How to

आँखों के नीचे Dark Circle कैसे हटायें? – आजमाएं ये कुछ घरेलू नुस्खे?

हम आपको इस लेख मे कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है. जिनका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर आप अपने चेहरे से काले घेरों ( Dark Circles ) से राहत पा सकते है. आइए चलिए अब बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

परिचय:-

Lifestyle:- संसार मे जिस किसी के लिए भी प्रकर्ति ने जो रंग जिस इंसान के लिए चुना है उससे बेहतर इस संसार मे कुछ हो नहीं सकता है. आज के समय मे सभी अपने face को चमकाने के लिए तरह तरह की creams और face products का इस्तेमाल करते है. लेकिन फिर भी कई बार उनकी आखों के नीचे काले घरे ( Dark Circle ) आ जाते है. जिसके लिए वह बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है. तरह-तरह के Doctors की दिखाते है. अच्छे से अच्छा Face Wash और न जाने कितने ही तरह की Treatment करते और करवाते है.

लेकिन यदि दोस्तों आपके चेहरे को भी फिलहाल काले घरों ने घेर लिया है तो आज हम आपको इस लेख मे कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है. जिनका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर आप अपने चेहरे से काले घेरों ( Dark Circles ) से राहत पा सकते है. आइए चलिए अब बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

आँखों के नीचे Dark Circle क्यूँ होते है?

आपको बता दे की ज्यादा तर Face पर हुई कोई भी समस्या आपके रोजाना खानपीन पर निर्भर करती है. कई बार ज्यादा देर तक फोन देखे जाने पर भी आँखों के नीचे काले घेरों की समस्या सामने आती है. कुछ महिलाये ऐसी होती है जोकी माँ बनने के बाद इस समस्या का सामना करती है. यह आपके खून मे किसी कमी के कारण भी हो सकती है. अब कारण चाहे कुछ भी हो यदि आप किसी डॉक्टर की सलाह लेने से पहले इन कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते है तो हो सकता है की आपकी यह समस्या ठीक हो जाए, आइए जानते है.

आँखों के नीचे Dark Circle कैसे हटायें
आँखों के नीचे Dark Circle कैसे हटायें

भटूरे का आटा कैसे बनाये?

1:- एलोवेरा जेल

आपको बता दे की एलोवेरा जेल बालों के साथ-साथ Skin के लिए भी बेहद फायदेमंद है. आप एलोवेरा जेल को आंखों के नीचे लगाएं और 15 मिनट तक लगा कर छोड़ दें. इसके बाद पानी से धो लें. ऐसा रोजाना करने से आँखों के नीचे काले घेरे ( Dark Circle ) कम हो जाएंगे.

2:- टमाटर और नींबू का रस

आपको बता दे की आप टमाटर और नींबू का रस के इस्तेमाल से भी काले घेरे हटा सकते हैं. एक चम्मच टमाटर के रस में 4-5 बूंद नींबू की रस मिक्स करें और कॉटन की मदद से आंखों के नीचे लगाएं. इसे ऐसे ही करीब 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे कुछ ही दिनों बाद आपको Dark Circles कम दिखने लगेंगे.

3:- बादाम का तेल

बता दे की बादाम का तेल काले घेरे हाटाने में बहुत ज्यादा मदद करता है. इसके लिए आप रात के समय 2-3 बूंद बादाम तेल की हाथ में लें और आंखों के नीचे हल्के हाथों से मालिश करें. इस प्रक्रिया को आप रोजाना करें, कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा. इसे हमने खुद आजमाया है यह सही मे काम करता है.

कीवी का पैड कैसे लगायें? | Kiwi ka ped kaise lagaye?

4:- पाइनएप्पल और हल्दी

यदि आप आँखों के नीचे काले घेरों की समस्या से परेशान है तो आप 2 चम्मच पाइनएप्पल के रस में 1 चुटकी हल्दी मिला लीजिए. इस मिश्रण को आंखों के नीचे लगाएं, करीब 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें. इससे भी आपके आँखों के नीचे हुए काले घेरे साफ हो सकते है.

Hichki kaise band kare – 2024 मे जाने कुछ आसान और घरेलू उपाय?

5:- खीरा

खीरे का इस्तेमाल आँखों के मीचे काले घेरे हटाने के लिए भी किया जा सकता है. इसके लिए आप खीरे का स्लाइस काट लें और आंखों पर रखें. ऐसा रोजाना करने से काले घेरे कम हो जाएंगे.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए, किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको आँखों के नीचे dark circle को कैसे हटायें के बारे मे जानकारी दी है. हमने आपको इस लेख मे कुछ 5 तरह के घरेलू नुस्खे बताए जिनका आप इस समस्या के लिए इस्तेमाल कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button