Banking

ATM Card Number Kaise Check Kare | ATM Card Number Check Online | atm card ka number kaise pata kare ?

ATM Card Number Kaise Check Kare: PayTM ATM Card Number चेक करने के लिए आपको अपने paytm app में आ जाना है और उसके बाद आपको Paytm Payments Bank के उपर क्लिक करके सभी परमिशन को allow करके पासवर्ड को ऐड करना है. अब आपको View Card Details के उपर क्लिक करके पुनः अपने पासवर्ड को ऐड करना है और उसके बाद आपके सामने आपका एटीएम कार्ड नंबर आ जायेगा. लेकिन सभी बैंक्स के एटीएम कार्ड नंबर चेक करने के प्रोसेस अलग अलग होते है.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय हमारा देश पूरी तरह से डिजिटल ही हो रहा है. जिसके चलते ऐसे में बैंक्स भी अपने कस्टमर यानि की हम लोगो के लिए तरह तरह की फैसिलिटी प्रदान करती जा रही है. जिससे की हम बिना बैंक जाए घर बैठे ही अपने बैंक्स से जुड़े सभी काम कर सके, जबकि अभी बहुत से ऐसी बैंक्स है जो अभी भी वही पुराने तरीके का इस्तेमाल कर रहे है. जिसके चलते ऐसे में लोगो को बार बार बैंक्स के चक्कर लगाने पड़ रहे है बेशक ऐसे में चाहे उनको अपने एटीएम कार्ड से जुडी जानकारी ही प्राप्त करनी हो.

ATM Card Number Kaise Pata Kare
ATM Card Number Kaise Pata Kare

मेरा कार्ड नंबर क्या है?

आपके डेबिट कार्ड का नंबर आपके एटीएम कार्ड के पीछे लिखा हुआ 16 डिजिट का नंबर है.

यदि आपको भी अपने एटीएम कार्ड से जुडी जानकारी चाहिये और आपको आपके एटीएम कार्ड नंबर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और आपको जानना है की आपका ऑनलाइन एटीएम नंबर कैसे देखें. जिसके चलते ऐसे में आप आय दिन गूगल पर मेरा कार्ड नंबर क्या है? और बिना बैंक जाए मुझे एटीएम कार्ड कैसे मिल सकता है? यानि की ATM Card Number Kaise Pata Kare के बारे में सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में क्या मैं अपना एटीएम कार्ड नंबर ऑनलाइन देख सकता हूं के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपको Online ATM Card Number कैसे चेक करे इसके बारे में बारीकी से बता सके.

ATM Card Number Kaise Check Kare ?

यदि आपको भी ATM Card Number Check Online करना है लेकिन आपको नहीं पता है की आप अपना डेबिट कार्ड नंबर भूल गए तो क्या करें यानि की ATM Card KA Number Kaise Pata Kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको ऑनलाइन एटीएम नंबर चेक कैसे करे के बारे में बताया है.

  • अपना ATM Card Number चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Paytm Account में आ जाना है.
  • और उसके बाद आपको Paytm Payments Bank के उपर क्लिक करना है.
  • अब आपको Grant Permission के उपर क्लिक करके Only this time वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
ATM Card KA Number Kaise Pata Kare
ATM Card KA Number Kaise Pata Kare
  • उसके बाद आपको अपना Paytm का पासवर्ड ऐड करना है.
  • अब इसके बाद आपके सामने Paytm Saving Account की सभी डिटेल्स आ जाएगी,
  • अब आपको screen को क्रॉल करके लास्ट में आ जाना है.
  • और उसके बाद View Card Details वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
मैं बिना कार्ड के अपना 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर कैसे ढूंढूं
मैं बिना कार्ड के अपना 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर कैसे ढूंढूं
  • अब आपको अपने ATM Pin को इंटर करना है और उसके बाद आपके सामने आपके ATM का 16 Digit Number आ जायेगा और उसके साथ ही साथ आपको उसका CVV Number और Expiry Date भी मिल जाएगी.
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने PayTM के ATM Card Number को Check कर सकते हो.
ATM Card Number Check Online
ATM Card Number Check Online

ATM Card Number Kaise Dekhe ?

आपको ATM Card Number जानने के लिए आपको अपने ATM Card के Front साइड देख सकते हो. जहाँ पर आपको 16 Digit का नंबर दिखाई देता है. जोकि आपका ATM Card Number है. जरुरी नहीं है की सभी Banks के ATM Card का नंबर उनके Front Side ही हो. किसी किसी बैंक्स के ATM Card का नंबर उनके बेक साइड भी होता है. जहाँ पर आपको CVV Number और Expiry Date भी देखने को मिल जाती है.

