How to Upload video to Google Drive from computer ?
यदि आपको अपने Computer या laptop से कोई Video Google Drive मे अपलोड करनी है तो उसके लिए आपको पहले अपने Laptop या Computer मे Google Drive पर अकाउंट बनाना होगा. जिसके लिए आपका एक Email id और Password चाहिए होगा.
Topic List
परिचय:-
Upload video to Google Drive:- Google अपने यूजर्स को बहुत सारी Services देता है. जिसमे से Google Drive भी Google की बेहद खास Services मे से एक है. मगर कुछ यूजर्स Google Drive का इस्तेमाल अपने Laptop या फिर Computer पर करते है. जिसमे उनको गूगल ड्राइव मे कोई Video या Photo Upload करने मे प्रॉब्लेम आती है. अब वैसे तो कुछ Data आपक गूगल ड्राइव मे account बनाने के बाद Auto Save होने लगता है. लेकिन यदि आप बाद मे कुछ अपनी तरफ से मैनुअल ही Upload करना चाहते है तो वह आप कैसे करेंगे. यही हम आपको आज के इस लेख मे बताने वाले है.
आज के इस लेख मे हम आपको How to Upload video to Google Drive from computer या Computer se Google Drive me video upload kaise kare के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे, चलिए अब शुरू करते है.
How to See Private Account Photos on Instagram
Computer se Google Drive me video upload kaise kare
अब यदि आपको भी जानना है की ‘Computer se Google Drive me video upload kaise kare’ तो अब आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले हम आपको बता दे की यदि आपको अपने Computer या laptop से कोई Video Google Drive मे अपलोड करनी है तो उसके लिए आपको पहले अपने Laptop या Computer मे Google Drive पर अकाउंट बनाना होगा. जिसके लिए आपका एक Email id और Password चाहिए होगा.
आपको अपने वह Email को Password डालकर Login कर लेना है उसके बाद आपको Chrome Browser मे Google Drive लिख कर सर्च करना होगा. आपके सामने पहला ही लिंक आएगा क्लिक करे. Click Here
इसके बाद आपको यहाँ पर दिए गए Go to drive के बटन पर क्लिक कर देना है और अपना एक account बना लेना है. इसके बाद आप यहाँ पर कोई भी videos या photos या किसी भी तरह की file को upload कर सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
How to Upload video to Google Drive from computer
1- सबसे पहले अपने Laptop मे Chrome Browser को ओपन करे.
2- इसके बाद यहाँ पर Google drive लिख कर सर्च करे, आपके सामने पहला लिंक आएगा, क्लिक करे.
3- अब आपको यहाँ पर दिए गए Go to Drive के बटन पर क्लिक कर देना है.
4- इसके बाद आपको यहाँ पर अपने Email से login करना होगा.
5- Login करने के बाद आपका Google Drive ओपन हो जाएगा.
6- यहाँ पर आपको एक Plus का बटन मिलता है, क्लिक करे.
7- अब यहाँ से आप File upload के दिए गए बटन पर क्लिक करे.
8- अब आप अपने Laptop या Computer से वह फाइल चुने जिसे आप Upload करना चाहते है.
9- इसके बाद वह Video, Photo या File आपकी Google Drive मे Upload हो जाएगी.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने Laptop या Computer से Google Drive मे File upload कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस खास लेख मे हमने आपको Computer से Google Drive मे विडिओ कैसे करे के बारे मे जानकारी दी है. वैसे तो यह करना बेहद आसान है, मगर google मे आए update की वजह से option इधर से उधर हो जाते है जिससे यूजर्स को परेशानी होती है. यदि आप इन स्टेप्स को फॉलो करते है तो आप बड़ी ही आसानी से ऐसा कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे फॉलो करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment