कीवी का पैड कैसे लगायें? | Kiwi ka ped kaise lagaye?
कीवी के पैड से फल प्राप्त करने के लिए आपको कुछ छोटी छोटी चीजों की जरूरत पडती है. आए आपको इसके बारे मे अधिक जानकारी देते है.
Topic List
परिचय:-
कीवी का पैड:- अच्छी सेहत और बीमारी के चलते फलों का सेवन करना बेहद अच्छा बताया जाता है. यदि आपको कभी भी डेंगू जैसी गंभीर बीमारी हुई है तब आपको किसी डॉक्टर ने कीवी का फल खाने की सल्हा जरूर से दी होगी. बजार मे कीवी का फल बहुत ज्यादा महेंगा होने के कारण इसका सेवन अक्सर लोग बीमारी के चलते ही करते है. चलती राह मे कीवी के फल को टेस्ट करने की 100 मे से कोई एक ही सोचता है.
ऐसे मे क्या आप जानते है की आप अपने घर पर ही कीवी के फल को उगा सकते है. मगर यह उतना आसान नहीं होता है, क्यूंकी कीवी का पैड बहुत ही नाजुक होता है. कीवी के पैड से फल प्राप्त करने के लिए आपको कुछ छोटी छोटी चीजों की जरूरत पडती है. आए आपको इसके बारे मे अधिक जानकारी देते है.
Hichki kaise band kare – 2024 मे जाने कुछ आसान और घरेलू उपाय?
कीवी का पैड कैसे लगायें ( Kiwi ka ped kaise lagaye )
कीवी का फल आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने मे काफी ज्यादा मदद करता है साथ अक्सर डॉक्टर इसे डेंगू जैसी बीमारी मे खाने की सलाह देते है. जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की यह फल बहुत ज्यादा महंगा बाजार से मिलता है, जिसके कारण लोग इसे अपनी रोजाना ज़िंदगी मे शामिल नहीं कर पाते है. जिसके बाद कुछ लोग इंटरनेट पर सर्च करते है की क्या कीवी के पैड को घर मे लगा सकते है, कीवी का पैड कैसे लगाए, Kiwi ka ped kaise lagaye के बारे मे जानना चाहते है.
तो चलिए सबसे पहले आपको कीवी का पैड लगाने के लिए क्या-क्या जरूरी है, उसके बारे मे जान लेते है.
कीवी फल को तैयार करने के लिए क्या है जरूरी?
1- कीवी हल्की धूप और छाया मे बेहतर तरीके से उगता है.
2- कीवी के पौधे को अम्लीय/एसीटिक मिट्टी की जरूरत पडती है.
3- कीवी के पौधे को लगाने के लिए एक गमला कम से कम 12 इंच डायमीटर का होना चाहिए.
4- गमले मे एक होल भी होना चाहिए, जिसमे से अलग से पनि निकल सके.
यह सब समान लेने के बाद अब आइए आपको इसे लगाने की प्रक्रिया के बारे मे बताते है.
कीवी का पैड ऐसे लगाए ?
1- यदि आपके पास कीवी के बीज है तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते है यदि नहीं है तो आप बाजार से इसके पौधे को खरीद कर ला सकते है.
2- आपको गमले मे एसीडिक मिट्टी को लेकर उसके अंदर बीज या पौधे को सेट करना होगा.
3- पौधे को लगाने के बाद आपको हफ्ते मे एक बार खाद उर्वरक का इस्तेमाल करना होगा.
4- कीवी के पौधे को नियमित रूप से पानी की जरूरत होती है, लेकिन ध्यान रहे मिट्टी गीली नहीं होनी चाहिए.
5- पौधे को दिन मे कम से कम 6 घंटे की धूप देनी बहुत ज्यादा जरूरी है, इसका खास ध्यान रखे.
6- आपको समय समय पर इस पौधे पर ध्यान देना होगा कहीं इसमे कुछ किट पतंगा तो नहीं लगा हुआ है.
7- पौधे की इस तरह से देख भाल करने के 2 से 3 साल बाद इस पर कीवी का फल आता है.
तो कुछ इस तरह से आप अपने घर पर ही कीवी के पौधे से कीवी फल को उगा सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप कीवी के पौधे को लगा सकते है. कीवी के पौधे को अपने घर मे लगाने के लिए आपको समय समय पर उन बातों का ध्यान देना होता है जिन्हे हमने आपको इस लेख मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment