How to

How to Enable Developer Options on Your Android?

आपको बता दे की किसी भी Android फोन मे Developer option को ऑन करने के एक ही तरीका है. लेकिन Developer option को ऑन करने के बाद इसमे जाने के अलग-अलग तरीके है. कभी यह आपको आपके फोन की additional setting मे मिलता है तो कभी आपको यह आपके फोन की सबसे नीचे सेटिंग्स मे मिल जाता है. खैर आप इसे कैसे आसानी से ढूंढ सकते है, उसका तरीका भी आपको हम बताएंगे, आइए पहले इसे इनैबल करना बताते है.

परिचय:-

Enable Developer Options:- यदि आपके पास एक Android फोन है तो आपको उसमे कई तरह की settings देखने को मिलती है. लेकिन जब आपको अपने android phone मे कुछ smart settings की जरूरत होती है. तो उसके लिए आपको वह सभी सेटिंग्स एक Developer Options मे दी जाती है, जिसे आपने On करना रहता है. यदि आप अपने Android phone Developer options को ऑन कर लेते है तो आपको बहुत सारी extra settings मिल जाती है, जिसके इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्ट फोन को और ज्यादा स्मार्ट बना सकते है. लेकिन कुछ एंड्रॉयड यूजर्स को यह पता नहीं है की वह अपने android phone me developer options को ऑन कैसे करे, जिसके लिए वह इंटरनेट पर How to Enable Developer Options on Your Android सर्च करते है. यदि आप भी इसके बारे मे जानना चाहते है तो चलिए आपको इसके बारे मे जानकारी देते है.

WhatsApp Offline Mode Settings, WhatsApp पर कब Online आए और कब Offline गए किसी को कुछ पता नहीं चलेगा

How to Enable Developer Options on Your Android
How to Enable Developer Options on Your Android

Android phone me Developer options enable kaise kare

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Android phone me Developer options enable kaise kare ‘ या ‘ How to Enable Developer Options on Your Android’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. आपको बता दे की किसी भी Android फोन मे Developer option को ऑन करने के एक ही तरीका है. लेकिन Developer option को ऑन करने के बाद इसमे जाने के अलग-अलग तरीके है. कभी यह आपको आपके फोन की additional setting मे मिलता है तो कभी आपको यह आपके फोन की सबसे नीचे सेटिंग्स मे मिल जाता है. खैर आप इसे कैसे आसानी से ढूंढ सकते है, उसका तरीका भी आपको हम बताएंगे, आइए पहले इसे इनैबल करना बताते है.

WhatsApp Only Single Tick Settings for Android and iPhone

How to Enable Developer Options on Your Android

1- सबसे पहले अपने फोन की settings मे जाए और About Phone पर क्लिक करे.

2- About phone की settings मे जाने के बाद आपको यहाँ पर Build Number या फिर Software Information का विकल्प मिलेगा, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको Build Number की सेटिंग देखने को मिलती है, आपको इस पर 7 बार क्लिक कर देना है.

4- जैसे ही आप Build Number पर 7 बार क्लिक करते है आपके फोन मे Developer options ऑन हो जाता है.

5- अब यह आपको आपके फोन की Additional Settings या फिर Settings मे सबसे नीचे देखने को मिल जाता है.

6- यदि आपको इन दोनों जगह पर यह नहीं मिलता है, तो आप settings मे दिए गए सर्च बार पर क्लिक करके Developer options सर्च कर सकते है यह आपको मिल जाएगा.

7- इसके बाद आप अपने फोन पर Developer options की सेटिंग्स को चेंज कर सकते है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने किसी भी Android Phone मे Developer settings को enable कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने किसी भी android phone के Developer option को enable कर सकते है. ऐसा करने का एक ही तरीका है जो हमने आपको इस लेख मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button