WhatsApp

Disappearing Messages Meaning in Hindi | गायब होने वाले संदेश क्या है?

Disappearing Messages Meaning in Hindi:- Disappearing Messages का हिन्दी मे मतलब होता है:- गायब होने वाला संदेश?, इसको अच्छे समझने के लिए आपको पोस्ट मे आगे बढ़ना होगा.

Introduction:-

Disappearing Messages Meaning in Hindi:- यदि दोस्तों आप एक whatsapp यूजर्स है तो आपने अपने व्हाट्सप्प पर किसी की प्रोफाइल पर बनी घड़ी को जरूर से देखा होगा जिसे हम whatsapp पर Disappearing Messages या फिर गायब होने वाले संदेश के नाम से जानते है. लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है Disappearing Messages Meaning in Hindi यदि नहीं तो स्वागत है आपका आज की इस खास पोस्ट मे, जिसमे हम आपको Disappearing Messages Meaning in Hindi के बारे मे जानकारी देने जा रहे है.

आज की इस पोस्ट मे हमने आपको Disappearing Messages Meaning in Hindi, Disappearing Messages kya hai, Disappearing Messages kaise on/off किया जाता है, और किस काम के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. सभी कुछ आपको डिटेल्स मे बताने जा रहे है, जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे.

Disappearing Messages Meaning in Hindi
Disappearing Messages Meaning in Hindi

Disappearing Messages Meaning in Hindi

अब यदि दोस्तों आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है Disappearing Messages Meaning in Hindi या फिर आप Disappearing Messages का हिन्दी मे मतलब जानना चाहते है तो Disappearing Messages का हिन्दी मे मतलब होता है:- गायब होने वाला संदेश?, इसको अच्छे समझने के लिए आपको पोस्ट मे आगे बढ़ना होगा.

यह भी पढे:-

फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं?

WhatsApp पर Full HD Status कैसे लगाए? 

Disappearing Messages Kya Hai

सबसे पहले आपको बता दे की Disappearing Messages एक whatsapp का नया फीचर है जोकि आपकी प्राइवसी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आइए आपको एक उदाहरण के तौर पर समझाते है. देखिए कई बार whatsapp पर ऐसा होता था की आप अपने किसी दोस्त से chating करते थे. अब वह आपका दोस्त ऐसा है की आप उसकी चैट को तुरंत ही डिलीट करते है, या फिर गुप्त रूप से सहज कर रखते है.

मगर कई बार जल्द बाजी मे आपसे वह डिलीट करनी याद नहीं रही जिससे आपको कई ओर मुसीबतों का सामना करना पड़ा है, तो ऐसे मे आप इस Disappearing Messages की सेटिंग को ऑन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है. यदि आप अपने whatsapp पर Disappearing Messages की सेटिंग को ऑन करते है तो यह आपको 90 दिन, 7 दिन और 24 घंटे के तीन विकल्प देता है. आप इसे सभी कान्टैक्ट के लिए भी लगा सकते है और किसी एक के लिए भी, वह आप कैसे करेंगे वह आपको आगे बताया है.

Disappearing Messages kaise on kare

यदि आप यहाँ पर 90 दिन, 7 दिन या 24 घंटे मे से किसी एक पर टिक करते है तो उतने समय के बाद आपके द्वारा की गई चैट खुद ही डिलीट हो जाएगी. इसका इस्तेमाल खासकर लड़कियों के लिए लाभ दायक है जोकि चैट करते समय अपने आप को सैफ महसूस नहीं करती है. दूसरे के पास कोई प्रूफ न रहे है उसके लिए आप यहाँ पर 24 घंटे का टाइमर लगा सकते है, जैसे ही आपकी चैट को 24 घंटे हो जायेगे, वह चैट खुद ही डिलीट हो जाएगी. अब आप इसे ऑन कैसे करेंगे आइए जानते है.

1- सबसे पहले फोन मे whatsapp को ऑन करे.

2- उसके बाद दिए गए 3 डॉट पर क्लिक कर सेटिंग मे जाए.

Disappearing Messages
Disappearing Messages

4- इसके बाद आपको यहाँ पर Privacy की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

5- अब यहाँ आपको Disappearing Messages का एक फ़ोल्डर मिलता है.

6- यही आपको Default messages timer का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

Disappearing Messages
Disappearing Messages

7- इसके बाद आप यहाँ 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन चुन सकते है.

Note:- ध्यान रहे यह सेटिंग आपके सभी whatsapp contact पर लागू होगी, किसी एक पर नहीं. यदि आप किसी एक ही contact पर इस सेटिंग को करना चाहते है तो उसे करने का तरीका अलग है, आइए आपको बताते है.

किसी एक कान्टैक्ट पर Disappearing Messages कैसे चालू करे.

अब यदि दोस्तों आप चाहते है की व्हाट्सप्प पर मोजूद सभी कान्टैक्ट पर Disappearing Messages की सेटिंग न चालू हो बल्कि किसी एक कान्टैक्ट पर लागू हो तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1- सबसे पहले फोन मे whatsapp को ओपन करे.

2- अब यहाँ पर उसकी चैट को ओपन करे जिस पर आप Disappearing Messages करना चाहते है.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर ऊपर उसके नाम पर क्लिक करना है.

Disappearing Messages
Disappearing Messages

4- अब आपको यहाँ थोड़ा नीचे आना है और Disappearing Messages की सेटिंग पर क्लिक करना है.

5- इसके बाद आपको यहाँ पर 24 घंटे, 7 दिन, 90 दिन देखने को मिलते है, किसी एक को चुने.

ऐसा करने के बाद आपके उस नंबर पर यह Disappearing Messages की सेटिंग चालू हो जाएगी.

Conclusion:- Disappearing Messages Meaning in Hindi

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको Disappearing Messages Meaning in Hindi , Disappearing Messages kya hai, Disappearing Messages kaise on/off kare , के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

FAQ:-

व्हाट्सएप में डिसअपीयरिंग मैसेज का मतलब क्या है?

WhatsApp मे Disappearing Messages का मतलब गायब होने वाला संदेश होता है, यह एक फीचर है जिसमे आपको 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन के 3 विकल्प मिलते है, यदि आप किसी की चैट पर इनमे से किसी एक को इनैबल करते है तो उतने समय के बाद आपके द्वारा की गई चैट खुद ही डिलीट हो जाती है.

व्हाट्सएप पर गायब होने वाले मैसेज कैसे देखें?

यदि आपके व्हाट्सप्प से मैसेज गायब हो गए है और आप उन्हे फिर से देखना जाते है तो उसके लिए व्हाट्सप्प की सेटिंग मे जाए, चैट सेटिंग मे जाए, यहाँ चैट बैकअप पर क्लिक करे, अपना गूगल अकाउंट चुने, इसके बाद Backup Now पर क्लिक करे.


क्या गायब होने वाले संदेश दोनों तरफ से गायब हो जाते हैं?

जी हाँ, यदि आप अपने व्हाट्सप्प पर गायब होने वाले संदेश की सेटिंग को ऑन करते है तो दोनों तरफ से की गई चैट खुद ही डिलीट हो जाती है जितना समय आपने वह पर चुना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button