Computer

Laptop me Password Change Kaise Karte Hain | PC par Password kaise lagaye ?

Laptop me Password Change Kaise Karte Hain – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की computer me password kaise lagaye, ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग अपनी security को लेकर secure रहने लगे ! जिसके चलते सभी लोग अपने devices में भी password लगा कर रखते है जिससे की कोई अनजान व्यक्ति उसके devices में save कोई important file न access कर ले और वही दूसरी तरफ हमारे घर में कुछ ऐसे शरारती बच्चे होते है जो हमारे computer व् mobile को हमेशा छेड़ते रहते है जिसके चलते हमें हमेशा डर बना रहता है की कही कोई हमारे जरुरी काम की कोई files delete न कर दे ! जिस कारन सभी लोग अपने mobile और computer में password लगा कर रखते है !

Laptop me Password Change Kaise Karte Hain
Laptop me Password Change Kaise Karte Hain

ऐसे में कई बार हम नही चाहते की हमारे computer का password किसी को पता हो लेकिन कई बार हमारे computer का password हमारे नजदीकी या किसी करीबी को पता लग जाता है ! इसके अलावा कई बार हम अपने computer के password को भूल जाते है ! जिसके चलते हम अपने devices का password change करना चाहते है लेकिन हमें नही पता होता है की हम pc par password kaise lagaye तो आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की computer password kaise dala jata hai.

Laptop me Password Change Kaise Karte Hain ?

यदि आप laptop me password change करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की computer par password kaise change karte hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिसकी मदद से हम आपको आसानी से समझा सकेगे की computer का password kaise change kiya jata hai.

  • सबसे पहले आपको अपने computer में windows icon पर click करना है चाहे तो आप सीधे windows button click कर सकते है ! windows icon पर click करने के बाद आपको setting पर click करना है !
PC par Password kaise lagaye
PC par Password kaise lagaye
  • setting पर click करते ही आप computer की settings में आ जायेगे, जहाँ पर आपको Accounts वाले option पर click करना है !
computer password kaise dala jata hai
computer password kaise dala jata hai
  • Accounts पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको left side में कई option दिखाई देंगे लेकिन आपको Sign-in Option पर click करना है !
  • Sign-in Option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको एक password का option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click करना है, जहाँ पर आपको एक change का भी option देखने को मिलेगा !
password kaise change kiya jata hai
password kaise change kiya jata hai
  • change पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपसे आपका current password डालने को कहेगा, आपको अपना current password डाल लेना है और उसके बाद आपको next button पर click कर देना है !
Laptop me Password Change Kaise Karte Hain
Laptop me Password Change Kaise Karte Hain
  • next button पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen दिखाई देगी, जहाँ पर आपको अपना new password add करना होगा और उसके बाद आपको फिर उसके निचे box में confirm करने के लिए एक बाद repeat password add करना है !
  • password add करने के बाद आपको Password Hint के सामने आपको अपने password से related कुछ word type कर लेने है, जिससे की आप जब भी अपना password भूल जाओ तब ये आपको password hint की मदद से आपको password hint मिल सके ! password hint add करने के बाद आपको simple next button पर click कर देना है !
computer password kaise dala jata hai
computer password kaise dala jata hai
  • next button पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen दिखाई देगी, जहाँ पर आपको button में दिखाई दे रहे finish button पर click कर देना है  ! finish button पर click करते ही आपके computer का password change हो चूका है ! अब आप जब भी अपने computer को open करेगे तब आपको अभी जो अपने new password add किया था उसको ही डालना होगा !
laptop password kaise change kiya jata hai
laptop password kaise change kiya jata hai

Computer par Password kaise Change karte hain ?

यदि आप computer me password forgot करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की computer में lock kaise badalte hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की laptop me password forgot kaise करे !

  • यदि आप अपने computer screen का lock भूल गये हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले I Forgot my Password वाले Option पर Click करना होगा !
Computer par Password kaise Change karte hain
Computer par Password kaise Change karte hain
  • I Forgot my Password वाले Option पर Click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको आपकी mail दिखाई देगी और उसके ही निचे आपको एक Use your password insted का option दिखाई देगा ! आपको उसके उपर क्लिक करना है !
PC par Password kaise lagaye
PC par Password kaise lagaye
  • Use your password insted पर क्लिक करते ही आपके सामने एक new screen open होगी, जहाँ पर आपको Forgot Password वाले आप्शन पर click करना है !
microsoft account me password kaise dala jata hai
microsoft account me password kaise dala jata hai
  • इसके बाद आप सीधे microsoft account पर redirect हो जाओगे, जहाँ पर आपको password कैसे change करना है इसके लिए निचे Microsoft account में lock kaise badalte hain इसके points को follow करना होगा, क्युकी Microsoft Password और computer Screen Password Microsoft Account की मदद से लगाया गया है ! इसलिए password change भी Microsoft Account की मदद से ही होगा !

Read More: Instagram Password Change Kaise Kare ?

Read More: Bank of Baroda Ka Balance Kaise Check Karen ?

Microsoft account me lock kaise badalte hain ?

यदि आप microsoft account ka password change करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की microsoft account me password kaise dala jata hai तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step ध्यानपूर्वक follow कर सकते हो ! जिसकी मदद से हम आपको आसानी से समझा सकेगे की microsoft account password kaise lagaya jata hai.

  • सबसे पहले आपको अपने computer के browser में आ जाना है और उसके बाद आपको Simple Search bar में microsoft account लिखना है !
  • microsoft account लिखिते ही आपके सामने कई सारे results आ जायेगे लेकिन आपको microsoft की official website पर click करना है
  • microsoft की official website पर click करते ही आप microsoft की official website में आ जाओगे, जहाँ पर आपको simple right side में पासवर्ड बदले का आप्शन दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click करना है !
laptop me password kaise lagaye
laptop me password kaise lagaye
  • पासवर्ड बदले पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना Current Password add करना होगा ! यदि आपको अपना password नही पता है तो आपको simple Forgot Password पर क्लिक करना है !
microsoft account ka password change
microsoft account ka password change
  • Forgot Password पर क्लिक करते ही आपके सामने एक New Popup Screen Open होगी, जहाँ पर आपको Send Code पर Click करना है !
microsoft account me password kaise dala jata haimicrosoft account me password kaise dala jata hai
microsoft account me password kaise dala jata hai
  • Send Code पर Click करते ही आपके सामने के New Page Open होगा, जहाँ पर आपको आपके mail पर आया हुआ OTP ऐड करना है और उसके बाद आपको Next Button पर click कर देना है !
Microsoft account me lock kaise badalte hain
Microsoft account me lock kaise badalte hain
  • Next Button पर click करते ही आपके सामने एक New Page Open होगा, जहाँ पर आपको अपना New Password डालना है और उसके बाद एक बार फिर से ReEnter Password डालना है और उसके बाद Ok Button पर click कर देना है !
laptop me password kaise lagaye
laptop me password kaise lagaye
  • Ok Butonपर Click करते ही आपका password save हो चूका है ! इस प्रकार आप आसानी से अपने microsoft account का password save कर सकते है !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को laptop me password kaise lagaye व् Microsoft account me lock kaise badalte hain अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button