How to

How to Deactivate Lazypay Account ?| Lazypay Account Deactivate kaise kare ?

यदि आप कॉल करने के माध्यम से अपने lazypay account को डिलीट करवाना चाहते है तो उसके लिए आपको आपके registerd मोबाईल नंबर से 02269821111 पर call करना होगा

परिचय:-

Deactivate Lazypay Account:- क्या आपने भी कभी अपना Lazypay account बनाया था, जिसके बाद अब आप उसे किसी कारण से Deactivate या फिर Permanently Delete करना चाहते है. मगर आपको नहीं पता है की Lazypay account delete kaise kare या How to Permanently Delete Lazypay account तो आज आपका इस खास लेख मे बहुत-बहुत स्वागत है. जिसमे हम आपको आपके Lazypay account को Delete करने के बारे मे जानकारी देने जा रहे है.

अपने lazypay account को डिलीट करने के बारे मे जानने से पहले हम आपको बता दे की इससे पहले हमने आपको How to Deactivate my Insta Account के बारे मे जानकारी दी थी, यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को deactivate करना चाहते है तो उसके लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है. आइए अब आपको आपके Lazypay account kaise delete kare के बारे मे बताते है.

How to Deactivate Lazypay Account ?

How to Deactivate Lazypay Account

कुछ यूजर्स अपना अकाउंट lazypay पर बना तो लेते है. मगर जब उसका फर्क आपके सिबील स्कोर पर पड़ने लगता है तब आप उसे अकाउंट को डिलीट करने के बारे मे विचार करते है. मगर आप ऐसा कर नहीं पाते है क्यूंकी lazypay App मे ऐसा कोई भी बटन या लिंक नहीं मिलता है. जिससे की आप अपने अकाउंट को delete या deactivate कर सकते है. तो फिर आप यह काम कैसे करेंगे, आइए आपको बताते है.

How to Increase Cibil Score from 600 to 750 in Hindi ?

आपको अपने lazypay account को delete या deactivate करने के लिए app की official email पर एक Lazypay account को डिलीट करने की request करनी होगी. जिसके लिए आपको उस email id की जरूरत होगी जो आपके lazypay account मे है. यदि आपका कोई email lazypay पर लिंक नहीं है तब आपको lazypay के customer care से बात करके अपने lazypay account को डिलीट करवाना होगा. आइए पहले email के process को समझते है.

Lazypay Account Deactivate kaise kare

1- सबसे पहले फोन मे Gmail App को ओपन करे.

2- अब यहाँ पर दिए गए Compose email पर क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर To मे wecare@lazypay.in टाइप कर देना है.

4- इसके बाद आपको यहाँ पर Subject मे Delete Lazypay Account Permanently Request लिख देना है.

5- इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे कुछ इस तरह से लिखना होगा.

Hello Dear Team Lazypay

I want to close my lazypay account permanently because its showing loan in my credit bureau so delete it permanently soon as possible

Thank You

My Mobile Number________________

My Name ________________

6- इसके बाद आपको इसे सबमिट कर देना है.

7- 24 घंटों के बाद आपको इसका रिप्लाइ मिल जाएगा, हो सकता है आपके पास कॉल भी आए तब आपको उन्हे बताना होगा की आप इस Account को डिलीट क्यूँ करना चाहते है.

Call karke Lazypay account delete kaise kare

यदि आप कॉल करने के माध्यम से अपने lazypay account को डिलीट करवाना चाहते है तो उसके लिए आपको आपके registerd मोबाईल नंबर से 02269821111 पर call करना होगा. यह आपसे कुछ आपकी सामान्य जानकारी पूछते है और आपका अकाउंट डिलीट करने की request भी यही एक्सेप्ट करते है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने Lazypay account को Permanently delete और deactivate कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको बताया है की आप कैसे अपने Lazypay app पर बने account को delete और deactivate कर सकते है, जिसके लिए हमने आपको 2 तरीकों के बारे मे जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button