How to

How to Enable active status in Instagram?

परिचय:-

Enable active status in Instagram:- यदि आप एक इंस्टाग्राम यूजर है और गलती से आपसे आपका active status off हो गया है disable हो गया है. और अब आप उसे इनैबल करना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता की ‘How to Enable active status in Instagram’ या ‘Instagram me active status enable kaise kare’ तो यदि आप भी इन्ही मे से एक है तो आज आपका इस लेख मे बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.

How to See Private Account Photos on Instagram ?

Instagram me active status enable kaise kare

देखिए जब आप इंस्टाग्राम पर ऑन जाते है तो वहाँ पर एक green dot आपके followers और followings को देखने मे मिल जाता है. की आप online आ चुके है और वह आपके पास मैसेज कर सकते है. लेकिन ऐसा सिर्फ जभी हो पाता है जब आपके instagram पर active status की सेटिंग इनैबल हो. कई बार यह सेटिंग जाने अनजाने मे disable हो जाती है. और आए हाल ही के instagram update के बाद यह करना थोड़ा मुस्किल भी हो गया है.

Instagram के इस update के बाद कुछ settings इधर से उधर हो गई है. जिससे यूजर्स को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. वह अपने instagram पर active status को इनैबल नहीं कर पा रहे है. खैर चलिए को नहीं आप नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से ऐसा कर सकते है.

How to Enable active status in Instagram

How to Turn off Active on Instagram Android?

How to Enable active status in Instagram

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘How to Enable active status in Instagram’ या ‘Instagram me active status enable kaise kare’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- इसके लिए सबसे पहले फोन मे Instagram App को ओपन करे.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी profile पर क्लिक कर देना है.

3- अपनी profile पर आने के बाद आपको ऊपर दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करके Settings & privacy पर क्लिक कर देना है.

4- इसके बाद आपको सबसे ऊपर एक सर्च बार मिलता है, जिसमे आपको Show Activity Status लिख कर सर्च करना होगा.

Show Activity Status
Show Activity Status

5- इसके बाद आपके सामने Show Activity Status का विकल्प आ जाएगा, क्लिक करे.

6- अब आपको यहाँ पर इसे on / off करने का बटन मिलता है, आप कर सकते है.

Turn off active on instagram
Turn off active on instagram

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से अब आप इंस्टाग्राम पर active status को enable कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम पर active status को enable कर सकते है. 2024 मे यही एक तरीका है जिससे आप यह काम कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button