How to

How to Activate Jio Cinema on TV | 2024 मे सबसे आसान तरीका?

इसके लिए आपको अपने टीवी मे jio cinema app को डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आपको उसे ओपन करके उसमे अपना मोबाईल नंबर दर्ज करके उस नंबर पर आए otp को दर्ज करके अपना एक अकाउंट जिओ सिनेमा पर बनाना होगा. इस तरह से आप जिओ सिनेमा एप पर लॉगिन हो सकते है.

परिचय :-

How to Activate Jio Cinema on TV:- जैसा की आप सभी जानते है की हर साल मार्च और अप्रैल के महीने मे IPL खेला जाता है. जिसे देखने के लिए सभी यूजर्स इच्छुक रहते है. लेकिन फिलहाल IPL को Jio Cinema App पर लाइव दिखाया जा रहा है. ऐसे मे सभी इसे अपने फोन मे देख सकते है. मगर कुछ यूजर्स ऐसे है जोकि आईपीएल को अपने फोन पर नहीं बल्कि अपने Smart TV पर देखना चाहते है. जिसके लिए उन्हे अपने TV मे Jio Cinema App को Activate करना है. मगर उन्हे नहीं पता की ‘How to Activate Jio Cinema on TV’ या ‘Tv me Jio Cinema App activate kaise kare’ तो यदि आप भी उन्ही लोगों मे से एक है. तो आज के इस खास लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है.

यदि आप भी अपने Android Smart Tv मे Jio Cinema App Activate करके IPL 2024 Live Matches के मजे उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा. चलिए अब शुरू करते है.

यह भी जाने:–

How to see ipl live on mobile | IPL कैसे देखें फोन पर 2024 ?

How to Activate Jio Cinema on TV

How to Activate Jio Cinema on TV
How to Activate Jio Cinema on TV

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है ‘How to Activate Jio Cinema on TV‘ या ‘Tv me Jio Cinema App activate kaise kare’ तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट टीवी मे इंटरनेट को चालू करना होगा. जिसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है.

1- अपने स्मार्ट टीवी मे इंटरनेट को चालू करने के लिए टीवी के रीमोट पर दिए गए Settings के बटन को दबाएं.

2- अब आपको यहाँ पर General का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

3- अब आपको यहाँ पर Network Setting मिलती है, क्लिक करे.

4- इसके बाद यहाँ पर दिए गए Network Status पर क्लिक करे.

5- अब आपको यहाँ पर Wireless पर क्लिक कर देना है.

6- इसके बाद अपने फोन का Hotspot ऑन करे.

7- अब यहाँ पर आपके मोबाईल के hotspot का नाम आ जाएगा, क्लिक करे.

9- इसके बाद आपको यहाँ पर आपने hotspot password दर्ज करना होगा.

10- इसके बाद आपके स्मार्ट टीवी मे नेट चालू हो जाएगा.

टीवी मे नेट चालू हो जाने के बाद आपको जिओ सिनेमा एप को अपने टीवी मे डाउनलोड करना होगा, जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

Jio Cinema App Activate on TV

1- इसके लिए आपको अपने टीवी के रीमोट पर दिए गए Home के बटन पर क्लिक करना होगा, आपको इस बटन पर घर जैसा बना निशान देखने को मिलता है.

2- इसके बाद आपके सामने टीवी मे कुछ Apps और Browsers देखने को मिलते है, जिनमे आपको Internet देखने को मिलेगा, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर दिए गए सर्च बार पर क्लिक करके, Jio Cinema App download लिखना होगा.

4- अब आपके टीवी पर आपको यह Jio Cinema App देखने को मिलता है, दिए गए Install बटन पर क्लिक करके आप इसे install कर सकते है.

5- इसके बाद आपको फिर से उसी होम बटन पर क्लिक करना होगा.

6- अब यहाँ पर आप अपना jio cinema app देख सकते है, क्लिक करे.

7- इसके बाद आपको यहाँ पर अपने नंबर login करना होगा, जिसके लिए अपना नंबर टीवी मे दर्ज करे, आपके नंबर पर एक otp भेज दिया जाएगा, यहाँ पर दर्ज करे.

8- इसके बाद आपका अकाउंट जिओ सिनेमा पर बन चुका है. अब आप जिओ सिनेमा app का मजा उठा सकते है.

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने android smart tv मे jio cinema app को activate कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको jio cinema app tv me activate kaise kare के बारे मे जानकारी दी है. आप कुछ इसी तरह इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने टीवी मे जिओ सिनेमा app को activate करके आईपीएल लाइव देख सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए. और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

FAQ:-

मैं अपने टीवी पर JioCinema में कैसे लॉग इन करूं?

इसके लिए आपको अपने टीवी मे jio cinema app को डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आपको उसे ओपन करके उसमे अपना मोबाईल नंबर दर्ज करके उस नंबर पर आए otp को दर्ज करके अपना एक अकाउंट जिओ सिनेमा पर बनाना होगा. इस तरह से आप जिओ सिनेमा एप पर लॉगिन हो सकते है.

क्या मैं टीवी पर JioCinema का उपयोग कर सकता हूँ?

जी हाँ, यदि आपके पास एक Android Smart Tv है तब आप उसमे Jio Cinema App को डाउनलोड करके इसका उपयोग कर सकते है.

मैं JioCinema मुफ़्त में कैसे देख सकता हूँ?

इसके लिए बस आपको इसे ओपन करके अपना नंबर डालना होगा, उसके बाद आपके नंबर पर एक otp आता है दर्ज करके ओपन करे. यहाँ पर आप सभी कुछ फ्री मे देख सकते है. जिसमे आईपीएल सबसे खास फिलहाल के समय मे चल रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button