Note: यदि आप ऑनलाइन अकाउंट खोले हो और अपने ATM Card को ऑनलाइन ही आर्डर किये हो, तो ही आपको आपके ATM Card Number को ऑनलाइन देखने की फैसिलिटी प्रदान की जाती है अन्यथा नहीं.

Read More: Instagram Hide Kaise Kare | How to Hide Instagram App | Instagram App Hide Kaise Kare ?

Read More: Humraaz Apk क्या है | Humraaz App Kaise Download Kare | Hamraaz Army App Download Latest Version | Hamraz Account कैसे बनाये?

क्या मैं अपना एटीएम कार्ड नंबर ऑनलाइन देख सकता हूं?

जी हाँ, आप ऑनलाइन अपना एटीएम कार्ड नंबर देख सकते हो, जिसके लिए आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग होनी जरुरी है या फिर आपने अपना अकाउंट ही ऑनलाइन खोला हो व् आपने अपना एटीएम भी ऑनलाइन ही आर्डर किया हो. तभी आपको ये ऑनलाइन एटीएम नंबर देखने को फैसिलिटी प्रदान की जाती है.

क्या बैंक अकाउंट नंबर और कार्ड नंबर एक ही है?

जी बिलकुल नहीं, आपका अकाउंट नंबर आपके बैंक खाते का नंबर होता है. जिसके अंदर आपके पैसे सेविंग के रूप में सेव होते है जबकि कार्ड एक जरिया है जिसकी मदद से आप बिना बैंक जाए अपने पैसे को निकाल सके. जिसका लेन – देन सीधे आपके बैंक अकाउंट से होता है और आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है.

बिना कार्ड के मैं अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आपको अपने PayTM Payment Bank app के अंदर आ जाना है और उसके बाद आपको अपना पासवर्ड ऐड करके Paytm Saving Account के उपर क्लिक करना है. अब इसके बाद आपको View Card Details के उपर क्लिक करके अपने पासवर्ड को पुनः ऐड करना है और उसके बाद आपके सामने आपके एटीएम कार्ड के नंबर आ जायेगें. यदि आपका paytm bank के अलावा कोई और बैंक है और आपके उसको ऑनलाइन खोला है तो ही आप उसके एटीएम कार्ड नंबर को ऑनलाइन देख सकते हो अन्यथा नहीं.

बिना बैंक जाए एटीएम कैसे बनाएं?

बिना बैंक जाए एटीएम कार्ड आर्डर करने के लिए आपके पास Yono, AU Bank, Kotak Bank और PayTM Payment Bank जैसे बैंक का अकाउंट होना जरुरी है, जोकि ये आपको ऑनलाइन एटीएम आर्डर करने की सुविधा प्रदान करते है. यानि की ऑनलाइन इन्टरनेट सर्विसेज फैसिलिटी जोभी बैंक्स प्रदान करती है आप उन सब बैंक्स की मदद से आप ऑनलाइन एटीएम कार्ड को मंगवा सकते हो.

F&Q in Hindi – ATM Card Number Kaise Check Kare

प्रश्न 1. मैं बिना कार्ड के अपना 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर कैसे ढूंढूं?

उत्तर – आपको अपने डेबिट कार्ड के 16 नंबर जानने के लिए आपको अपने एटीएम कार्ड के बेक साइड देखना होगा.
जहाँ पर आपको 16 Digit Number दिखाई देगा.
जोकि आपका एटीएम कार्ड नंबर ही है.

प्रश्न 2. एटीएम कार्ड नंबर कितने अंको का होता है?

उत्तर – एटीएम कार्ड नंबर 16 Digit का होता है.

प्रश्न 3. ATM Card Me Cvv Number Kaha Hota Hai?

उत्तर – ATM Card में CVV Number कार्ड के पीछे होता है. जहाँ पर आपको CVV के साथ ही साथ Exipry Date भी दिखाई देती है.

प्रश्न 4. अगर कोई मेरा डेबिट कार्ड नंबर और सीवीवी नंबर जानता है तो क्या होगा?

उत्तर – यदि आपके डेबिट कार्ड का कोई डेबिट कार्ड नंबर और सीवीवी नंबर जनता होगा तो ऐसे में वो आपके बिना नंबर वेरिफिकेशन के आपके डेबिट कार्ड से पैसे निकाल सकता है. यानि की आपके एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए उसको आपके नंबर से किसी भी OTP की भी जरुरत नहीं होगी.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को ATM Number Check Online कैसे करे यानि की ATM Card Number kaise pata kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button