WhatsApp

Same as last seen meaning in hindi

Same as last seen meaning in hindi:- इसका हिन्दी मे मतलब होता है "पिछली बार जैसा ही देखा गया है" इसके बारे मे समपूर्ण जानकारी आपको पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद ही मिल पाएगी.

Introduction:-

Same as last seen meaning in hindi:- यदि दोस्तों आप एक whatsapp यूजर है और आप अपने whatsapp की last seen की सेटिंग्स को लेकर बहुत ज्यादा परेशान है. जिसमे आपको Same as last seen meaning in hindi समझ नहीं आ रहा है. आखिर Same as last seen है क्या, तो स्वागत है आपका आज की इस खास पोस्ट मे जिसमे हम आपको Same as last seen meaning in hindi के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे, चलिए अब शुरू करते है.

Same as last seen kya hai

अब यदि दोस्तों बात करे Same as last seen kya hai या What is Same as last seen तो हम आपको बता दे की यह एक whatsapp का नया Privacy setting है जोकि आपके last seen को छुपाने मे आपकी मदद करता है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर वह यूजर्स करते है जो गुप्त तरीके से अपने दोस्तों के साथ chating करते है. मगर Same as last seen की सम्पूर्ण जानकारी के अभाव के कारण कुछ यूजर्स इस सेटिंग का इस्तेमाल करना नहीं जानते या फिर कहे तो Same as last seen meaning in hindi के बारे मे नहीं जानते. तो यदि आप भी उन्ही मे से एक है तो आइए अब आपको Same as last seen meaning in hindi के बारे मे बताते है.

Same as last seen meaning in hindi
Same as last seen meaning in hindi

यह भी जाने:-

Disappearing Messages Meaning in Hindi 

Same as last seen meaning in hindi

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की Same as last seen kya hai मगर कुछ whatsapp यूजर्स इस सेटिंग को अच्छे से समझ नहीं पाते है और इसका इस्तेमाल तो वह कर लेते है मगर दूसरों से कुछ छुपा नहीं पाते है. इस सेटिंग के सही इस्तेमाल के लिए आपको इसके मतलब को समझना होगा. यदि बात करे Same as last seen meaning in hindi की तो इसका मतलब है “पिछली बार जैसा ही देखा गया है” आइए इसके बारे मे और विस्तार से आपको बताते है.

Whatsapp पर Same as last seen सेटिंग कहा है.

अब यदि आपको व्हाट्सप्प पर Same as last seen की सेटिंग नहीं मिल रही है तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन मे whatsapp को ओपन कर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करे.

2- इसके बाद यहाँ सेटिंग के विकल्प को चुने.

Same as last seen
Same as last seen

3- इसके बाद आपको यहाँ पर एक Privacy सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

4- अब आपको यहाँ पर Last Seen and Online की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

5- अब यही पर ही आपको Same as last seen की सेटिंग देखने को मिल जाती है.

Same as last seen
Same as last seen

अब Same as last seen की सेटिंग को अच्छे से समझने के लिए आपको यहाँ पर दी गए Everyone, My Contacts, My Contacts except…, Nobody की सेटिंग्स को समझना होगा, आइए एक एक करके जानते है.

Everyone Meaning in hindi

सबसे पहले आपको बता दे की Last Seen and online की सेटिंग मे आने के बाद यहाँ पर दी गई सभी सेटिंग जोकि चार ऊपर और दो नीचे मोजूद है, ऊपर की चार मे से आप किसी एक को और नीचे दी गई दोनों सेटिंग मे से किसी एक को टिक कर सकते है. याने की आप यहाँ पर 2 टिक लगा सकते है.

यदि आप यहाँ पर पहला टिक याने की Who Can see my last seen, याने की आपका last seen कौन कौन देख सकता है मे दिए गए Everyone पर क्लिक करते है, तो आपका Last seen हर कोई देख सकता है, जिस किसी के भी पास आपका नंबर मोजूद है.

My Contacts Meaning in hindi

अब यदि यहाँ पर आप My Contacts को चुन लेते है तो आपका Last seen सिर्फ वह लोग देख सकते है जिनके नंबर आपने अपने फोन मे सेव कीये है और साथ ही सामने वाले के फोन मे भी आपका नंबर सेव होना चाहिए. ऐसे मे नीचे दी गई सेटिंग यदि Everyone पर होती है तो सभी Contacts आपका Online seen देख सकते है. याने की जब आप whatsapp पर online है तब. यदि आप वहाँ पर Same as last seen करते है तब भी आपको online ही दिखाएगा. इस सेटिंग से नीचे की सेटिंग का कोई खास महत्व नहीं है.

My Contacts except… Meaning in hindi

यदि आप यहाँ पर My Contacts except.. की सेटिंग पर टिक करते है तो आपके सामने आपके फोन मे सेव कीये गए नंबर की लिस्ट ओपन हो जाती है. साथ ही आपको यहाँ पर contacts को टिक करने का भी विकल्प मिलता है. यदि आपके फोन मे 100 नंबर सेव है और आपने My Contacts except पर आकर किन्ही 5 नंबर पर टिक करके सेव कर दिया है. उसके बाद 100 मे से सिर्फ 95 लोग ही आपका last seen देख सकते है. बाकी जो आपने 5 टिक कीये है वह आपका last seen नहीं देख सकेंगे.

साथ ही यदि आप इसके साथ ही नीचे की सेटिंग मे से Same as last seen टिक करते है तो उन 5 बंदों को आपका online seen भी नहीं दिखेगा, याने की उन्हे तब भी पता नहीं चलेगा,जब आप व्हाट्सप्प पर अनलाइन रहेंगे.

Nobody Meaning in Hindi

अब यदि आप यहाँ पर Nobody चुन लेते है तो इसके बाद आपका Last कोई भी नहीं देख सकता है, साथ ही आप भी किसी का last seen नहीं देख सकते है. इसके साथ ही यदि आप नीचे दी गए सेटिंग मे से Everyone पर टिक करते है तो जब आप online होंगे तो सभी आपका online स्टैटस देख सकते है. याने की उन्हे पता चल जाएगा की आप online है. मगर यदि आप यहाँ पर Same as last seen करते है तो किसी को भी पता नहीं चलेगा की आप online है या नहीं.

गुप्त रूप से बात करने के लिए Same as last seen को किसके साथ अप्लाइ करे.

यदि आप चाहते है की मे किसी भी टाइम व्हाट्सप्प पर online chat करू मगर कुछ लोगों को मेरा कुछ भी पता न चले, याने की जो आप पर नजर रखते है उन्हे कुछ भी पता न चले तो वहाँ पर आप Same as last seen का इस्तेमाल My Contacts except पर कर सकते है. इसमे आप जिस भी नंबर पर टिक करेंगे उसको आपका कुछ भी शो नहीं होगा.

Conclusion:- Same as last seen meaning in hindi

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको Same as last seen meaning in hindi के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button