकारी देने जा रहे है.
आपको बता दे की इससे पहले हमने आपको How to See Unsend Messages on Instagram और How to See WhatsApp Message Without Seen के बारे मे जानकारी दी थी. आप चाहे तो इन्हे भी सिख सकते है. चलिए अब आपको Iphone की कॉल history kaise nikale के बारे मे बताते है.
How to See Call History in iPhone for a particular number
जब कोई Android यूजर iPhone पर सिफ्ट होता है तब उसे वहाँ पर कई तरह की समस्याओ का सामना करना पड़ता है. जब कुछ समस्या बेहद ही आसान होती है. मगर कुछ नया ट्राइ करने की वजह से वह उसे कर नहीं पाता है. थी इसी तरह iphone call history है. आप बिना किसी थर्ड पार्टी App की मदद से अपने iphone की call history को निकाल सकते है. और यह करना बेहद ही आसान है. इसके लिए बस आपको कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करना होता है. और आप जीतने भी call iphone से करते है. उन सभी की call history को check कर सकते है. पुरानी से पुरानी और नई से नई call history आपको इस तरीके से देखने को मिल जाती है. आइए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
iPhone me kisi ki call history kaise dekhe
1- सबसे पहले अपने iPhone को ओपन करे.
2- अब आपको यहाँ पर नीचे एक Call का बटन मिलता है, जिसके माध्यम से आप किसी के पास call करते है.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर Recent calls का बटन मिलता है, क्लिक करे.
4- अब आपके सामने यहाँ पर वह सभी Number list आ जाती जिन्होंने आपके पास कॉल की है और जिसके पास आपने की है.
5- आपको हर एक नंबर के सामने एक ( i ) आई बटन या info बटन मिलता है, क्लिक करे.
6- अब यहाँ पर आपको उस नंबर की सभी call history आप यहाँ देख सकते है.
देखिए iphone पर iphone call history को देखना कितना आसान है. तो कुछ इसी तरह से आप iphone की call history देख सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको iphone के बारे मे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया है. की आप iphone call history kaise check कर सकते है. यही एक तरीका है जिससे आप अपने iphone की call history को निकाल सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.