BankingHow to

SBI Ka Balance Kaise Check Kare | एसबीआई का बैलेंस कैसे चेक करे ?

SBI Ka Balance Kaise Check Kare: जैसा की आप सभी को पता ही है की हमे पैसे का लेन – देन के लिए हमारे पास खुद का एक सेविंग अकाउंट होना जरुरी है. क्युकी बिना बैंक अकाउंट के हम अपने पैसे का मैनेजमेंट नहीं कर सकते है. जिसके चलते सभी के पास बैंक अकाउंट होता ही है. जिसमे लोग अपने पैसे को सेव करके रखते है और जरुरत पड़ने पर कभी भी कही भी इस्तेमाल कर लेते है.

लेकिन दुसरे तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है, जिनके पास सेविंग अकाउंट तो होता है, लेकिन उनको अपने उस बैंक से जुड़ी कुछ खास जानकारी नही होती है. जिसके चलते उनको ये भी नही पता लग पाता है की वे अपने बैंक अकाउंट का पैसा कैसे चेक करे. जिस कारन उनको बार – बार अपने बैंक जाकर अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना पड़ता है.

SBI Ka Balance Kaise Check Kare
SBI Ka Balance Kaise Check Kare

अगर आपके पास भी SBI बैंक अकाउंट है और आप जानना चाहते हो की घर बैठे एसबीआई का बैलेंस कैसे चेक करे, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको बारीकी से डिटेल्स के साथ बताएगें की आप खुद के ही फ़ोन से घर बैठे अपने एसबीआई का बैलेंस कैसे चेक करे.

SBI Ka Balance Kaise Check Kare ?

अगर आप भी एसबीआई का बैलेंस कैसे चेक करे उसके बारे में जानना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की कैसे अपने एसबीआई का बैलेंस देखे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो करे. जहाँ पर हमने आपको एक नही, बल्कि कई सारे तरीके बताये है. जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बैंक का बैलेंस जान सकोगे.

1: Missed Call व् SMS:-

यदि आप अपने नंबर के मदद से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हो, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से registered करवाना होगा और उसके बाद 09223488888 पर कॉल करके आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हो. बिना registered mobile number के आप अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस नहीं चेक कर सकते हो.

2: SMS:-

आपको 09223766666 पर SMS करना होगा, जिसके लिए आपको BAL लिख कर 09223766666 के उपर सेंड कर देना है और उसके कुछ ही देर में आपको SMS प्राप्त हो जायेगा. जिसमे आपका बैंक बैलेंस होगा.

3: USSD Coode:-

1. आपको अपने Registered Mobile Number से SMS करना होगा और ये तरीका आपके छोटे – बड़े सभी फ़ोन के लिए लागू होता है.

2. अपने फ़ोन में आकर Keypad Section में *595# dail करना है.

3. इसके बाद “विकल्प 1” चुने.

4. फिर “बैलेंस इन्क्वायरी” या फिर “मिनी स्टेटमेंट” को सलेक्ट करे.

5. फिर MPin Enter करे और आपके सामने आपका बैंक बैलेंस आ जायेगा.

SBI Ka Balance Kaise Check Kare

यह भी पढ़े: How to Disable Disappearing Messages on WhatsApp?

यह भी पढ़े: How to Check Call Forwarding? | Call Forward ho rahi hai kaise pata kare?

4: WhatsApp की मदद से:-

1. अपने Regesterd Mobile Number से व्हात्सप्प में आकर +919022690226 पर Hii लिख कर massage करे.

2. आपको SBI Bot की तरफ से कुछ आप्शन प्रदान किये जायेगें. आपको Check Account Balance वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है और जितने नंबर पर यह आप्शन देखने को मिलता है वही नंबर प्रेस कर सेंड कर देना है.

3. उसके बाद Confirm करने के लिए 1 प्रेस करे और आपका बैंक बैलेंस आपके सामने आ जायेगा.

5: YONO SBI App से:-

1. आपको अपने मोबाइल में YONO SBI App को ओपन कर लेना है, जिस ऐप को आप निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.

2. अब आपको अपने MPIN के जरिये अपने अकाउंट में login हो जाना है. यदि आप चाहे तो, आप User ID पर क्लिक करके भी अपने अकाउंट में ID और Password के जरिये login हो सकते हो.

3. इसके बाद सीधे View Balance के आप्शन पर क्लिक कर देना है.

4. और उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में जितने भी रूपये है वो आपको देखने को मिल जायेगें.

एसबीआई का बैलेंस कैसे चेक करे
एसबीआई का बैलेंस कैसे चेक करे

6: Passbook से:-

अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई भी टेक्निकल जानकारी नही है तो आप अपने बैंक बैलेंस को चेक करने के लिए अपने SBI के Branch Visit कर सकते हो और वहां पर जाकर बैंक कर्मचारी को अपनी पासबुक देकर अपनी स्टेटमेंट अपडेट करने को बोल सकते हो. उसके बाद आपकी पासबुक में कितना बैंक बैलेंस है और कब कितने रूपये निकाले/डाले गये है उसके बारे में पूरी जानकारी (अपडेट) देखने को मिल जाएगी.

7: ATM के जरिये:-

1. आपको अपने किसी नजदीकी एटीएम् पर जाना है और कार्ड स्लॉट मशीन में अपने एटीएम् को स्वाइप करना है.

2. अब Balance Inquiry आप्शन को चुनना है.

3. और फिर अपने एटीएम् के पासवर्ड को ऐड करके इंटर बटन प्रेस कर देनी है.

4. उसके बाद आपका बैंक बैलेंस आपको दिखा दिया जायेगा.

निष्कर्ष – SBI Ka Balance Kaise Check Kare

हमे उम्मीद है की आपको कैसे अपने एसबीआई का बैलेंस देखे के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button