Song Me Apna Photo Kaise Add Kare – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की song par photo kaise lagaye, ये तो आपने देखा ही होगा आज के समय जितने भी mp3 song होते है, उन सबमे या तो कोई movie का banner लगा होगा या फिर कोई Dj व् Singer की image लगी होती है ! ऐसे में यदि आप चाहते हो की उस banner की जगह कोई आपकी अपनी photo लगी हो, जिससे की जिस जिस के पास आपका वो song जाये तो उन सभी song में आपके द्वारा लिए गये song पर आपकी ही फोटो दिखाई देगी !
ऐसे में यदि आप उस फोटो की जगह अपनी फोटो लगाना चाहते है परन्तु आपको पता नही है की song me apna photo kaise add kare, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो ! जहां पर हम आपको mp3 के किसी भी song पर khud का photo kaise dale इसके बारे में बतायेगे ! इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जहां पर हम आपको आसान भाषा में mp3 song me apna photo kaise lagaye, इसके बारे में समझायेगे ! जिससे की आप आसानी से किसी भी song में खुद की फोटो लगा सकते है !
Topic List
Song me photo kaise add करे ?
यदि आप song में अपनी फोटो add करना चाहते है और आपको नही पता की song me photo kaise add करते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow करे ! जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी song में अपनी photo लगा सकते है !
- सबसे पहले अपने phone में एक Music Player app को install करना है, ये सभी music player की तरह normal music player नही है ! इसलिए सबसे पहले आपको इस music player को install कर ले !
- अब आपको इस app को open करना है और यहां आपको उस music को select करना है, जिसमे आप आप अपनी photo लगाना चाहते है !
- music पर click करते ही आपका music play हो जायेगा और top right side में एक arrow का निशान दिखाई देगा !
- आपको उस arrow निशान पर click करना है, जहां पर आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे !
- अब आपको यहां पर Edit Tag पर click करना है, edit tag पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी !
- अब आपको gallery को select करना है और यहां पर आपको उस photo को select करना है, जिसको आप song में लगाना चाहते है !
- Photo select करते ही आपके सामने top bar में right side सही का निशान दिखाई देगा ! आपको उस निशान पर click कर देना है !
- सही निशान पर click करते ही आपके song में आपके द्वारा select की गयी photo song के उपर add हो चुकी है ! इस प्रकार से आप किसी भी song में photo को add कर सकते है !
यह पोस्ट भी पढ़े – Mobile me photo kaise chupaye, Flash Light Torch me photo Hide
computer द्वारा song me photo kaise add करे ?
यदि आप कंप्यूटर की मदद से song में अपनी फोटो लगाना चाहते हो और आपको नही पता की computer की मदद से song me apni photo kaise लगाये तो आप हमारे द्वारा दिए गये steps को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से किसी भी song में फोटो लगा सकते है !
- सबसे पहले आपको VLC Player में जाना है और MP3 song को play करना है ! यदि आपका mp3 song किसी और mode जैसे की Windows Media Player की मदद से चलता है तो ऐसे में आपको सबसे पहले उस song को select करना है, जिस music song में आप अपनी फोटो लगाना चाहते है !
- अब आपको mouse से right button click करना है और open with वाले option को select करना है और उसके बाद आपके सामने कई media player दिखाई देंगे !
- अब आपको यहां पर VLC Media Player को select कर लेना है, VLC Media Player select करते ही आपका song play हो जायेगा !
- अब आपको उपर top में कुछ option दिखाई देंगे, जहां पर आपको Tools वाले option पर click करना है !
- Tools option पर click करते ही आपके सामने कुछ और option दिखाई देंगे, यहां पर आपको Media Information पर click करना है !
- Media Information पर click करते ही आपके सामने एक popup screen खुलेगी, जहां पर आपको आपके song से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देगी ! जैसा की आप निचे दी हुई image में देख सकते है !
- अब आपको यहां music के banner पर mouse cursor ले जाकर mouse से right side button click करना है ! जहां पर आपको Add Cover Art from File दिखाई देगा, आपको उसके उपर click कर देना है !
- Add Cover Art from File पर click करते ही आपको आपके File Explorer में redirect कर देगा ! अब आप यहां उस फोटो को select करना होगा, जिसको आप song में लगाना चाहते है !
- अब इसके बाद आपको Close Button पर click कर देना है ! इस प्रकार से आप अपने किसी भी song में अपनी फोटो लगा सकते है !
QnA in Hindi
Mobile से song me photo kaise dale ?
Mobile से song में photo डालने के लिए आप Music Player App, Album Art Changer app का इस्तेमाल कर सकते है !
क्या song me photo dalne के लिए कोई charge देना होता है ?
जी बिलकुल नहीं, आप free में ही किसी भी song में अपन इ photo को add कर सकते है !
Computer से song me apna photo kaise add kare ?
Computer से VLC Player व् MP3 Tag Editor की मदद से बहुत ही आसानी से अपने किसी भी song में खुद की फोटो लगा सकते है !
क्या song me apna photo करने के लिए internet की जरुरत होती है ?
जी बिलकुल नही, song me apna photo add करने के लिए आपको कोई भी internet की जरुरत नही होती, इसको आप offline changes कर सकते हो !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को song me apna photo kaise add kare व् song me photo kaise dale अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !