Topic List
परिचय:-
iPhone charging hold problem:- क्या दोस्तों आपके पास भी एक iOS या फिर iPhone है. जिसमे आपको Charging की एक बडी समस्या दिखाई दे रही है. यदि बात करे इस समस्या के बारे मे तो यह है की आपका iPhone charging करते समय 80% पर ही रुक जाता है. इसके बाद मे आप अपने फोन को घंटों-घंटों तक चार्जिंग पर लगाए रखते है, मगर ऐसा नहीं हो पाता है. तो क्या आप जानते है, ऐसा किस वजह से होता है और कैसे आप इसे ठीक कर सकते है. कही जब आपके फोन मे ऐसा हो तो वह उसके खराब हो जाने के लक्षण तो नहीं है. तो इन्ही कुछ सवालों की जवाब मिलेंगे आपको आज के इस खास लेख मे.
क्यूंकी इस लेख मे हम आपको iPhone me 80 se upar charge nahi ho raha hai, iPhone 80 se jyada charge nahi ho raha hai, के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.
How to Activate Truecaller on iPhone ?
iPhone charging hold problem
iPhone खरीदते समय ही इतने ज्यादा महंगे होते है की हर किसी के पसीने निकल जाते है. ऐसे मे जब आपका iPhone किसी भी समस्या का संकेत देता है तो आपको दुख होने के साथ-साथ अपने पैसे वैस्ट होने का भी डर लगा रहता है. ऐसे मे यदि आपका फोन 80% से ज्यादा चार्ज नहीं हो रहा है. तो उसके लिए आपको Apple iphone द्वारा काही गई कुछ बातों पर ध्यान देना होगा.
How to See Call History in iPhone for a particular number ?
1:- यदि आप जहां पर रहते है वहाँ का तापमान 0 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच है. तो Apple कहता है की iPhone बिना किसी चार्जिंग समस्या के काम करेगा.
2:- यदि आपका फोन नियमित रूप से ज्यादा गर्म होता है तो यह उसके व्यवहार के बदलने का कारण बन सकता है.
3:- बहुत अधिक होने पर iPhone को इस्तेमाल करने पर यह आपकी बैटरी की चार्जिंग को रोक सकता है.
यह सभी बाते Apple के द्वारा काही गई है, जिन्हे आपको ध्यान मे रखना होता है. अब आइए आपको बताते है की यदि आपका iphone 80 se jyada charge nahi ho raha hai तो आपको ऐसे मे क्या करना चाहिए.
How To Hide Apps in iPhone 13, 11, 12, 13, 14, या फिर 14 Pro & 14 Pro Max
iPhone Charging Hold Problem Solved
यदि आपका iphone पूरी तरह से चार्ज नहीं हो पा रहा है. तो इसका कारण है की आपका आईफोन हद से ज्यादा गर्म हो रहा है. जिसके कारण Apple द्वारा कही गई बात Device पर लागू हो गई है. Apple कहता है की यदि आपका device हद से ज्यादा गर्म हो रहा है तब इसके इस्तेमाल करने पर इसकी Battery को स्थाई कर दिया जाता है. जिससे की डिवाइस के पटकने की स्थिति न बने. ऐसे मे आपको जरूरत है आपके फोन को किसी ऐसे स्थान पर ले जाने की जहां वह ठंडा हो सके. जैसे ही आपका iphone नॉर्मल स्थिति मे आता है तब वह फिर से पूरा चार्ज होने लगेगा.
iPhone 80 se jyada charge nahi ho raha hai
ऐसा आईफोन मे अक्सर तब देखने को मिलता है, जब आपका डिवाइस बहुत अधिक गर्म हो जाता है. और आप उसका इस्तेमाल करना बंद भी नहीं करते है. ऐसे मे आपके iphone की battery को limited कर दिया जाता है. जब आपका फोन नॉर्मल हो जाता है, तब है फिर से 100% चार्ज होने लगता है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको iphone charging से जुड़ी एक बडी समस्या के बारे मे बताया है. जिसके बारे मे हर कोई जानना चाहता है. यदि आपका iphone ही 80% पर आकर रुक गया है तो अब आप उसे हमारे बताए गए आर्टिकल की कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से ठीक कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
2 Comments