How toInstagram

How to Deactivate my Insta Account | Insta Account Deactivate kaise kare ?

हम आपको How to Deactivate my insta account या Insta account deactivate kaise kare के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. इसके लिए हम आपको सबसे पहले बता दे की Instagram Delete Account और Instagram Deactivate Account मे बहुत अंतर होता है. जिसके बारे मे भी हम आपको इस लेख मे आगे जानकारी देंगे.

परिचय:-

Deactivate my Insta Account:-क्या दोस्तों आप भी अपने instagram account को deactivate करना चाहते है. तो आज के इस खास लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. जिसमे हम आपको How to Deactivate my insta account या Insta account deactivate kaise kare के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. इसके लिए हम आपको सबसे पहले बता दे की Instagram Delete Account और Instagram Deactivate Account मे बहुत अंतर होता है. जिसके बारे मे भी हम आपको इस लेख मे आगे जानकारी देंगे.

सबसे पहले आपको बता दे की इससे पहले हमने आपको बताया था की ‘WhatsApp par ladki se kaise baat kare‘ और ‘Block WhatsApp Number ka Online and Last Seen kaise dekhe‘ के बारे मे जानकारी दी थी. आप इन्हे भी एक बार देख सकते है. चलिए अब अपने टॉपिक को और बढ़ते है.

Instagram Deactivate Account क्या है ?

यदि दोस्तों आपको नहीं पता है की instagram deactivate account क्या है तो हम आपको बता दे की जब आप चाहते है की मेरा अकाउंट किसी को भी सर्च करने पर दिखाई मत दे, और साथ ही आप यह भी चाहते है की वह मे डिलीट भी नहीं करू. क्यूंकी आप उसे फिर कभी बाद मे यूज करना चाहते है. तो ऐसी स्थिति मे आपको instagram deactivate करना होता है. याने की यदि आप अपने instagram account को deactivate करते है तब वह किसी को भी दिखाई नहीं देगा, साथ ही आप कभी भी फ्यूचर मे अपना आइडी पासवर्ड डालकर उसे फिर से activate कर सकते है.

Instagram Delete account क्या है ?

यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर देते है तब आप उस अकाउंट को फिर से कभी भी इस्तेमाल नहीं कर सकते है. साथ ही आप उस यूजरनेम से भी दुबारा अपना अकाउंट नहीं बना सकते है. इंस्टा अकाउंट डिलीट करने के बाद आप उस अकाउंट को पूरी तरह खो देते है, जबकि Deactivate करने पर आप उसे फिर से इस्तेमाल कर सकते है, इन दोनों मे बस एक यही अंतर होता है. आइए अब आपको बताते है की instagram account deactivate कैसे करे.

How to Deactivate my Insta Account
How to Deactivate my Insta Account

How to Deactivate my Insta Account

अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है की “How to Deactivate my Insta Account” या “insta account deactivate kaise kare” तो ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1- सबसे पहले फोन मे instagram app को ओपन करके अपनी प्रोफाइल पर जाए.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर ऊपर राइट साइड 3 लाइन मिलती है, क्लिक करे और Settings and Privacy पर क्लिक करे.

3- अब आपको यहाँ पर Accounts Centre का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

4- अब आपको यहाँ पर एक Personal details का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

5- अब आपको यहाँ पर Account ownership and control का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

6- अब यहाँ पर दिए गाय Deactivation or deletion पर क्लिक करे.

7- इसके बाद अब यहाँ से अपना account चुने जिसे आप deactivate करना चाहते है.

8- अब यहाँ पर आपको Deactivate account पर टिक कर देना है, और Continue पर क्लिक करे.

9- अब आपको यहाँ पर कोई भी एक Reason देना होगा.

10- अब यहाँ पर अपना पासवर्ड दर्ज करे, और Continue पर क्लिक करे.

इसके बाद आपका यह insta account deactivate हो जाएगा, आप जब भी चाहे इसे activate भी कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने insta account को deactivate कर सकते है. साथ ही आपको इस बारे मे भी जानकारी दी है की Delete और Deactivate insta account मे क्या अंतर होता है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button