How to Change Lock Screen password in Laptop
यदि आप अपने laptop के पासवर्ड को बदलना चाहते है तो उसके लिए आपको इसके फिलहाल के पासवॉर्ड के बारे मे जरूर से पता होना चाहिए. जभी आप इसे change कर सकते है. यदि आप इस password को भूल गए है तो इसे बदलने का तरीका अलग है फिर आपको इस पासवर्ड को forgot करना होगा. जो की एक अलग प्रोसेस की श्रेणी मे आता है.
Topic List
परिचय:-
यदि आपने अभी अभी अपना एक नया लैपटॉप खरीद है और आप उसके सिक्युरिटी के लिए उसकी lockscreen पर एक पासवर्ड सेट करना चाहते है. और आपको नहीं पता की Laptop me Lock Screen password change kaise kare’ या ‘How to change lock screen password in laptop’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. लैपटॉप पर पासवर्ड लगाने के बहुत से फायदे है इसलिए आपको अपने laptop पर password लगाना या फिर चेंज करना जरूर से आना चाहिए.
How to Download YouTube Video in Laptop (Hindi )?
Laptop me Lock Screen password change kaise kare
अब यदि आपको भी नहीं पता की ‘Laptop me Lock Screen password change kaise kare’ या ‘How to change lock screen password in laptop’ तो सबसे पहले हम आपको बता दे की यदि आप अपने laptop के पासवर्ड को बदलना चाहते है तो उसके लिए आपको इसके फिलहाल के पासवॉर्ड के बारे मे जरूर से पता होना चाहिए. जभी आप इसे change कर सकते है. यदि आप इस password को भूल गए है तो इसे बदलने का तरीका अलग है फिर आपको इस पासवर्ड को forgot करना होगा. जो की एक अलग प्रोसेस की श्रेणी मे आता है.
हम आपको इस लेख मे सिर्फ वह तरीका बताने जा रहे है जब आपको आपके पासवर्ड का पता हो और आप उसे बदलना चाहते है. यदि आप इसे forgot करने के तरीके को भी सीखना चाहते है तो हमे ज्यादा से ज्यादा कमेन्ट कीजिए हम आपको उसके बारे मे भी जानकारी देंगे.
Laptop Me Screenshot Kaise Le, Dell, Lenovo, HP Laptop
How to change lock screen password in laptop
1- सबसे पहले Laptop की settings मे जाए और Accounts सेटिंग पर क्लिक करे.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर कई तरह के ऑप्शन मिलते है आपको इनमे से sign-in option पर क्लिक कर देना है.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर साइड मे एक Password की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.
4- जैसे ही आप password पर क्लिक करते है उसके नीचे आपको एक change password और add का विकल्प मिलेगा.
5- आपको change password पर क्लिक कर देना है.
6- इसके बाद आप अपना old password डाल करके यहाँ एक नया password लगा सकते है.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने laptop पर password को चेंज कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने laptop के password को change कर सकते है. इसके लिए आपको बस उसका ओल्ड पासवर्ड चाहिए होता है. यदि आपके पास है तो आप बडी आसानी से उसे बदल सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.