How to see WhatsApp Status without seen?
जब आप किसी का WhatsApp Status देखते है तब उसको पता चल जाता है, की उसने आपका WhatsApp status देख लिया है. लेकिन आप तो उसका whatsapp status गुप्त तरीके से देखना चाहते है. जिसके लिए आप कोई ऐसे तरीके की तलाश करते है जिससे की सामने वाले को पता चले बिना ही Whatsapp status देख सके.
Topic List
परिचय:-
See WhatsApp Status without seen:- यदि दोस्तों आप भी एक WhatsApp यूजर है तो जरूर आप उसमे अपना Status लगाते होंगे और साथ ही किसी दूसरे का status भी जरूर से देखते होंगे. लेकिन इसमे एक समस्या है, की जब आप किसी का WhatsApp Status देखते है तब उसको पता चल जाता है, की उसने आपका WhatsApp status देख लिया है. लेकिन आप तो उसका whatsapp status गुप्त तरीके से देखना चाहते है. जिसके लिए आप कोई ऐसे तरीके की तलाश करते है जिससे की सामने वाले को पता चले बिना ही Whatsapp status देख सके.
जिसके लिए आप इंटरनेट पर सर्च करते है How to see WhatsApp Status without seen या Bina seen kiye whatsapp status kaise dekhe, तो यदि आप भी इन्ही लोगों मे से एक है. तो आपका आज के इस लेख मे बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको Bina seen kiye whatsapp status kaise dekhe के बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. चलिए बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.
How to See WhatsApp Message Without Seen
How to See Unsend Messages on Instagram
How to see WhatsApp Status without seen
कुछ WhatsApp यूजर्स अपनी पसंद और ना पसंद को Whatsapp status के माध्यम से एक दूसरे के साथ साझा करते है. कुछ यूजर दूसरे के प्रति अपने प्यार को द्रशाने के लिए WhatsApp status लगाते है, और कुछ ऐसे भी यूजर्स होते है जो सिर्फ सामने वाले को कोई संदेश या फिर उस पर गुस्सा या फिर अन्य कोई कारण की वजह से WhatsApp status को लगाते है. अब वजह चाहे जो कुछ हो. यदि आप सामने वाले को पता चले बिना ही उसका whatsapp status देखना चाहते है. तो इसी समस्या का समाधान हम आपके लिए लेकर आए है.
आपको बता दे की ऐसा करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी App की भी जरूरत नहीं है. यह Feature आपके Simple whatsapp मे ही छुपा रहता है. जिसको आपने ऑन करना रहता है. आप इसे नीचे दिए कुछ आसान स्टेप्स की मदद से on कर सकते है. आइए देखिए.
Bina seen kiye whatsapp status kaise dekhe
1- सबसे पहले फोन मे WhatsApp को ओपन करके Settings मे जाए.
2- अब आपको यहाँ पर एक Privacy का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
3- इसके बाद थोड़ा नीचे आने पर आपको Read receipts की एक सेटिंग मिलती है.
4- आपको इसके सामने बने बटन पर क्लिक करके इसे off कर देना है.
5- जैसे ही आप इस setting को off करते है, उसके बाद आप किसी का भी यदि Status देखते है.
6- तो उसको पता नहीं चल पाता है, की आपने उसका status देख लिया है.
नोट:- कुछ यूजर्स इस सेटिंग को off करने के बाद शिकायत करते है, की जब वह status लगाते है तो उनको भी किसी का पता नहीं चल रहा है की सामने वाले ने status देखा है या नहीं. जी हाँ ऐसा ही होता है. यदि आप अपनी तरफ से गुप्त रखना चाहते है तो उधर से भी यह गुप्त ही होगा.
इसके लिए आप एक ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है. आपको जिसका भी स्टैटस देखा है उस समय पर Read receipt की setting को ऑफ करदे, जब आप उसका स्टैटस देख लें तब वापस से उसे ऑन करदे. इससे इस समस्या का समाधन हो जाएगा.
तो कुछ इसी तरह से आप सामने वाले को पता चले बिना ही उसका whatsapp status देख सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस खास लेख मे हमने आपको whatsapp status से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया है की आप सामने वाले को पता चले बिना उसका whatsapp status कैसे देख सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
2 Comments