How to

How to use Cred Coins | Cred Coins ko Cash me kaise badle

आप अपने Cred App पर जमा हुए coins को cash मे नहीं बदल सकते है. मगर आप अपने इन coins का इस्तेमाल करके ढेर सारे शॉपिंग जरूर से कर सकते है. वह आप कैसे करेंगे आइए आपको बताते है.

परिचय:-

क्रेड कोइन्स:- यदि आप Cred UPI App का इस्तेमाल करते है तो आपको यहाँ पर ढेर सारे Rewards और Cashback देखने को मिलते है, जिसके वजह से ही यह App फिलहाल बहुत ज्यादा पोपुलर हो रहा है. Cred App से आपको किसी भी तरह का Payment करने पर कुछ न कुछ Cashback जरूर से प्राप्त होता है और साथ ही वहाँ पर कुछ Coins भी जुडते रहते है. ऐसे मे यदि आपके Cred upi app मे भी बहुत सारे coins जमा हो चुके है. और आपको पता नहीं है की इन Coins का कीया क्या जाता है या फिर आप अपने क्रेड कोइन्स को Cash मे Convert करना चाहते है. तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है.

आज हम आपको इस लेख मे ‘How to use Cred Coins’ या ‘Cred Coins ko Cash me kaise badle’ के बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे. चलिए अब बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

How to Download Vaccine Certificate? | Vaccine Certificate Download Kaise kare?

Cred Coins ko Cash me kaise badle

How to use Cred Coins
How to use Cred Coins

अब यदि आपके Cred App पर भी बहुत सारे coins जमा हो चुके है और आप इन्हे cash मे convert करना चाहते है. मगर आपको नहीं पता की ‘Cred Coins ko Cash me kaise badle’ या ‘How to Convert Cred coins in Cash’ तो हम आपको बता दे की ऐसा करने के विकल्प अभी Cred App ने नहीं दिया है. आप अपने Cred App पर जमा हुए कोइन्स को cash मे नहीं बदल सकते है. मगर आप अपने इन कोइन्स का इस्तेमाल करके ढेर सारे शॉपिंग जरूर से कर सकते है. वह आप कैसे करेंगे आइए आपको बताते है.

How to use Cred Coins

यदि आपके Cred App पर बहुत सारे कोइन्स जमा हो चुके है, लेकिन आपको नहीं पता की इन कोइन्स का इस्तेमाल कीया कैसे जाता है तो हम आपको बता दे की अपने इन कोइन्स की मदद से बहुत सारी शॉपिंग अच्छे discount पर कर सकते है. यदि आप Cred App के Home page पर नीचे की तरफ आते है तो आपको यहाँ पर कुछ Shopping Sites, Food Sites, Tools sites अन्य और भी तरह की Sites के Discount Spin मिलते है. जिन्हे Spin करने के लिए आपको क्रेड कोइन्स की जरूरत होती है.

यहाँ पर एक Spin 500 coins का भी है और 1000 coins का भी है. हर तरह के spin का रेट अलग-अलग है. आप अपने जमा हुए क्रेड कोइन्स की मदद से बहुत सारे spins कर सकते है और बहुत ज्यादा discount प्राप्त करके Shopping कर सकते है. इसके अलावा क्रेड कोइन्स का इस App पर कोई काम नहीं है.

निष्कर्ष:-

कुछ यूजर्स फिलहाल Cred UPI का इस्तेमाल कर रहे है. जिसके बाद यदि वह वह से कुछ payments करते है तो App पर कुछ coins जमा हो जाते है. अब यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है की इन coins का करना क्या है. इसलिए आज हमने आपको इसके लेख मे कुछ इसी तरह की जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button