How to Enable Recording in Google Meet? | Google Meet me Recording Enable kaise kare?
यदि आप कॉलेज या स्कूल के लिए क्लास देते या फिर लेते है वो भी online google meet से तो आपको हर एक class को record जरूर से करना चाहिए . क्लास को रिकार्ड करने के आपके पास अपने अलग-अलग रीज़न हो सकते है
Topic List
परिचय:-
Enable Recording in Google Meet:- यदि दोस्तों आप भी Google Meet से Online Class देते या फिर लेते है. और आप उसे Record करके रखना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता है की ‘How to Enable Recording in Google Meet’ या ‘Google Meet me Recording Enable kaise kare’ तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. क्यूंकी यदि आप Google Meet से की हुई Class को Record करके बाद मे देखना चाहते है, तो यह आपको करना आना चाहिए. चलिए अब बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.
How to Enable Developer Options on Your Android?
Google Meet me Recording Enable kaise kare?
अब यदि आपको भी जानना है की ‘Google Meet me Recording Enable kaise kare’ या ‘How to Enable Recording in Google Meet’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. आपको बता दे की यदि आप कॉलेज या स्कूल के लिए क्लास देते या फिर लेते है वो भी online google meet से तो आपको हर एक class को record जरूर से करना चाहिए . क्लास को रिकार्ड करने के आपके पास अपने अलग-अलग रीज़न हो सकते है. लेकिन सवाल सिर्फ एक है आखिर ऐसा कैसा किया जा सकता है. क्यूंकी Google Meet मे कही पर भी कोई Recording का विकल्प मौजूद नहीं है. इसलिए सभी यूजर्स परेशान हो रहे है. खैर कोई नहीं आइए आपको इसके solution के बारे मे जानकारी देते है.
How to Enable active status in Instagram?
How to Enable Recording in Google Meet
जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की Google Meet से आप कोई भी Recording नहीं कर सकते है. क्यूंकी वहाँ पर कोई भी ऐसा विकल्प नहीं दिया गया है. तो फिर आप कैसे Google Meet की recording कर सकते है. इसके लिए आपको अपने फोन मे एक Screen recording एप को डाउनलोड करना होगा उसी से आप ऐसा कर सकते है.
आप Google Play store से AZ Screen Recorder या फिर आपके फोन के Screen Recorder से भी ऐसा कर सकते है. सिर्फ यही एक तरीका है जिससे आप Google Meet की class को record कर सकते है. यदि आपको कोई अच्छा स्क्रीन रीकॉर्डर नहीं पता है तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके एक अच्छा Screen Recorder डाउनलोड कर सकते है.
ऐसे करे Class record?
देखिए Class मे जॉइन करने से पहले आपको इस Recorder को ओपन कर लेना है. उसके बाद आपके फोन की screen पर एक Orange कलर का Logo आ जाएगा. जिस पर क्लिक करके आप Screen recording चालू कर सकते है. जैसे ही आप Screen Recording चालू कर देते है उसके बाद आप Google Meet पर Join कर सकते है. आपकी सभी Class उसकी Voice के साथ record हो जाएगी.
तो कुछ इसी तरह से आप Google Meet पर Recording enable कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप Google Meet पर Recording इनैबल कर सकते है. क्यूंकी ऐसा करने का विकल्प आपको Google Meet नहीं देता है इसलिए आपको ऐसा करने के लिए किसी दूसरे Recorder की जरूरत पडती है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment