How to

How to Disable Debug Mode in Android Phone?

यदि आपके फोन मे भी यदि Debug Mode को लेकर किसी भी तरह की समस्या आ गई है तो आपने इसे बंद करने के लिए अपने फोन मे Developer Options को ऑन करना होगा. जभी आप अपने फोन मे Debug Mode को Disable कर सकते है.

परिचय:-

Disable Debug Mode:- यदि आपके पास भी एक Android Device है और उसमे अचानक ही आप कोई App को ओपन करते समय एक Pop-Up मैसेज के फैस करते है की Please disable Debugging Mode & try again. कुछ ऐसी Apps होती है जो Debug Mode ऑन रहने पर अपने आप को इस्तेमाल करने की पर्मिशन नहीं देती है. इसलिए आपको अपने फोन मे Debug Mode को Disable करना होता है. अब कैसे और कहा से करेंगे आप यह काम यही आज हम आपको इस लेख मे बताने वाले है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.

How to Disable Debug Mode in Android Phone
How to Disable Debug Mode in Android Phone

Android phone me Debug Mode Disable kaise kare

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Android phone me Debug Mode Disable kaise kare’ या ‘How to Disable Debug Mode in Android Phone’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. आपको बता दे की यदि आपके फोन मे भी यदि Debug Mode को लेकर किसी भी तरह की समस्या आ गई है तो आपने इसे बंद करने के लिए अपने फोन मे Developer Options को ऑन करना होगा. जभी आप अपने फोन मे Debug Mode को Disable कर सकते है. वैसे तो सभी android यूजर्स Developer options कैसे ऑन किया जाता है के बारे मे पता होता है. लेकन यदि आपको नहीं पता है तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

Safe Mode Kya Hota Hai | Safe Mode Kaise Hataye

How to Disable Debug Mode in Android Phone

1- सबसे पहले अपने फोन मे Developer Option को ऑन करे जिसके लिए फोन की सेटिंग मे जाए.

2- यहाँ पर आपको सबसे नीचे या सबसे ऊपर About Phone की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Software Information या फिर Build Number के विकल्प को देखना होगा.

4- यदि आपको Software information का विकल्प मिल जाता है, तो उसके अंदर ही आपको Build Number भी देखने को मिलेगा.

5- जैसे ही आपको Build Number का विकल्प देखने को मिल जाता है, आपको उस पर 7 बार क्लिक कर देना है.

6- जैसे ही आप Build Number पर 7 बार क्लिक करते है तो आपके फोन मे Developer option ऑन हो जाता है.

7- इसके बाद आपने वापस आना है और System Settings या Additional Settings या फिर आपको मैंने सेटिंग मे ही Developer option देखने को मिल जाएगा.

8- फिलहाल इन तीनों जगह पर ही Developer option ऑन होने के बाद दिखाई देता है.

How to Enable Dark Mode in Snapchat? 

Disable Debug Mode

9- अब आपको Debug Mode Disable करने के लिए Developer option मे चले जाना है.

10- यहाँ पर आपको थोड़ा नीचे आने पर USB Debugging की सेटिंग मिलती है, इसे Off करे.

11- इसके बाद आपको थोड़ा नीचे आने पर Wireless Debugging की सेटिंग को भी off करे.

12- इसके बाद यहाँ पर आपको Verify bytecode of debuggable apps की सेटिंग को भी off करे.

13- अब अंत मे आपको Enable GPU debug layers की सेटिंग को भी off कर देना है.

आप सोच रहे होंगे की इतनी सारी settings करने के बाद यह debug mode off होगा, ऐसा नहीं है. आपके फोन मे Debug Mode कुछ इन्ही तरह से दिए रहते है. ज्यादा तर समस्या USB Debugging को off करने से ही खत्म हो जाती है. लेकिन यदि आपके case मे कुछ और समस्या है तो आप इन सभी settings को बंद करके अपनी समस्या का हल पा सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको android phone के debug mode को बंद करने के बारे मे बताया है. हमने बताया की आपके एंड्रॉयड फोन मे debug mode एक ही नहीं होता बल्कि अलग अलग तरह के debug mode होते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button