FacebookHow to

How to hide Active Status on Facebook?

यह करना बेहद आसान है, लेकिन facebook के चलते कुछ update के बाद कुछ settings इधर से उधर हो जाती है. जिसके बाद यूजर्स को अपना facebook active status hide करने मे समस्या हो रही है. चलिए अब आप 2024 मे किस तरह से अपने facebook account का active status हटा सकते है, इसके बारे मे बताते है.

परिचय:-

Hide Active Status on Facebook:- यदि आप एक Facebook यूजर है और जब कभी भी आप Facebook पर Active रहते है तो दूसरों को पता चल जाता है, की आप Facebook पर active हो चुके है. जबकि आप नहीं चाहते है की जब भी मे Facebook पर जाऊँ तो मेरे बारे मे किसी को भी पता न चले. जिसके लिए आप इंटरनेट पर सर्च करते है की ‘How to hide Active Status on Facebook’ या ‘Facebook par active status hide kaise kare’ यदि आप भी यही जानना चाहते है तो स्वागत है आपका आज के इस लेख मे जिसमे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.

How to hide Active Status on Facebook

How to clear facebook watch history 2024?

Facebook par active status hide kaise kare

जब आप एक relationship मे रहते है तो वहाँ पर आपकी हर एक चीज को notice किया जाता है. आप किस समय किस app पर online रहते है क्या करते है कुछ रिश्तों मे तो अक्सर एक दूसरे को अपने सोशल मीडिया अकाउंट का password तक दे देते है. अब ऐसा करने से क्या होगा यह तो हम नहीं जानते है. मगर इसी चीज से परेशान होकर आप अपने Facebook के active status को hide करना चाहते है. जिससे की आपके फेस्बूक पर आने जाने का किसी को भी कुछ पता न चल सके.

अब वैसे तो यह करना बेहद आसान है, लेकिन facebook के चलते कुछ update के बाद कुछ settings इधर से उधर हो जाती है. जिसके बाद यूजर्स को अपना facebook active status hide करने मे समस्या हो रही है. चलिए अब आप 2024 मे किस तरह से अपने फेस्बूक account का active status हटा सकते है, इसके बारे मे बताते है.

How to delete fb permanently | Facebook account delete permanently 2024 ?

How to hide Active Status on Facebook

अब यदि आपको भी जानना है की ‘How to hide Active Status on Facebook’ या ‘Facebook par active status hide kaise kare’ तो चलिए अब आपको इसके बारे मे ही जानकारी देते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन मे Facebook App को ओपन कीजिए.

2- इसके बाद अपने profile logo पर क्लिक करके Settings & Privacy पर क्लिक करे.

3- इसके बाद आपके समाने बहुत सारे ऑप्शन आ जाते है, आपको यहाँ थोड़ा नीचे आने पर Audience and visibility की टेब मिलती है, इसमे आपको सबसे नीचे Active Status की सेटिंग मिलेगी, क्लिक करे.

4- अब यहाँ से आप इसे on या off कर सकते है. यदि आप off करते है तो आपका फेस्बूक पर active status hide हो जाएगा.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने facebook account पर इस अपडेट के बाद Active status को हाइड कर सकते है.

FB Page Kya Hai / Facebook Page Kaise Banaye ?

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको फेस्बूक से जुड़ी जानकारी दी है, जिसमे हमने आपको फेस्बूक के active status को hide करने के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button