General KnowledgeTech News

Utpadan Ki Prati Ikai Lagat Ko Kya Kahate Hain | उत्पदान की प्रति इकाई लागत को क्या कहते हैं ?

Utpadan Ki Prati Ikai Lagat Ko Kya Kahate Hain – उत्पादन का मुख्य उद्देश्य बिजनेस होता है, जिसमे आपका कितना पैसा लगा है और आप वर्कर को कितना पैसा दे रहे हो. उसके बाद आपके पास कितना प्रॉफिट बचता है. आपको अपने सभी इन्वेस्टमेंट को एक साथ कैलकुलेट करना होता है और उसके बाद जोभी अमाउंट आता है उसको अपने प्रॉफिट के साथ भाग कर देना है और आपके उत्पादन की प्रति इकाई आपके सामने आ जाएगी.

जैसा की आप सभी को पता ही है की हमारे देश की इकॉनमी पूरी तरह से बिज़नेस के उपर ही डिपेंड है. इस बिच अगर हमारे देश के सभी बड़े – बड़े बिज़नेस में गिरावट आती है, तो हमारे देश की अर्थ-व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा जाएगी. जिसके लिए सभी Business Man मार्किट में बहुत सारा पैसा लगाते है.

Utpadan Ki Prati Ikai Lagat Ko Kya Kahate Hain

लेकिन ऐसे में हमारे दिमाग में ये सवाल जरुर आता है की उत्पादन किसे कहते है और उत्पदान की प्रति इकाई लागत को क्या कहते हैं. तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है, जहाँ पर हम उत्पदान की प्रति इकाई लागत के बारे में बारीकी से जानेगें.

उत्पादन किसे कहते है ?

जब हम किसी इंडस्ट्री अंतर्गत काम करते है तो वो इंडस्ट्री लोगो की जरूरतों को देख कर उसी हिसाब से प्रोडक्ट की सप्लाई करती है. जिससे की लोगो की मदद की जा सके और उनसे पैसा भी कमाया जा सके. इसी प्रक्रिया को हम उत्पादन के नाम से जानते है.

Utpadan Ki Prati Ikai Lagat Ko Kya Kahate Hain ?

उत्पादन की प्रति इकाई को औसत लागत कहते है. जिसका मतलब ये होता है की आपने अपने बिज़नेस कुल कितना पैसा इन्वेस्ट किया गया है और उसके साथ ही साथ आपके बिज़नेस में इस्तेमाल होने वाले और भी components की लागत क्या है. फिर आपको उसमे अपना प्रॉफिट भी देखना होता है. उन सभी चीजों को कैलकुलेट करने के बाद आपके सामने जो आता है वोही आपके उत्पादन की प्रति इकाई लागत होती है.

उत्पादन की प्रति लागत कैसे निकालते है ?

जब भी आप अपनी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करते हो, तो उसमे आपको खुद के प्रोडक्ट और कंपनी के equipments, man power व् अन्य लागत को एक साथ कैलकुलेट करना होता है. उसके बाद जो कुल अमाउंट आता है वो उस कंपनी की प्रति इकाई लागत होती है.

यह भी पढ़े – Techfelts Photo Recovery App Download | Techfelts Photo Recovery?

यह भी पढ़े – Techfelts Voice Changer | टेकफेल्ट्स वॉयस चेंजर ?

चलो हम इसको example के साथ समझते है –

मान लो, आपने एक कंपनी बनायीं है, जोकि कपड़ो का इम्पोर्ट एक्सपोर्ट करती है. जिसके लिए अपने शुरूआती दौर में 1 लाख रूपये इन्वेस्ट किये है. जिसमे से 40 हज़ार आप अपने वर्कर को देते हो. इसके बाद आपका प्रॉफिट 5 लाख आता है. तो इसके लिए हम इन सबको निचे कैलकुलेट करेगें.

शुरूआती निवेश – 1 लाख रूपये

प्रॉफिट – 5 लाख रूपये

वर्कर – 40 हज़ार रूपये

(शुरूआती निवेश + वर्कर लागत) / प्रॉफिट

1,00,000 + 40,000 = 1,40,000

अब 1,40,000 को अपने प्रॉफिट से भाग करना है:

1,40,000 / 5,00,000 = 0.28 रूपये

आपके उत्पादन की प्रति इकाई 0.28 रूपये है. इस प्रकार आप अपने उत्पादन की प्रति इकाई निकाल सकते हो.

नोट – हमने ये Example सिर्फ आपको बताने के लिए लिया है लेकिन किसी भी बिज़नेस में इतना कम इन्वेस्टमेंट और खर्चा नहीं होता है बल्कि इससे कही ज्यादा होता है. इसके अलवा और भी चीज़े होते है, जोकि उनके bussiness को सपोर्ट करती है. जिसके लिए मालिक को लागत देनी पड़ती है वो सभी चीज़े आपको कैलकुलेट करनी होती है. अगर अपने बिज़नेस के लिए कही से लोन किया हुआ है तो उसको भी बिच में ही कैलकुलेट करना पड़ता है. उसके बाद ही आप अपने उत्पादन की प्रति इकाई निकाल सकोगे.

निष्कर्ष – Utpadan Ki Prati Ikai Lagat Ko Kya Kahate Hain

हमे उम्मीद है की आपको उत्पादन किसे कहते है और Utpadan Ki Prati Ikai Lagat Ko Kya Kahate Hain के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button