Permanent Education Number Kya Hota Hai | स्थाई शिक्षा नंबर क्या होता है ?

Permanent Education Number Kya Hota Hai: PEN का मतलब व्यक्तिगत शिक्षा संख्या है, जोकि 12 अंको की होती है और ये 12वी कक्षा तक के सभी विद्यार्थियो को जारी किया जायेगा. जिससे की डुप्लीकेट सर्टिफिकेट का कोई भी झोल ना हो.
जैसा की आप सभी को पता ही है की भारत सरकार देश के यूथ की भलाई के लिए कई प्रकार से सुविधाएं प्रदान करती जा रही है, जिससे की हमारे देश का भविष्य उज्जवल हो सके. लेकिन फिर भी बहुत से लोग नोकरी पाने के चक्कर में फेक डिग्री व् फेक सर्टिफिकेट जारी करवा लेते है, जिससे की उनको एक नोकरी मिल सके, लेकिन यही समस्या हमारे देश के यूथ को एक कुँए की तरफ धकेल रहा है. जिस कारन भारत सरकार ने इसी समस्या को देखते हुए Permanent Education Number जारी करने का निर्णय किया है.

अगर आपको नहीं पता है की ये PEN Number Kya Hota Hai और PEN Number for Students के लिए कैसे लाभदायक हो सकता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो. जहाँ पर आपको PEN No Kya Hota Hai के साथ ही साथ हम ये भी बताएगें की PEN Number विद्यार्थियों के लिए कैसे लाभदायक होगा, तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Topic List
Permanent Education Number Kya Hota Hai?
PEN Number for Students – PEN एक व्यक्तिगत शिक्षा संख्या है, जोकि 12वी कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को जारी किया जायेगा. जिससे की उनके भविष्य को पूर्ण रूप से सिक्योर किया जा सके. ये तो आपको पता ही होगा की अक्सर बहुत से जरुरतमंद विद्यार्थियों के लिए फेक सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाते थे. जिसके बदले में लोग बहुत सारा पैसा छापते थे.
लेकिन इस PEN के तहत सभी विद्यार्थियों और अध्यापक को अपना सारा डाटा उपलब्द करवाना होगा. ऐसे में अगर कोई सर्टिफिकेट भी जारी करता है तो ऐसे में उसको विद्यार्थी से जुडी डिटेल्स के साथ ही साथ उस अध्यापक को भी अपनी सभी डिटेल्स को ऐड करना होगा, जिसने उस सर्टिफिकेट को जारी किया है या करने वाला है. जिसके चलते कोई भी सरकारी कर्मचारी डुप्लीकेट सर्टिफिकेट/टीसी जारी नहीं कर सकेगा.
APAAR ID – PEN Number for Students
सभी विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति और उनकी उपलब्धि को ट्रैक करने के लिए एक APAAR ID बनायीं जायेगी. जोकि PEN के साथ linked होगी. जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड को ट्रैक करना होगा और इस APAAR ID के तहत digilocker की मदद से इकोसिस्टम तक उस विद्यार्थी की पहुचं बनायीं जायेगी.
इस आपार आईडी का सारा डाटा आधार कार्ड के साथ connect होगा, जिसके चलते आप किसी भी Student का सारा डाटा एक ही जगह से निकाल सकते हो. जिसके लिए विद्यार्थी और उसके माता पिता की सहमती होनी जरुरी है. सरकार आपके इस डाटा को पूर्ण रूप से गोपनीयता बनाये रखने में मदद करेगी.
अगर कभी आपके डाटा को किसी सरकारी कर्मचारी के साथ साँझा करने की जरुरत पड़ती भी है तो आपके आधार कार्ड नंबर को hide कर दिया जायेगा, फिर उसके बाद ही आपका डाटा किसी सरकारी कर्मचारी को शेयर किया जायेगा.
यह भी पढ़े – Gk Gsinhindi Com Kya Hai | Gk GS Hindi Com Free Recharge | Gk GS Hindi Question?
यह भी पढ़े – Live Followers Count Instagram, Facebook, Youtube ?
Permanent Education Number विद्यार्थियों के लिए कैसे लाभदायक होगा ?
1. यह सभी शिक्षा प्लेटफार्म पर आपको एक पहचान दिलाने में योगदान करेगा.
2. इस डाक्यूमेंट्स में आपकी सभी डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तारीख, फ़ोन नंबर और लिंग आदि शामिल होगा.
3. यह आपको नोकरी प्राप्त करने में सहयोग करेगा.
4. अगर आप कही विदेशी यात्रा करते हो तो आप इसका लाभ वीजा, पासपोर्ट के लिए भी कर सकते हो.
5. यह यूनिक आईडी आजीवन काल रहेगी.
6. अपार आईडी के तहत सभी विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धि को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा.
7. इस अपार आईडी की मदद से सभी विद्यार्थियों के माता पिता और सरकार को स्टूडेंट्स के रिकार्ड्स, शिक्षा और उनके संसाधनों के पर नजर रखने में सरलता प्रदान करेगी.
F&Q in Hindi
व्यक्तिगत शिक्षा नम्बर 12 अंको की संख्या है, जोकि 12वी कक्षा तक के सभी विद्यार्थियो को जारी किया जायेगा. जिससे की डुप्लीकेट सर्टिफिकेट का कोई भी झोल ना हो.
परमानेंट एजुकेशन नंबर और स्थायी शिक्षा नंबर एक ही है, जोकि सभी स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए जारी किया जाएगा.
इन आईडी के लिए सभी विद्यार्थी योग्य है.
इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड के साथ अपने सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड को PEN और APAAR ID के साथ लिंक करवाना होगा, जिसके लिए आपको अपने स्कूल के प्रिंसिपल को अपील करनी होगी.
निष्कर्ष – Permanent Education Number Kya Hota Hai
हमे उम्मीद है की आपको Permanent Education Number Kya Hota Hai और Permanent Education Number विद्यार्थियों के लिए कैसे लाभदायक होगा, के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.