How toiPhone

How to Activate Truecaller on iPhone ?

हम आपको बता दे की iphone मे आपको trucaller इस्तेमाल करने के लिए 2 तरह की settings करनी होती है तभी आप Truecaller के features का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते है, वह 2 सेटिंग्स क्या है, आइए आपको बताते है.

परिचय:-

यदि आपके पास भी iphone device है जिसमे आप Truecaller app को इस्तेमाल करना चाहते है मगर आपक नहीं पता की ‘How to Activate Truecaller on iPhone’ या ‘iPhone par Truecaller Activate kaise kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है, आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. क्यूंकी Android मे आप बिना किसी समस्या के Truecaller app का यूज कर सकते है, मगर iPhone मे इसे करना उतना ज्यादा आसान नहीं है. चलिए आपको बताते है कैसे आप अपने iphone me truecaller app का इस्तेमाल कर सकते है.

How to See WhatsApp Deleted Messages by sender without any app on iPhone 

iPhone par Truecaller Activate kaise kare

How to Activate Truecaller on iPhone

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘iPhone par Truecaller Activate kaise kare’ या ‘How to Activate Truecaller on iPhone’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. इसके लिए हम आपको बता दे की iphone मे आपको trucaller इस्तेमाल करने के लिए 2 तरह की settings करनी होती है तभी आप Truecaller के features का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते है, वह 2 सेटिंग्स क्या है, आइए आपको बताते है.

How to Activate Truecaller on iPhone

1- सबसे पहले अपने iphone के Apple store से Truecaller app को डाउनलोड करे.

2- इसके बाद इसे ओपन करे और अपना नंबर दर्ज करके OTP प्राप्त करे.

3- OTP डालने के बाद अपना नाम और email दर्ज करे और अपना account पूरा करे.

4- इसके बाद आपके iphone मे trucaller चालू हो चुका है.

5- अब आपको iphone की phone app मे जाना है.

6- आपको यहाँ पर Call Blocker and identification का एक विकल्प मिलेगा, क्लिक करे.

7- अब आपको यहाँ पर 4 तरह की सेटिंग मिलती है, Truecaller part 1 से part 4 तक इन्हे सभी को on करे.

8- इसके बाद आपको अपने iphone की Notification सेटिंग को भी on कर देना है.

यह सभी काम करने के बाद अब आपके iphone मे truecaller app activate हो चुकी है. कुछ इसी तरह से आप अपने iphone मे truecaller app को activate कर सकते है.

निष्कर्ष:-

जो यूजर्स नए-नए android को छोडकर iphone पर सिफ्ट होते है उन्हे कुछ apps यूज करने मे समस्याओ का सामना करना पडता है, ऐसे मे यदि आप अपने iphone पर truecaller app का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है तो आप हमारे बताए गए इन स्टेप्स की मदद से अपने iphone पर truecaller app को इस्तेमाल कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button