How to Create Amazon Prime Account | Amazon Prime Account kaise banaye?
Amazon Prime video पर account बनने से आप वहाँ पर कुछ भी नहीं देख सकते है, बल्कि उसके लिए आपने वहाँ पर उसका Subscription लेना होता है. तभी आप Amazon Prime Video का मजा उठा सकते है. आइए अब आपको इसके अकाउंट के बारे मे बताते है, की आप कैसे बना सकते है.
Topic List
परिचय:-
Create Amazon Prime Account:- यदि दोस्तों आप भी Amazon Prime Videos पर Movies देखना चाहते है. जैसा की आप सभी को पता है की Amazon Prime Video के OTT प्लेटफ़ॉर्म है जहां पर आपको नई-नई मूवीज देखने को मिल जाती है. साथ ही आप यहाँ पर Tv Shows या फिर Web Series भी देख सकते है. जिसके लिए आपको सबसे पहले जरूरत पडती है इसके अकाउंट बनाने की. वैसे तो Amazon Prime पर अकाउंट Create करना बेहद आसान है मगर हाल ही मे आए कुछ update के बाद यह करना थोड़ा मुस्किल हो गया है. इसलिए आज के इस लेख मे हम आपको ‘How to Create Amazon Prime Account’ या ‘Amazon Prime Account kaise banaye’ के बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.
How to Create Collage in Phone? | Phone me Collage Create kaise kare?
Amazon Prime Account kaise banaye
अब यदि आपको भी जानना है की ‘Amazon Prime Account kaise banaye’ या ‘How to Create Amazon Prime Account’ तो हम आपको बता दे की इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे Amazon Prime Video app को डाउनलोड करना होगा जिसे आप Google play store से डाउनलोड कर सकते है. आपको बता दे Amazon Prime video पर अकाउंट बनने से आप वहाँ पर कुछ भी नहीं देख सकते है, बल्कि उसके लिए आपने वहाँ पर उसका Subscription लेना होता है. तभी आप Amazon Prime Video का मजा उठा सकते है. आइए अब आपको इसके अकाउंट के बारे मे बताते है, की आप कैसे बना सकते है.
How to create Netflix Account? | Netflix par account kaise banaye?
How to Create Amazon Prime Account
1- सबसे पहले अपने फोन मे Amazon Prime Video को डाउनलोड करे.
2- इसके बाद इसे ओपन करे.
3- अब आपके सामने यहाँ पर Create an account का विकल्प मिलेगा, क्लिक करे.
4-इसके बाद आपको यहाँ पर कुछ इनफार्मेशन फिल करनी होती है, जैसे की – First Name and Last Name, Mobile Number or email.
5- कई बार ऐसा होता है की आप जिस नंबर को यहाँ पर डालते है उस पर OTP नहीं आ पाता है ऐसी स्थिति मे Email डाले.
6- इसके बाद Create a password मे अपना एक Password बनाए और Continue पर क्लिक करे.
7- अब आपके द्वारा डाले गए email या फिर mobile number पर एक email भेजा जाता है उसे यहाँ सबमिट करके verify करे.
8- इसके बाद आपका amazon prime अकाउंट बन जाएगा.
तो कुछ इसी तरह से आप यहाँ पर अपने ऐमज़ान प्राइम विडिओ के अकाउंट को बना सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको Amazon प्राइम के account को कैसे बनाए के बारे मे जानकारी दी है. कुछ यूजर्स के पास otp की समस्या हो रही है ऐसे मे आपको यहाँ पर अपने email को डाल कर otp प्राप्त कर लेना है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment