How toInternet

Kaise Bijli ka Bill Check karna hai ? Bijli ka Bill kaise jama kare ?

हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में bijli ka bill kaise jama kare व् कैसे bijli bill check karna hai इसके बारे में जानगे ! क्युकी ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय में इस भागदौड भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नही होता है की वो दूकान पर जाकर अपना बिजली बिल जमा करवाए ! जिसके चलते आज के समय सभी लोग internet का फायदा उठाते हुए घर बैठे अपना बिजली बिल खुद से ही जमा कर लेते है और वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है जिनको ये ही नही पता होता है की वो bijli ka bill kaise jama kare या कैसे bijli ka bill check karna hai, 

जिसके चलते यदि आप भी google पर search करते हुए हमारी post पर आये हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो ! क्युकी यहाँ पर हम आपको बिजली बिल कैसे जमा करे और बिजली बिल कैसे चेक करे इसके बारे में आसान steps में समझायेगे ! जिससे की आप भी बिना कही जाये घर बैठे online bijli bill pay kar सको ! इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको bijli ka bill kaise check kare के साथ ही साथ bijli ka bill kaise jama kare के बारे में पूरी जानकारी के साथ step by step समझा सके !

bijli ka bill kaise jama kare
bijli ka bill kaise jama kare

online bijli bill kaise check kare, Kaise Bijli ka Bill Check karna hai

यदि आपका बिल कही खो गया है और आपको अपना bijli bill check karna hai की आपका बिजली बिल कितना आया है लेकिन आपको नही पता है की apna bijli bill kaise check kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपना online बिजली बिल check कर सकते है !

  • Online बिजली बिल check करने के लिए सबसे पहले आपको simple google में जाना है और आपको electricity bill लिख कर search करना है ! अब आपके सामने बिजली बिल की ऑफिसियल website आ जाएगी ! आपको ऑफिसियल website पर click करके उस website में visit हो जाना है !
bijli ka bill kaise jama kare
bijli ka bill kaise jama kare
  • Visit होते ही आपके सामने एक account no का option दिखाई देगा ! आपको यहाँ पर अपना bill का account no डालना है और उसके बाद आपको View Button पर click करना है !
bijli ka bill check karna
bijli ka bill check karna
  • View Button पर click करते ही आपके सामने सभी details आ जाएगी, जहाँ पर आपका बिल amount दिखाई देगा ! जैसा की निचे image में दिखाया गया है !
electric bill kaise check karen
electric bill kaise check karen

bijli ka bill kaise jama kare ?

यदि आप घर बैठे online bijli ka bill jama करना चाहते है परन्तु आपको नही पता है की bijli ka bill kaise jama kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ! जिसकी मदद से आप आसानी से online bijli bill bhugtan कर सकते है !

  • अपना बिजली बिल जमा करने के लिए सबसे पहले आपको google में जाना है और वहां पर आपको जाकर अपने state के बिलजी बिल ऑफिसियल website पर जाना है ! यदि आपको नही पता की आपके state की ऑफिसियल website क्या है तो आपको simple google में जाना है और वहां और आपको Electricity Bill और फिर उसके बाद अपने State का नाम डाल देना है ! क्युकी सभी states की अलग अलग website होती है ! इसलिए आपको याद में रखकर सबसे पहले आपको अपने state को select करना है इसके बाद आप[को search कर देना है !
  • Search करते ही आपके state की website आपके सामने आ जाएगी, अब आपको उसके उपर click करना है !
bijli ka bill kaise jama kare
bijli ka bill kaise jama kare
  • Website पर click करते ही आप Electricity Bill की ऑफिसियल website में visit हो जाओगे, जहाँ पर आपके सामने एक Account No का option दिखाई देगा, अब आपको यहाँ अपना Account No यानि की Account ID डालना है ! यदि आपको नही पता तो ये आपको आपके Electricity Bill में मिल जायेगा ! 
  • अपने Account No को डाल कर उसके सामने दिखाई दे रहे View button पर click करना है !
online bijli ka bill kaise jama kare
online bijli ka bill kaise jama kare
  • View पर click करते ही आपके सामने आपका Electricity Bill दिखाई देगा और उसके ही right side में एक Pay Now का button भी दिखाई देगा, अब आपको Pay Now का button पर click करना है !
  • Pay Now का button पर click करते ही आपके सामने payment से जुड़े कुछ option खुल जायेगे जैसे की Net Banking, Debit – Cradit Card व् ITZ Cash आदि !
  • अब आपको Net Banking व् Debit – Cradit Card को चुन सकते है और उसके बा अब आपको Excess Amount में अपना बिल amount डालना है और उसके निचे Submit button पर click कर देना है !
bijali ka bil kaise pata karen
bijali ka bil kaise pata karen

यह पोस्ट भी पढ़े – Mobile me photo kaise chupaye, Flash Light Torch me photo Hide

  • Submit button पर click करते ही आप एक new page पर redirect हो जायेगे, जहाँ पर आपको एक बार फिर से अपना Account No, Email ID और Mobile Number डालना है और उसके बाद निचे दिए हुए Submit Button पर click कर देना है !
electricity bill kaise check kare
electricity bill kaise check kare
  • Submit button पर click करते ही आपके सामने पूरी details आ जाएगी, जहाँ पर आपको ये बताएगा की Bill किसके नाम पर आया है और उसका Account No, Bill Number क्या है और उसके साथ ही साथ कितना बिल pay किया जा रहा है ये सभी जानकारी देखने को मिलेगी ! इसके साथ ही साथ एक उसके निचे आपको एक Powered by TechProcess का check box देखने को मिलेगा, जिसके उपर आपको टिक करना है
electricity bill jama karne ka process
electricity bill jama karne ka process
  • उसके बाद अब आपको सबसे last में आ जाना है, जहाँ पर आपको submit का button दिखाई देगा, अब आपको submit button पर click कर देना है !
electricity bill jama karne ka process
electricity bill jama kaise kare
  • Submit button पर click करते ही आपके सामने एक new page खुलेगा, जहाँ पर 2 option देखने को मिलेगे ! पहला Cards और दूसरा Cash Card/Wallet
  • अब आपको Cards पर click कर लेना यदि आपके पास Cards नही है और आप Paytm की मदद से बिल pay करना चाहते हो तो आपको 2nd Option Cash Card/Wallet को चुनना होगा !
  • Cards पर click करके अपने Card को select कर लेना है और उसके निचे Pay Now पर click करना है !
bijli ka bill kaise jama kiya jata hai
bijli ka bill kaise jama kiya jata hai
  • Pay Now पर click करते ही आपके सामने एक new page खुलेगा, जहाँ पर आपको अपना ATM Card Number, Account Holder Name और Card की Expiry Date और CV No आदि fill करने के बाद आपको उसके निचे दिए हुए Pay Now button पर click करना है !
online bijli ka bill kaise jama kare
bijli ka bill kaise jama kare
  • Pay Now button पर click करते ही आपका बिल successfully pay हो जायेगा ! इस प्रकार से आप किसी का भी बिल pay कर सकते हो !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को bijli ka bill kaise jama kare व् bijli bill kaise check kare अच्छे से समझ आया होगा। यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button