How to

गले के छाले कैसे ठीक करे? – आजमायें ये कुछ घरेलू नुस्खे?

परिचय:-

Gale ke chale:- अक्सर कुछ लोग लगे की समस्या को लेकर परेशान होते है, गले मे छाले आने पर गले मे सूजन और दर्द का एहसास होने लगता है. ऐसे आपके पेट का सही न होना, पानी की कमी और इन्फेक्शन हो सकता है. गले मे छाले पडने पर कई बार खाना खाने मे भी समस्या होती है. जिसके लिए कई बार आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड सकता है. लेकिन आज के इस खास लेख मे हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जिनका इस्तेमाल करके आप गले के छालों को घर पर ही ठीक कर सकते है.

अब क्या है गले के छालों को ठीक करने के यह नुस्खे जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे. साथ ही आपको बता दे की इससे पहले हमने आपको आँखों के नीचे Dark Circle कैसे हटायें?  के बारे मे जानकारी दी थी. आप चाहे तो इसे भी देख सकते है. चलिए अब इस लेख को शुरू करते है.

गले के छाले कैसे ठीक करे?

गले के छाले कैसे ठीक करे
गले के छाले कैसे ठीक करे

यदि आपके भी गले मे छाले पड गए है जिसके बाद आप इंटरनेट पर गले के छाले कैसे ठीक करे या Gale ke chale kaise thik kare के बारे मे सर्च कर रहे है. तो आज के इस लेख मे हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे मे बताने वाले है. जिसकी मदद से आप अपने गले के छालों को ठीक कर सकते है.

गले मे छाले होने पर करे ये काम?

1-हल्दी गले के छालों को आसानी से ठीक करने में मदद करती है, छालों पर हल्दी का उपयोग करने के लिए एक गिलास पानी में 2 चम्मच हल्दी डालकर उबाल ले. फिर उस पानी को हल्का ठंडा करके गरारे करे. हल्दी एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती हैं.

2- शहद शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है, गले में छाले होने पर शहद को पानी में घोलकर गरारे करे या फिर चाहे, तो एक चम्मच शहद को खा सकते हैं. इससे आपके गले के छालों को बहुत ज्यादा राहत मिलती है.

3- गले मे किसी भी तरह की समस्या के लिए नमक का पानी बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है. नमक का पानी गले के दर्द, सूजन और इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है. नमक के पानी का गरारा करने के लिए एक गिलास पानी को हल्का गुनगुना करें, अब उस पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर गरारे करें. ऐसा करने से छालो को दूर करने में मदद मिलेगी. लेकिन ध्यान रखें अगर छाले ज्यादा है गए है, तो नमक के पानी से गरारे करने से बचें.

4- गले के छाले होने पर टमाटर को लेकर धीरे- धीरे चबाकर खाएं. ऐसा करने से छालों में आराम मिलेगा और पाचन तंत्र भी स्वस्थ होगा. टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन, केरोटीन और पोटैशियम छालों को ठीक करने में मदद करते है.

यदि आप इन घरेलू नुस्खों को घर पर आजमाते है तो आपको जरूर गले के छालों से राहत मिल जाएंगी. लेकिन यदि यह समय ज्यादा बढ चुकी है तो हम आपको किसी डॉक्टर से बात करने की सलाह देते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको गले के छालों को ठीक करने के कुछ घरेलू उपाये बताए है जिनकी मदद से आप गले के छालों को कुछ हद तक सही कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button